शोले, दीवार, जंजीर जैसी कई सुपरहिट और यादगार फिल्में देनेवाली हिट राइटर जोड़ी सलीम-जावेद (Salim-Javed) के फिल्मी सफर को दिखाने के लिए अमेजन पहली सीरीज ‘एंग्री यंग मेन’ (Angry Young Men) लेकर आ रहा है. सलमान खान (Salman Khan) अपने पिता सलीम खान (Salim Khan) और गीतकार जावेद अख्तर की हिट जोड़ी की इस सीरीज के ट्रेलर लॉन्च पर उनके साथ खुद मौजूद रहे. इस दौरान भाई जान ने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कई दिलचस्प बातें शेयर की. इन बातों ने तो फैंस का दिल जीता ही, लेकिन भाई जान ने अपने पिता सलीम खान साहब (Salman Khan’s respect for father) के सम्मान में जो किया, उनके इस जेश्चर ने फैंस का दिल जीत लिया.
‘एंग्री यंग मेन’ के ट्रेलर लॉन्च पर सलमान एकदम फनी अंदाज में नजर आए. सलमान ने कई डायलॉग्स भी बोलकर दिखाया. उन्होंने कहा- मेरा फेवरेट डायलॉग है- मेरे पास मां है, वो भी दो-दो. सलमान की ये बातें सुनकर वहां मौजूद लोग सीटियां और तालियां बजाने लगे. सलीम जावेद जोड़ी की तारीफ करते हुए सलमान ने कहा – बहुत से राइटर लिखते हैं, लेकिन सलीम जावेद सोचते हैं, अपने लाइफ एक्सपीरियंस को शामिल करते हैं. अपने मां बाप से आसपास के लोगों से क्या सीखा, उनके बच्चे कैसे बड़े हुए, जिंदगी कैसे गुजरी, इन सारी चीजों को लेकर सिनेमा बनाते हैं.”
सलमान (Salman Khan)ने वहां अपनी बातों से तो सबका दिल जीता ही, लेकिन सबसे ज्यादा लोगों को उनकी जो बात पसंद आई वो था पिता के प्रति, जावेद साहेब के लिए उनका अदब और सम्मान. पूरे इवेंट के दौरान भाई जान अपने पिता सलीम खान के पीछे खड़े नजर आए. सलीम खान कुर्सी पर बैठे थे और सलमान अदब में उनके साथ खड़े रहे. अब फैंस सलमान के इस अंदाज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं और कह रहे हैं कि सलमान भाई आप हर बार दिल जीत लेते हो. इसे कहते हैं रिस्पेक्ट. वहीं एक यूजर ने कमेंट किया कि ऐसा लगता है कि सलमान पिता के सम्मान में कभी उनके सामने बैठते नहीं हैं. सलमान का ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग अपने भाई जान पर खूब प्यार लुटा रहे हैं.
बता दें कि सलीम जावेद की जोड़ी ने ही इंडस्ट्री को एंग्री यंग मैन का कॉन्सेप्ट दिया था, इसलिए इसी नाम से उनकी डॉक्यूमेंट्री सीरीज आ रही है, जिसमें सलीम जावेद की जोड़ी बनने, साथ मिलकर बेहतरीन फिल्में लिखने और फिर इस जोड़ी के टूटने की गाथा दिखाई जाएगी.
वहिनीमामी सर्वांचे लाडकोड पुरवायची. वाढदिवस अगत्याने साजरे करायची. जितक्या आस्थेने आपल्या नातेवाईकांची देखभाल करायची तितक्याच…
आई झाल्यापासून दीपिका पदुकोण आनंदी झाली आहे. या महिन्याच्या सुरुवातीला अभिनेत्रीने एका मुलीला जन्म दिला…
बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस पर दूसरों का घर तोड़कर अपना घर बसाने का आरोप लग…
कहीं 3-4 साल की मासूम बच्चियां, तो कहीं डॉक्टर और नर्स, कहीं कॉलेज की छात्रा,…
'अनुपमा' (Tv show Anupama) टेलीविजन का सबसे पॉपुलर शो बन चुका है और टीआरपी की…
आनंद सिर्फ़ उसे नज़रअंदाज़ करता आया था, कभी तलाक़ की बात करता भी नहीं था.…