Entertainment

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन की इस हरकत की वजह से करण जौहर को हो गई है होली से नफरत, आज भी नहीं खेलते होली (Amitabh And Abhishek Bachchan is the reason Karan Johar never plays Holi, Filmmaker Still Hates This Festival)

आज होली (Holi celebration) पर पूरा देश रंग में सराबोर नजर आ रहा है. आम लोग ही नहीं, बल्कि एंटरटेनमेंट वर्ल्ड (Bollywood  Holi) के तमाम लोग भी होली के रंग में रंग चुके हैं और जमकर होली खेल रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर फेस्टिवल को लेकर एक्साइटेड रहनेवाले और ग्रैंड लेवल पर सेलिब्रेट करनेवाले करण जौहर होली पर रंग नहीं खेलते और उनके रंग न खेलने की वजह है बच्चन फैमिली.

 हालांकि अब बॉलीवुड में उतने ग्रैंड लेवल पर होली सेलिब्रेट नहीं की जाती है. लेकिन एक वो दौर था जब राजकपूर (Raj Kapoor’s Holi) से लेकर अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के बंगलों पर ग्रैंड होली पार्टी हुआ करती थी. अमिताभ के बंगले जलसा और प्रतिक्षा रंगों और अबीर से रंग जाया करते थे. बच्चन फैमिली के इसी होली पार्टी में एक बार कुछ ऐसा हुआ कि करण जौहर (Karan Johar) को होली पर रंग खेलने से नफरत हो गई. ये किस्सा खुद करण जौहर ने एक बार सुनाया था और बताया था कि उनके होली से नफरत करने की वजह (Karan Johar dislikes holi festival) अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) हैं.

करण जौहर ने टीवी रियलिटी शो ‘इंडियाज नेक्स्ट सुपरस्टार्स’ में ये किस्सा सुनाया था. उन्होंने बताया कि जब वह 10 साल के थे तो के अमिताभ बच्चन के घर होली पार्टी में अपने पापा के साथ गए थे, जिसमें और भी कई सेलेब्स आए थे. उन्हें बचपन से ही होली का रंग लगवाना पसंद नहीं था. जब वो बच्चन फैमिली की होली पार्टी में पहुंचे तो वहां भी वो बताना चाह रहे थे कि  उन्हें रंग लगवाना पसंद नहीं है, लेकिन इससे पहले कि करण अपनी बात पूरी कर पाते, अभिषेक बच्चन ने उन्हें बुरी तरह रंग लगा दिया. इतना ही नहीं कलर लगाने के बाद अभिषेक ने उन्हें पूल में फेंक दिया. इससे करण जौहर बुरी तरह डर गए थे और बस उसी दिन से  उन्होंने होली से तौबा कर ली.

बता दें कि आरके स्टूडियोज के बाद इंडस्ट्री में अमिताभ बच्चन की होली बड़ी मशहूर थी, जहां पूरा बॉलीवुड इकट्ठा होता था और सब मिलकर होली खेलते थे. बताया जाता है जो भी उनके घर पर आता, बच्चन परिवार उन्हें रंगों के पानी वाले टब में डाल देते. खूब भांग-ठंडई पी जाती और नाच-गाना, हुडदंग भी होता था. हालांकि बच्चन परिवार की होली भी अब फैमिली तक ही सिमट कर रह गई है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

मराठीतील विक्रमी चित्रपट ‘माहेरची साडी’चे निर्माते विजय कोंडके यांचा ३४ वर्षानंतर नवा चित्रपट ‘लेक असावी तर अशी’ (‘Lek Asavi Tar Ashi’ Is New Film Of Producer- Director Vijay Kondke : His Comeback After 34 Years Of Blockbuster Film ‘Maherchi Sadi’)

मोठमोठ्या कलाकारांना एकत्र घेऊन चांगल्या दर्जाचा सिनेमा बनवणं हे निर्माता दिग्दर्शकांसाठी मोठं आव्हान असतं. काही…

April 18, 2024

‘मन धागा धागा जोडते नवा’ मालिकेत स्मिता तांबेची वकिलाच्या भूमिकेत एन्ट्री (Actress Smita Tambe Enters As A Lawyer In “Man Dhaga Dhaga Jodte Nava” Serial)

स्टार प्रवाहवरील ‘मन धागा धागा जोडते नवा’ मालिकेत सार्थक-आनंदीचं नातं अतिशय नाजूक वळणावर आहे. काही…

April 18, 2024

वळवाचा पाऊस (Short Story: Valvacha Pause)

निशा नंदन वर्तक हा अचानक आलेला वळवाचा पाऊस !! अवंतिकेचा उदासपणा कुठच्या कुठे पळून गेला..…

April 18, 2024
© Merisaheli