सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव रहने वाले बिग बी अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ का जिक्र फ़ोटो-विडियो शेयर कर और ब्लॉग लिखकर करते रहते हैं. इस बार भी सुपर स्टार ने सोशल मीडिया पर अपने ब्लॉग पर अपने घर के मंदिर की बेहद खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन ने बीते रविवार को अपने ब्लॉग में अपने मुंबई स्थित बंगले जलसा में बने मंदिर की खुबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में एक्टर भगवान की पूजा अर्चना करते हुए और शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
ब्लॉग में शेयर की गई मंदिर की तस्वीरों में बेहद खूबसूरत मूर्तियां दिखाई दे रही हैं. ये मूर्तियां भगवान राम, सीता माता और लक्ष्मण जी की हैं. इन मूर्तियों के पास ही एक शिव लिंग भी स्थापित किया गया है.
अक्सर बिग बी अपने फैंस और चाहने वालों का अभिवादन करने से पहले बंगले के बगीचे में बने मंदिर में शिवलिंग की पूजा करते हैं. इन तस्वीरों में भी शहंशाह संगमरमर के मंदिर में स्थापित किए गए शिवलिंग पर जल चढ़ाते हुए भी दिख रहे हैं.
इन तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि बिग बी के भर में बने इस मंदिर को कितनी खूबसूरती से सजाया गया है. मार्बल की खुबसूरत मूर्तियों पर ताजे फूलों के हार वहां पर लगी बड़ी बड़ी घंटियां और चारों तरफ हरे पेड़-पौधों की हरियाली मंदिर की शोभा बढ़ा रही हैं.
एक फोटो में बिग बी भगवान के सामने सिर झुकाए और उनका आशिर्वाद लेकर हाथ को सिर पर लगाए हुए दिखाई दे रहे हैं. भगवान की भक्ति में लीन स्टार की ये तस्वीरें उनके फैंस को बहुत पसन्द आ रही हैं.
हल्की सी बूंदाबांदी शुरू हो गई. वह बूंदों की सरगम पर फिर गुनगुनाने लगी. उसका…
गणपति बप्पा का विसर्जन करने के बाद अब अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन…
मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) का नाम 90 के दशक की खूबसूरत एक्ट्रेसेस में शुमार है,…
मलायका अरोरावर दुःखाचा डोंगर कोसळला आहे. तिचे वडील अनिल अरोरा यांनी आज सकाळी त्यांच्या फ्लॅटच्या…
मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. उनके पापा अनिल अरोड़ा …
उस पेड़ पर कुछ पंछी उछल-कूद रहे थे. कभी वो इस डाली पर बैठते, तो…