गोविन्दा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह जल्द ही दुल्हन बनने जा रही हैं. 25 अप्रैल को वो बिज़नेसमैन दीपक चौहान से शादी करेंगी एक्ट्रेस. शादी से पहले वो भगवान का आशीर्वाद लेने काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचीं. आरती अपनी शादी का कार्ड लेकर मंदिर में गई थीं और उनका लुक भी काफ़ी प्यारा था.
आरती की मंदिर की तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है. तस्वीर में उनके हाथ में शादी का कार्ड देखा जा सकता है. आरती ने रंग का जोड़ा पहना हुआ है. उनके सिर पर लाल पल्लू है. हाथों में लाल चूड़ियां हैं. रेड साड़ी में वो काफ़ी प्यारी लग रही हैं.
आरती इस तस्वीर में अकेली ही नज़र आ रही हैं, शादी से पहले वो ईश्वर का आशीर्वाद लेना चाहती थीं और शादी का कार्ड भी उन्हें अर्पित करना चाहती थीं.
बता दें आरती के घर पर शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. आरती ने सोशल मीडिया पर दो दिन पहले एक पिक्चर भी शेयर की है, जिसमें उनका घर लाइट्स से सजा हुआ है और कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है- 10 दिन बाक़ी हैं…
आरती और दीपक मेट्रोमोनियल साईट के ज़रिए मिले थे और ये पूरी तरह से अरेंज मैरिज है. बताया जा रहा है कि आरती के ब्राइडल शावर की ज़िम्मेदारी उनकी भाभी कश्मीरा शाह ने ली है और ये काफ़ी शानदार होने वाला है.
रणबीर कपूरसाठी आजचा दिवस खास आहे. आज म्हणजेच 28 सप्टेंबर रोजी तो त्याचा 42 वा…
स्मशानात जन्म झाल्यामुळे सतत भूत दिसणाऱ्या तरूण आणि मुक्ती मिळण्याच्या प्रतीक्षेत असलेलं भूत यांच्यातील धमाल…
बॉलिवूडची दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हाने धर्माची भिंत तोडून झहीर इक्बालसोबत लग्न केले. आंतरधर्मीय विवाह केल्यामुळे…
पती अभिषेक बच्चनसोबत घटस्फोटाच्या बातम्यांदरम्यान ऐश्वर्या राय बच्चन अनेकदा तिची मुलगी आराध्या बच्चनसोबत दिसते. पुन्हा…
सौतेली मां का रिश्ता सदियों से बदनाम रहा है, मैं सोचती थी कि तुम पर…
टीवी की मोस्ट पॉपुलर नागिन मौनी रॉय (Mouni Roy) का आज यानी 28 सितंबर को…