शाहिद कपूर के बाद अब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Account) हैक (Hack) हो गया है. बिग बी के फॉलोवर्स…
शाहिद कपूर के बाद अब अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Account) हैक (Hack) हो गया है. बिग बी के फॉलोवर्स और फैंस उस वक़्त हैरान रह गए, जब अमिताभ बच्चन के ट्विटर अकाउंट से अचानक एक के एक बाद एक अजीबोगरीब ट्वीट्स (Tweets) आने लगे.
हैकर्स ने बिग बी का अकाउंट सोमवार की रात हैक कर लिया और उनके ट्विटर हैंडल की प्रोफाइल पिक बदलकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान की तस्वीर लगा दी. इसके साथ ही हैकर्स ने बायो भी बदल दिया और उसमें लव पाकिस्तान लिख दिया. अमिताभ बच्चन का ट्विटर अकाउंट हैक करने के बाद हैकर ने लिखा,” ये पूरी दूनिया के लिए एक ज़रूरी संदेश है. हम टर्किश फुटबॉलर के प्रति आइसलैंड रिपब्लिक के रवैया की निंदा करते हैं. हम प्यार से बात करते हैं, लेकिन हम बड़ी सी छड़ी रखते हैं. हैकर ने आगे लिखा- हम बता दें कि एक बड़ा साइबर अटैक होने वाला है. इसके बाद हैकर ने अपना लोगो शेयर किया है. हैकर ने अमिताभ बच्चन का बायो भी बदल दिया है. हैकर ने लिखा- एक्टर, खैर कुछ लोग अभी भी ऐसा कहते हैं. पाकिस्तान को प्यार.
पाकिस्तान समर्थित तुर्की के टर्किश साइबर आर्मी ‘अयिल्दिज़ टिम’ ने इसकी जिम्मेदारी ली है. उन्होंने अमिताभ के ट्विटर अकाउंट से तुर्की और पाकिस्तान से जुड़े संदेश पोस्ट किए गए. हालाकि बाद में अमिताभ का ट्विटर अकाउंट रिकवर कर लिया गया और हैकरों द्वारा किए गए सभी ट्वीट भी हटा दिए गए. आपको बता दें कि अमिताभ बच्चन ट्विटर पर खासे सक्रिय रहते हैं और उनके 3.74 करोड़ फॉलोवर्स हैं.
आपको याद दिला दें कि अमिताभ बच्चन से पहले उनके बेटे अभिषेक बच्चन का अकाउंट हैक किया गया था और हैकर ने उनके अकाउंट से सीरियन वार व वहां के रिफ्यूज़ी के बारे में ट्वीट किया था. ज़्यादातर हैकर तुर्की से होते हैं और वे युद्ध से बारे में अपने विचार लोगों तक पहुंचाने के लिए इंडियन सेलेब्रिटीज़ का टार्गेट करते हैं. हालांकि हैक होने के कुछ घंटे के अंदर ही उनका अकाउंट रिकवर लिया गया था. वैसे बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ का अकाउंट हैक होना कोई नहीं बात नहीं है. इसके पहले सुशांत सिंह राजपूत, शाहिद कपूर, अर्जुन कपूर जैसे सितारों का अकाउंट भी हैक किया जा चुका है.
ये भी पढ़ेंः इस एक्टर के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस करना चाहते हैं आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana Wants To Romance This Actor)
टीवी के राम-सीता गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) के लिए साल…
हूं बूंद या बदली या चाहे पतंग आसमान तुम बनो हूं ग़ज़ल या कविता या…
लगता है कि बीते काफी समय से राखी सावंत के सितारे कुछ ठीक नहीं चल…
उस दिन देर रात जब मैं शादी से लौट रही थी, मुझे यही लग रहा…
बॉलीवुड की कामयाब और टॉप एक्ट्रेसेस में शुमार आलिया भट्ट मां बनने के बाद से…
खुद को फिल्म क्रिटिक, फिल्ममेकर और एक्टर कहने वाले कमाल आर खान (Kamal R Khan)…