डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और स्क्रीन राइटर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने हिंदी सिनेमा को कई बेहतरीन फ़िल्में दी हैं, लेकिन ये भी सच है कि उनकी पर्सनालिटी बेहद कंट्रोवर्शियल (Mahesh Bhatt Dispute) है. उनका नाम विवादों से हमेशा ही जुड़ता रहा है. चाहु उनकी फ़िल्में हों, ज़िंदगी या रिश्ते, उनसे कई तरह के विवाद जुड़े हुए हैं.
महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) का नाम बॉलीवुड के उन डायरेक्टर प्रोड्यूसर में शुमार है, जो अपनी हर बात बेबाकी और बिंदासपने से रखने के लिए जाने जाते हैं, उनके इसी बेबाकीपन की वजह से उनकी हर बात को लेकर कंट्रोवर्सी हुई, वह हमेशा ही विवादों में फंसे. आज हम आपको महेश भट्ट के एक ऐसे ही स्टेटमेंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो उन्होंने बिग बी अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) को लेकर दिया था और जिसके बारे में आप भी पढ़ेंगे तो हैरान रह जाएंगे.
आज भले ही अमिताभ बच्चन और महेश भट्ट में अच्छे रिश्ते (Mahesh Bhatt-Amitabh Bachchan relationahip) हों, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था था जब दोनों के रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे. इसी दौरान बिग बी को लेकर मुंहफ़ट
महेश भट्ट से ऐसी कंट्रोवर्शियल बात कह दी थी कि लोग दंग रह गए थे.
रिपोर्ट्स के अनुसार महेश भट्ट ने एक मैगज़ीन से बातचीत करते हुए बिग बी के बारे में एक अजीब बात बोल दी थी. भट्ट साहब ने कहा था, “सफ़ेद चूड़ीदार कुर्ता ने वह (अमिताभ बच्चन) खुद को मसीहा समझते हैं, लेकिन हकीकत ये है कि उन्हें ऑब्सेस्ड औरतों का उनके आगे पीछे घूमना बेहद पसंद है. इससे उन्हें भगवान जैसा महसूस होता है.”
सूत्रों के अनुसार तब अमिताभ बच्चन और महेश भट्ट के बीच दूरियां आने कि वजह परवीन बॉबी (Parveen Bobby) थीं. दरअसल शादीशुदा होने के बावजूद भट्ट भट्ट परवीन बाबी के साथ एक्स्ट्रा-मेरिटल अफेयर में आ गए और दोनों लिव इन में साथ रहने लगे. इसी बीच परवीन की मेंटल हेल्थ खराब होने लगी. हालांकि परवीन के प्यार में गिरफ्त महेश भट्ट उनका इलाज कराने अमेरिका तक गए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. उसी दौरान परवीन ने अमिताभ बच्चन पर आरोप लगाया कि वे उन्हें जान से मार देना चाहते हैं. महेश भट्ट को ये बात अच्छी नहीं लगी और परवीन बॉबी की वजह से बिग बी से उनके रिश्ते बिगड़ गए. इसी दौरान उन्होंने बिग बी को लेकर ये स्टेटमेंट दिया था. हालांकि अब दोनों ने बीच रिश्ते अच्छे हो चुके हैं.
गौहर खान (Gauhar Khan) दूसरी बार मां (Gauhar Khan announces second pregnancy) बननेवाली हैं. वो…
हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…
अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…
- यूं तो मेरा स्वभाव है कि मैं किसी से बेवजह उलझती नहीं, लेकिन कोई…
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन (Kapil Sharma's Body Transformation) को…