Entertainment

श्रीदेवी के लिए बोनी कपूर और अमिताभ बच्चन ने लिखा यह भावुक संदेश !( Amitabh bachchan and boney kapoor’s emotional message for sridevi)

रुप की रानी और हज़ारों-लाखों प्रशंसकों की चांदनी अभिनेत्री श्रीदेवी बुधवार की शाम पंचतत्व में विलीन हो गईं. विले पार्ले के सेवा समाज श्मशान गृह में अंतिम संस्कार कर उन्हें अंतिम विदाई दी गई. पति बोनी कपूर ने श्रीदेवी के शव को मुखाग्नि दी और उन्हें अंतिम विदाई देने के बाद श्रीदेवी के ट्विटर अकाउंट पर एक भावुक संदेश लिखा है जिसे पढ़कर किसी भी आंखे नम हो जाएंगी. इसके अलावा श्रीदेवी के यूं अचानक चले जाने से अमिताभ बच्चन को भी गहरा धक्का लगा है.

बोनी कपूर ने किया श्रीदेवी के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट-

इसमें कोई दो राय नहीं बोनी कपूर अपनी पत्नी श्रीदेवी से बेइंतहा प्यार करते थे और उनके चले जाने के बाद वे टूट से गए हैं. अपनी पत्नी को मुखाग्नि देने के बाद बोनी कपूर ने श्रीदेवी के ट्विटर अकाउंट से एक आखिरी ट्वीट किया है. उनके इस ट्विट को पढ़कर किसी की भी आंखे नम हो जाएंगी. बता दें कि बोनी कपूर और श्रीदेवी ने साल 1997 में शादी की थी और इसके बाद से सुख-दुख की घड़ी मे हमेशा इन दोनों ने एक-दूसरे का साथ दिया.  

 

श्रीदेवी को अमिताभ की भावुक विदाई- 

अमिताभ बच्चन ने श्रीदेवी के साथ कई फिल्मों में काम किया है और उनके अचानक इस दुनिया से चले जाने से अमिताभ बेहद दुखी हैं. जावेद अख्तर ने अमिताभ को कैफी आज़मी का एक शेर सुनाया था जिसे अमिताभ ने श्रीदेवी को समर्पित करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि, ‘रहने को सहा देहर में आता नहीं कोई, तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई’- कैफ़ी आज़मी. 

इसे महज़ एक इत्तेफाक कहें या फिर कुछ और, क्योंकि श्रीदेवी की मौत की खबर आने से कुछ समय पहले ही बिग बी को अजीब सी घबराहट महसूस होने लगी थी. उन्होनें एक ट्वीट करके लिखा था कि ‘न जाने क्यों, एक अजीब सी घबराहट हो रही है’. बता दें कि अमिताभ के इस ट्वीट के कुछ देर बाद ही श्रीदेवी की मौत की खबर आ गई थी.

 

यह भी पढ़ें: अलविदा चांदनी, दुल्हन की तरह सजकर पंचतत्व में विलीन हुईं श्रीदेवी ! 

[amazon_link asins=’B00PBVJ1FS,B01MQWBQ13,B00SYEKOOQ,B078JQZC1P’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’242e17fa-1d11-11e8-a98b-3b1f221ef633′]

 

Geeta Sharma

Recent Posts

Calorie Control

Despite all the sweets that come your way this festive season, there are ways to…

February 16, 2025

जॉइंट अकाउंट खोलने के फ़ायदे और नुक़सान (Pros And Cons Of Joint Savings Account)

जॉइंट अकाउंट (संयुक्त खाता) वो खाता होता है, जिसे दो या दो से अधिक लोग…

February 15, 2025

सुकेश चंद्रने जॅकलिनला व्हॅलेंटाइन डे निमित्त दिलं प्रायव्हेट जेट (Sukesh Chandrashekhar gifts customised private jet to Jacqueline Fernandez on Valentines’s Day)

२०० कोटींच्या मनी लाँड्रिंग प्रकरणात गेल्या अनेक महिन्यांपासून तुरुंगात असलेला सुकेश चंद्रशेखर अनेकदा तुरुंगातून जॅकलीन…

February 15, 2025

व्हॅलेंटाईन डे ला ठग सुकेशने जॅकलिन फर्नांडिसला भेट म्हणून दिले एक खाजगी जेट (Sukesh Chandrashekhar Gifts Jacqueline Fernandez A Customised Private Jet On Valentine’s Day)

२०० कोटी रुपयांच्या मनी लाँड्रिंग प्रकरणात शिक्षा भोगत असलेल्या ठग सुकेश चंद्रशेखरने अभिनेत्री जॅकलीन फर्नांडिसला…

February 15, 2025
© Merisaheli