Entertainment

शादी से पहले काशी विश्वनाथ पहुंची आरती सिंह, हाथों में शादी का कार्ड, सिर पर पल्लू, लाल चूड़ियां और लाल जोड़े में मंदिर के भीतर भोलेनाथ का आशीर्वाद लेती दिखीं एक्ट्रेस… (Arti Singh Seeks Blessings At Kashi Vishwanath Temple Before Marriage)

गोविन्दा की भांजी और कृष्णा अभिषेक की बहन आरती सिंह जल्द ही दुल्हन बनने जा रही हैं. 25 अप्रैल को वो बिज़नेसमैन दीपक चौहान से शादी करेंगी एक्ट्रेस. शादी से पहले वो भगवान का आशीर्वाद लेने काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचीं. आरती अपनी शादी का कार्ड लेकर मंदिर में गई थीं और उनका लुक भी काफ़ी प्यारा था.

आरती की मंदिर की तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है. तस्वीर में उनके हाथ में शादी का कार्ड देखा जा सकता है. आरती ने रंग का जोड़ा पहना हुआ है. उनके सिर पर लाल पल्लू है. हाथों में लाल चूड़ियां हैं. रेड साड़ी में वो काफ़ी प्यारी लग रही हैं.

आरती इस तस्वीर में अकेली ही नज़र आ रही हैं, शादी से पहले वो ईश्वर का आशीर्वाद लेना चाहती थीं और शादी का कार्ड भी उन्हें अर्पित करना चाहती थीं.

बता दें आरती के घर पर शादी की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. आरती ने सोशल मीडिया पर दो दिन पहले एक पिक्चर भी शेयर की है, जिसमें उनका घर लाइट्स से सजा हुआ है और कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है- 10 दिन बाक़ी हैं…

आरती और दीपक मेट्रोमोनियल साईट के ज़रिए मिले थे और ये पूरी तरह से अरेंज मैरिज है. बताया जा रहा है कि आरती के ब्राइडल शावर की ज़िम्मेदारी उनकी भाभी कश्मीरा शाह ने ली है और ये काफ़ी शानदार होने वाला है.

Geeta Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli