Entertainment

श्रीदेवी के लिए बोनी कपूर और अमिताभ बच्चन ने लिखा यह भावुक संदेश !( Amitabh bachchan and boney kapoor’s emotional message for sridevi)

रुप की रानी और हज़ारों-लाखों प्रशंसकों की चांदनी अभिनेत्री श्रीदेवी बुधवार की शाम पंचतत्व में विलीन हो गईं. विले पार्ले के सेवा समाज श्मशान गृह में अंतिम संस्कार कर उन्हें अंतिम विदाई दी गई. पति बोनी कपूर ने श्रीदेवी के शव को मुखाग्नि दी और उन्हें अंतिम विदाई देने के बाद श्रीदेवी के ट्विटर अकाउंट पर एक भावुक संदेश लिखा है जिसे पढ़कर किसी भी आंखे नम हो जाएंगी. इसके अलावा श्रीदेवी के यूं अचानक चले जाने से अमिताभ बच्चन को भी गहरा धक्का लगा है.

बोनी कपूर ने किया श्रीदेवी के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट-

इसमें कोई दो राय नहीं बोनी कपूर अपनी पत्नी श्रीदेवी से बेइंतहा प्यार करते थे और उनके चले जाने के बाद वे टूट से गए हैं. अपनी पत्नी को मुखाग्नि देने के बाद बोनी कपूर ने श्रीदेवी के ट्विटर अकाउंट से एक आखिरी ट्वीट किया है. उनके इस ट्विट को पढ़कर किसी की भी आंखे नम हो जाएंगी. बता दें कि बोनी कपूर और श्रीदेवी ने साल 1997 में शादी की थी और इसके बाद से सुख-दुख की घड़ी मे हमेशा इन दोनों ने एक-दूसरे का साथ दिया.  

 

श्रीदेवी को अमिताभ की भावुक विदाई- 

अमिताभ बच्चन ने श्रीदेवी के साथ कई फिल्मों में काम किया है और उनके अचानक इस दुनिया से चले जाने से अमिताभ बेहद दुखी हैं. जावेद अख्तर ने अमिताभ को कैफी आज़मी का एक शेर सुनाया था जिसे अमिताभ ने श्रीदेवी को समर्पित करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि, ‘रहने को सहा देहर में आता नहीं कोई, तुम जैसे गए ऐसे भी जाता नहीं कोई’- कैफ़ी आज़मी. 

इसे महज़ एक इत्तेफाक कहें या फिर कुछ और, क्योंकि श्रीदेवी की मौत की खबर आने से कुछ समय पहले ही बिग बी को अजीब सी घबराहट महसूस होने लगी थी. उन्होनें एक ट्वीट करके लिखा था कि ‘न जाने क्यों, एक अजीब सी घबराहट हो रही है’. बता दें कि अमिताभ के इस ट्वीट के कुछ देर बाद ही श्रीदेवी की मौत की खबर आ गई थी.

 

यह भी पढ़ें: अलविदा चांदनी, दुल्हन की तरह सजकर पंचतत्व में विलीन हुईं श्रीदेवी ! 

[amazon_link asins=’B00PBVJ1FS,B01MQWBQ13,B00SYEKOOQ,B078JQZC1P’ template=’ProductCarousel’ store=’pbc02-21′ marketplace=’IN’ link_id=’242e17fa-1d11-11e8-a98b-3b1f221ef633′]

 

Geeta Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli