Entertainment

अमिताभ बच्चन ने दिखाई अपने घर के मंदिर की झलकियां, तस्वीरों में भगवान की पूजा-अर्चना और शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए नज़र आए बिग बी, देखें तस्वीरें (Amitabh Bachchan Share Glimpse Of His House Temples Was Seen Offering Water To Shivling )

सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाले बिग बी अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ का जिक्र फ़ोटो-विडियो शेयर कर और ब्लॉग लिखकर करते रहते हैं. इस बार भी सुपर स्टार ने सोशल मीडिया पर अपने ब्लॉग पर अपने घर के मंदिर की बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.

बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने बीते रविवार को अपने ब्लॉग में अपने मुंबई स्थित बंगले जलसा में बने मंदिर की खुबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्टर भगवान की पूजा अर्चना करते हुए और शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

ब्लॉग में शेयर की गई मंदिर की तस्वीरों में बेहद खूबसूरत मूर्तियां दिखाई दे रही हैं. ये मूर्तियां भगवान राम, सीता माता और लक्ष्मण जी की हैं. इन मूर्तियों के पास ही एक शिव लिंग भी स्थापित किया गया है.

अक्सर बिग बी अपने फैंस और चाहने वालों का अभिवादन करने से पहले बंगले के बगीचे में बने मंदिर में शिवलिंग की पूजा करते हैं. इन तस्वीरों में भी शहंशाह संगमरमर के मंदिर में स्थापित किए गए शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए भी दिख रहे हैं.

इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि बिग बी के भर में बने इस मंदिर को कितनी खूबसूरती से सजाया गया है. मार्बल की खुबसूरत मूर्तियों पर ताजे फूलों के हार वहां पर लगी बड़ी बड़ी घंटियां और चारों तरफ हरे पेड़-पौधों की हरियाली मंदिर की शोभा बढ़ा रही हैं.

एक फोटो में बिग बी भगवान के सामने सिर झुकाए और उनका आशिर्वाद लेकर हाथ को सिर पर लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं. भगवान की भक्ति में लीन स्टार की ये तस्वीरें उनके फैंस को बहुत पसन्द आ रही हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli