अभिनेता अनिल कपूर (Anil Kapoor) और उनकी पत्नी सुनीता कपूर (Sunita Kapoor) की लव स्टोरी से तो अधिकांश लोग वाकिफ़ हैं. सुनीता ने एक अच्छी पत्नी का धर्म निभाते हुए हर कदम पर अनिल कपूर का साथ भी दिया, लेकिन इस बात को बहुत कम लोग ही जानते हैं कि अनिल अपनी पत्नी को बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित के नाम से पुकारा करते थे. जी हां, इस बात का ख़ुलासा ख़ुद अनिल कपूर ने किया है.
दरअसल, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर ने 80 और 90 के दशक में कई हिट फिल्मों में साथ काम किया. इनकी ऑनस्क्रीन केमेस्ट्री को बेहद पसंद किया जाता था. हालांकि उस दौरान माधुरी तो सिंगल थीं, लेकिन अनिल कपूर शादीशुदा था. कई फिल्मों में साथ काम करने और एक साथ ज़्यादा वक़्त गुज़ारने की वजह से जैसे अनिल के सिर माधुरी का नशा चढ़कर बोलने लगा था. इतना ही नहीं इसका असर उनकी शादीशुदा ज़िंदगी पर भी दिखाई देने लगा था और घर पर भी वो अपनी पत्नी सुनीता को माधुरी कहकर पुकारने लगे थे.
बता दें कि हाल ही में अनिल कपूर सलमान खान के टीवी शो ’10 का दम’ में फिल्म ‘रेस 3’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे. जहां, सलमान ने सवाल किया था कि कितने प्रतिशत भारतीय अपने पार्टनर को किसी और के नाम से बुलाते हैं? इस सवाल का जवाब देते हुए अनिल ने ख़ुलासा किया कि वो कभी-कभी अपनी पत्नी सुनीता को माधुरी के नाम से पुकारते थे. उन्होंने कहा कि उन्होंने माधुरी के साथ कई फिल्मों में काम किया था, इसलिए उनके मुहं से अक्सर माधुरी का नाम निकलता था. उन्होंने यह भी बताया कि उनकी पत्नी कभी उनसे इस बात के लिए नाराज़ नहीं हुईं, क्योंकि वो उनके प्रोफेशन को बेहतर तरीक़े से समझती थीं.
यह भी पढ़ें: क्या रियल लाइफ में एक लेस्बियन हैं अक्षय कुमार की यह हीरोइन?
- ‘सिकंदर’ में मेरे साथ रश्मिका मंदाना हीरोइन है, तो हमारी उम्र के फासले को…
टेलिव्हिजनची लोकप्रिय मालिका क्योंकी सास भी कभी बहू थी आता पुन्हा एकदा प्रेक्षकांचे मनोरंजन करण्यासाठी…
माना ज़माना तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है, लेकिन उससे भी कहीं ज़्यादा तेज़ी…
बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना राणौतने नुकतीच हिमाचल प्रदेशातील मंडी येथे एका राजकीय कार्यक्रमात हजेरी लावली. जिथे…
आंबा हे फळ भारतातच नव्हे, तर जगभरातही इतर फळांपेक्षा आवडतं फळ आहे, असं म्हटल्यास वावगं…
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केसरी: चैप्टर 2’ (Kesari 2) को…