Entertainment

एनिमल: फिल्म में रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर परफॉरमेंस देखकर नीतू कपूर को आई दिवंगत पति ऋषि कपूर की याद (Animal: Neetu Kapoor Remembers Late Rishi Kapoor As She Watches Ranbir Kapoor’s Blockbuster Performance)

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल बीते कल सिनेमा घरों में रिलीज़ हो चुकी है. फिल्म में अपने बेटे रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर परफॉरमेंस देखने के बादउनकी मम्मी नीतू कपूर को अपने दिवंगत पति ऋषि कपूर की याद ताज़ा हो आई.

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की मच अवेटेड फिल्म एनिमल बीते कल थिएटर्स में रिलीज़ हो गई है. फिल्म की रिलीज़ से पहले ही फिल्म बोस ऑफिस पर आग लगा रही थी. रिलीज़ के बाद भी नेटिज़ेंस सोशल मीडिया पर रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर परफॉरमेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. अधिकतर लोग रणबीर कपूर की इस फिल्म को उनके करियर की बेस्ट फिल्म बता रहे हैं.

रणबीर कपूर की मम्मी और वेटेरन एक्ट्रेस नीतू कपूर ने भी अपने बेटे की शानदार परफॉरमेंस देखने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी एक विश लिखी है.

नीतू कपूर ने अपनी इंस्टा स्टोरी में बेटे रणबीर की हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म एनिमल का एक फोटो शेयर किया है. वेटेरन एक्ट्रेस ने फोटो के साथ कैप्शन में अपनी विश लिखी है- काश ऋषि यहां होते… साथ में एक्ट्रेस ने गोल्डन स्टार वाले इमोजी बनाए हैं.

नीतू कपूर द्वारा शेयर की गई फोटो में रणबीर कपूर दाढ़ी और लंबे बालों में नज़र आ रहे हैं. आधे बालों की बांधकर बनकर बनाया हुआ है. आँखों पर डार्क सनग्लास लगाया हुआ है. और इंटेंस लुक में रणबीर हैंडसम लग रहे हैं.

जानकारी के लिए बता दें कि वेटेरन एक्टर ऋषि कपूर का 30 अप्रैल, 2020 को निधन हो गया था. वे ल्यूकेमिया नामक बीमारी से पीड़ित थे. ऋषि कपूर के यूं चले जाने से उनकी फैमिली और फ्रेंड्स के जीवन में एक खालीपन आ गया. अक्सर नीतू सिंह अपने पति ऋषि कपूर बिताये हुए पलों को याद करते हुए उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं.

Poonam Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli