Entertainment

अभिषेक बच्चन से तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय ने शेयर किया वीडियो, बोलीं- ‘ अपनी इज्जत से समझौता न करें’ (Amidst The News of Divorce From Abhishek Bachchan, Aishwarya Rai Shared a Video, Said- ‘Don’t Compromise With Your Respect’)

बीते काफी समय से बच्चन परिवार लगातार सुर्खियों में बना हुआ हैं, क्योंकि ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के तलाक को लेकर तमाम तरह की अफवाहों का बाजार गर्म है. तलाक की खबरों के बीच न तो ऐश्वर्या ने और न ही अभिषेक ने ऑफिशियली कुछ कहा है. बच्चन परिवार ने भी अब तक इस मामले में चुप्पी साधे रखी है. हाल ही में अपने एक बयान को लेकर अभिषेक बच्चन चर्चा में आ गए और अब ऐश्वर्या राय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कहती नजर आ रही हैं कि अपनी इज्जत से समझौता न करें.

जी हां, तलाक की खबरों के बीच ऐश्वर्या राय ने एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस वीडियो में एक्ट्रेस अपने लिए स्टैंड लेने की बात पर जोर देती नजर आ रही हैं. यह भी पढ़ें: ‘मैं जो व्यक्ति हूं उसे बदल नहीं सकता…’ ऐश्वर्या राय से तलाक की अफवाहों के बीच सुर्खियां बटोर रहा है अभिषेक बच्चन का यह बयान (‘I Cannot Change The Person I Am…’ This Statement of Abhishek Bachchan is in Headlines Amid Divorce Rumors For Aishwarya Rai)

दरअसल, ऐश्वर्या इस वीडियो में महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा और उत्पीड़न के बारे में बात कर रही हैं. इस वीडियो में एक्ट्रेस स्ट्रीट हैरेसमेंट के खिलाफ आवाज उठाने के लिए और उससे डील करने के लिए महिलाओं को प्रोत्साहित कर रही हैं. इस वीडियो की चर्चा इसलिए भी ज्यादा हो रही है, क्योंकि यह उस वक्त आया है, जब अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की अफवाहें जोरों पर हैं.

ऐश्वर्या कहती हैं कि सड़क पर होने वाले उत्पीड़न से कैसे निपटें? आंख से आंख मिलाने से न घबराएं. समस्या को सीधे आंखों में देखें, अपना सिर ऊंचा रखें, फेमिनिन और फेमिनिस्ट. मेरा शरीर, मेरी कीमत. कभी भी अपनी इज्जत से समझौता न करें. खुद पर शक करने के बजाय अपने लिए स्टैंड लें. अपनी ड्रेस या अपनी लिपस्टिक को दोष न दें. रोड़ पर होने वाला उत्पीड़न कभी भी आपकी गलती नहीं होती.

बता दें कि ऐश्वर्या ने हाल ही में बेटी आराध्या के बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की थीं. आराध्या के बर्थडे में न तो पापा अभिषेक बच्चन पहुंचे थे और न ही बच्चन फैमिली का कोई भी सदस्य नजर आया था. आराध्या के बर्थडे से बच्चन फैमिली के नदारद होने के बाद से तलाक की खबरों को और जोर मिल गया है.

हाल ही में अभिषेक ने एक इंटरव्यू में कहा था कि कहीं न कहीं एक व्यक्ति के तौर पर आप कौन हैं, इसे कभी नहीं बदलना चाहिए. आपको अपने मूल सिद्धांतों को नहीं बदलना चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं जो व्यक्ति हूं उसे बदल नहीं सकता.’ अभिषेक का यह बयान काफी सुर्खियां बटोर रहा है. यह भी पढ़ें: बेटे-बहू के तलाक की खबरों पर पहली बार अमिताभ ने तोड़ी चुप्पी, पोती आराध्या के लिए लिखी दिल की बात: वो हमारे दिल दिमाग में हैं (Big B finally breaks silence amidst Aishwarya- Abhishek’s divorce rumours, Writes special blog for Aaradhya: She will remain in our hearts and minds)

गौरतलब है कि लबें समय से ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के तलाक की खबरें लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. दोनों के तलाक की खबरें ज्यादा सुर्खियों में तब आईं, जब अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में ऐश्वर्या ने अपनी बेटी आराध्या के साथ एंट्री की थी, जबकि अभिषेक बच्चन अपनी फैमिली के साथ अलग से आए थे.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

8 स्किन प्रॉब्लम्स, 25+ होम रेमेडीज़ (8 Skin Problems, 25+ Home Remedies)

बदलती लाइफस्टाइल, बदलते मौसम और हार्मोन्स में बदलाव के चलते अगर आपकी स्किन भी मुंहासे,…

November 26, 2024

अभिनेत्री अनुषा दांडेकरने वाढदिवसाच्या शुभेच्छा देत भूषणवरील प्रेमाची दिली कबुली… (Anusha Dandekar Shared Romantic Video With Bhushan Pradhan On His Birthday)

अभिनेता भूषण प्रधानने नुकताच त्याचा ३८ वा वाढदिवस साजरा केला. यावेळी त्याची जवळची मैत्रिण अनुषा…

November 26, 2024

अभिनेता अक्षय आठरेचा सोशल मीडिया स्टार ते अभिनेता हा प्रवास आहे खास, युवकांसाठी तो ठरतोय आयडॉल (Actor Akshay Aathre journey from social media star to actor is special, he is becoming an idol for the youth)

पुस्तकी ज्ञान घेऊन नोकरी करणे म्हणजेच करिअर असते. याला अपवाद ठरतोय सिडकोत राहणारा मेकॅनिकल इंजिनिअरचे…

November 26, 2024

आलियाला माहीत नाही किशोर कुमार कोण? रणबीर कपूरने केला खुलासा (Shocking! When Alia Bhatt Ask Ranbir Who Is Kishore Kumar)

गोव्यातील ५५ व्या भारतीय आंतरराष्ट्रीय चित्रपट महोत्सवादरम्यान रणबीर कपूरने आलिया आणि राहा यांच्याशी संबंधित एक…

November 26, 2024
© Merisaheli