Entertainment

‘कंगना रनौत ने बेवजह आलिया भट्ट को किया टारगेट’, रणदीप हुड्डा ने कंगना रनौत के कमेंट पर एक बार फिर जताई नाराजगी (Alia Bhatt was unfairly targeted by Kangana Ranaut: Randeep Hooda once again defends Alia Bhatt)

रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) इन दिनों अपनी फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ (Swatantrya Veer Savarkar) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. फिल्म को दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म में रणदीप की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हुई है. स्वतंत्रता सेनानी विनायक दामोदर सावरकर की लाइफ पर बेस्ड इस का डायरेक्शन भी रणवीर ने खुद किया है. इस फिल्म को बनाने के लिए रणदीप को अपना घर तक बेचना पड़ गया था.  वहीं अब रणदीप ने कंगना (Kangana Ranaut) को लेकर एक ऐसा स्टेटमेंट दे दिया है जिसे लेकर भी वो सुर्खियों में आ गए हैं.

ये तो सभी जानते हैं कि कंगना रनौत आए दिन बॉलीवुड पर निशाना साधती रहती हैं. उनके रडार पर आलिया भट्ट (Alia Bhatt) भी कई बार आ चुकी हैं और कंगना ने आलिया को आम एक्ट्रेस’ से लेकर ‘रोमकॉम बिंबो’ तक कह डाला है. हालांकि आलिया ने इस पर कभी रिएक्ट नहीं किया, लेकिन रणदीप हुड्डा ने तब आलिया भट्ट को डिफेंड (Randeep Hooda defends Alia) किया था. अब एक नए इंटरव्यू में रणदीप ने बताया है कि उन्होंने ऐसा किया क्यों था.  

हाल ही में एक इंटरव्यू में रणदीप ने एक बार फिर आलिया का सपोर्ट किया और कहा, “जब ‘हाईवे’ (Highway) बन रही थी, मेरा आलिया के साथ एक स्पिरिचुअल बॉन्ड बन गया था. मुझे नहीं पता उन्हें भी ऐसा लगा या नहीं. ये उनकी मर्जी है. मेरी तरफ से हमेशा ऐसा ही था. मैंने उन्हें हमेशा नई चीजें करते हुए देखा है. इसीलिए मैं उनके साथ खड़ा रहा, क्योंकि उन्हें बिना वजह टारगेट किया गया.”

रणदीप ने कंगना का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधते हुए कहा, “अपने साथ काम करने वाले एक्टर्स और कलीग्स को उस चीज के लिए टारगेट करना, जो आपको नहीं मिला है, ये गलत है. जबकि मुझे लगता है कि इंडस्ट्री ने आपको बहुत कुछ दिया है. मुझे लगता है कि मुझे आलिया का सपोर्ट करना चाहिए था और मैंने किया.”

बता दें फिल्म ‘गली बॉय’ में जब आलिया की एक्टिंग की तारीफ हो रही थी तब कंगना रनौत ने आलिया की परफॉरमेंस को ‘साधारण’ बताया था और कहा था, “मुझे तो शर्मिंदगी होती है… ‘गली बॉय’ की परफॉरमेंस में ऐसा शोर करने लायक क्या है… वही सेम मुंहफट लड़की… वही बॉलीवुड की तेज-तर्रार लड़की. वुमन एम्पावरमेंट और अच्छी एक्टिंग का आईडिया. मुझे ये शर्मिंदगी नहीं चाहिए, प्लीज को स्टारकिड्स की परफॉरमेंस पर इतना प्यार नहीं लुटाना चाहिए. “

हालांकि तब आलिया ने इस पर कुछ भी रिएक्शन नहीं दिया था, लेकिन रणदीप हुड्डा ने उनके लिए स्टैंड लिया था और कंगना को गलत बताया था.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कहानी- पराजय (Short Story- Parajay)

तब वह अपने पति के भटके कदमों को‌ बांधने में सफल हुई थी. पर उसके…

July 10, 2025

बधाई हो: राजकुमार राव-पत्रलेखा ने दी पैरेंट्स बनने की ख़ुशख़बरी (Congratulations: Rajkumar Rao-Patralekha gave the good news of becoming parents)

राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…

July 9, 2025
© Merisaheli