साल 2020 कोरोना वायरस महामारी के नाम रहा और यह साल अधिकांश लोगों के लिए अच्छा नहीं रहा, लेकिन बॉलीवुड के कई ऐसे सेलिब्रिटी कपल्स हैं, जिनके लिए साल 2020 खुशियों भरा साबित हुआ है. जी हां, कई कपल्स साल 2020 में पैरेंट्स बने हैं, इन्ही में से एक हैं बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री अमृता राव और उनके पति आरजे अनमोल. जी हां, पिछले साल नवंबर महीने में अमृता राव के जीवन में तब खुशियों ने दस्तक दी, जब उन्होंने अपने प्यारे बेटे को जन्म दिया. अपने एक्टिंग करियर और शादी की ज़िम्मेदारियों को निभा रहीं अमृता पिछले कुछ महीनों से मां की ज़िम्मेदारी को भी बखूबी निभा रही हैं.
अपनी फैमिली के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने और अपने बेटे की अच्छी परवरिश के लिए अमृता काफी समय से फिल्मों से दूर हैं. एक ओर जहां बॉलीवुड की अन्य अभिनेत्रियां अपने बच्चों का ख्याल रखने के लिए नैनी की मदद ले रही हैं तो वहीं अमृता की इस बारे में राय थोड़ी अलग है. वो नैनी के भरोसे अपने बेटे को छोड़ने के बजाय उनकी देखभाल खुद करना पसंद करती हैं, इसलिए उन्होंने अभी तक अपने बेटे के लिए किसी नैनी को हायर भी नहीं किया है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे बच्चे के जन्म के बाद ज़िंदगी बदल जाती है और कितनी ज़िम्मेदारियां निभानी पड़ती है?
अपने बेटे की देखभाल को लेकर उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि वो चाहें तो अपने बेटे का ख्याल रखने के लिए स्टाफ की लाइन लगा सकती हैं, लेकिन उन्होंने इसके लिए एक नैनी तक नहीं रखी हैं, क्योंकि वो खुद अपने बच्चे के देखभाल करना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं एक ऐसी मां बनूंगी जो हर वक्त एक्टिव रहे.
आगे उन्होंने कहा कि शुक्र है कि मेरा और मेरे पति अनमोल का काम ऐसा है कि हम सभी चीज़ों को सही तरीके से कर पा रहे हैं और अपने बच्चे की परवरिश पर ध्यान दे पा रहे हैं. एक्ट्रेस का कहना है कि बच्चे की नैपी बदलने से लेकर उसकी मालिश करने और नहलाने तक सारा काम हम खुद की करते हैं. उनके लिए बेटे का इस तरह से ख्याल रखना किसी खूबसूरत एहसास से कम नहीं है और वो इस एहसास को खूब एन्जॉय कर रही हैं.
अमृता की मानें तो उनके पति आरजे अनमोल कहते हैं कि बेटे वीर के जन्म के बाद से वो पहले से ज्यादा हॉट हो गई हैं. एक्ट्रेस का भी यही कहना है कि मुझे लगता है कि हर महिला को बच्चे के जन्म के बाद हॉट लगना चाहिए. एक बच्चे का आपकी ज़िंदगी में होना आपको अनुशासन भी सिखाता है और एक महिला का मातृत्व कई भावनाओं से भरा होता है, जिसमें प्यार, थकान, चिढ़ना और खुशी जैसी कई खूबसूरत चीज़ें शामिल होती हैं.
अमृता के करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2002 में अलीशा चिनॉय के एक अल्बम सॉन्ग ‘वो मेरा प्यार’ में काम किया था, जिसे खूब पसंद किया गया था. इस वीडियो के बाद साल 2002 में अमृता ने फिल्म ‘अब के बरस’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि यह फिल्म पर्दे पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन अमृता के एक्टिंग की दर्शकों ने खूब सराहना की थी.
इसके बाद अमृता फिल्म ‘इश्क विश्क’ में शाहिद कपूर के साथ नज़र आईं और इस फिल्म में दोनों की केमेस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आई. कुछ साल बाद अमृता और शाहिद की जोड़ी को फिल्म ‘विवाह’ में देखा गया, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही. इनके अलावा अमृता ने ‘जॉली एलएलबी’, ‘दीवार’, ‘मैं हूं ना’ और ‘द लेजेंड ऑफ भगत सिंह’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में भी किया और अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों में अपने लिए खास जगह बनाई.
गौरतलब है कि करीब 7 साल तक रिलेशनशिप में रहने के बाद अमृता ने मई 2016 में आरजे अनमोल से शादी कर ली. उनके पति अनमोल एक फेमस रेडियो जॉकी और टीवी एंकर हैं. बताया जाता है कि शादी से पहले अमृता और अनमोल ने सात सालों तक एक-दूसरे को डेट किया था और फिर उन्होंने शादी के बंधन में बंधने का फैसला किया.
सलमान खानचा 'सिकंदर' हा चित्रपट निर्मात्यांच्या आणि स्वतः भाईजानच्या अपेक्षांवर खरा उतरला नाही. चित्रपटाचा खर्च…
राजीव सेनपासून घटस्फोट घेतल्यानंतर, सुष्मिता सेनची वहिनी चारू असोपाने मुंबईला निरोप दिला आहे. आर्थिक संकटामुळे,…
ॲक्शन चित्रपटाची क्रेझ साउथ चित्रपटांसोबतच बॉलिवूड मध्येही असते. आता ती मराठी चित्रपटात पाहायला मिळेल. “मिशन…
समर में चिलचिलाती धूप और बढ़ती गर्मी की वजह से स्वास्थ्य बिगड़ने में ज़्यादा देर…
बॉलिवूडच्या इतिहासातील एक अजरामर प्रेमकथा ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे’ (DDLJ) आता अधिक खास बनली आहे.…
सलमान खान (Salman Khan) की मूवी ‘सिकंदर’ (Sikandar) मेकर्स और खुद भाईजान के उम्मीदों पर…