बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक साल पूरा होने वाला है और अब उनकी मौत पर लोगों की तरह-तरह की बयानबाज़ी फिर शुरू हो गई हैं. कुछ इसी तरह का बयान डायरेक्टर अनुभव सिन्हा लोगों के गुस्से का शिकार हो रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत की पहलीपुण्यतिथि से पहले अनुभव सिन्हा ने के ट्वीट किया है. जिसके बाद से सुशांत सिंह के फैंस और तमाम यूजर्स ट्वीट करते हुए उन पर टूट पड़े.
दरअसल अनुभव सिन्हा ने एक ट्वीट करते हुए लिखा,’एसएसआर सीजन 2 जल्द आ रहा है.’हालाँकि ये अनुभव सिन्हा ने स्पष्ट तौर पर नहीं लिखा कि वे क्या कहना चाह रहे हैं लेकिन उनके इतना लिखते ही सुशांत सिंह राजपूत के चाहने वालों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई है.
अनुभव सिन्हा के इस ट्वीट पर एतराज़ जताते हुए लोगों ने लिखा कि अब कम से कम मरे हुए लोगों को तो बख्श दो..उनको ट्रोल मत करो. एक यूजर ने लिखा ‘क्या आप किसी की मौत का मज़ाक बना रहे हैं ?’ सुशांत सिंह राजपूत के फैन का गुस्सा इतना ज्यादा था कि ये तक कह दिया ‘इतनी जलन! तुम्हारी बारी भी आएगी,धैर्य तो रख लो। ‘
आपको बता दें की सुशांत सिंह राजपूत केस में जुड़े ड्रग्स मामले में चल रही जांच में एनसीबी ने शुक्रवार को सुशांत सिंह के फ्लैटमेट और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. सिद्धार्थ को 5 दिन के लिए कस्टडी में भी भेज दिया गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने की मांग फिर जोर पकड़ने लगी और ‘TRUSTING CBI CHIEF 4 SSR CASE’ मुहीम ट्रेंड करने लगा. लोग इस टैग के साथ नए सीबीआई चीफ से सुशांत सिंह के लिए इंसाफ की मांग करने लगे.
पिछले साल 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में संदेहास्पद अवस्था में मृत पाए गए थे जो उनके परिवार, फैंस ,दोस्त और रिश्तेदारों के लिए काफी शॉकिंग था. हालाँकि सुशांत सिंह की मौत को मुंबई पुलिस ने आत्महत्या बताया लेकिन इस पर विश्वास ना करते हुए सोशल मीडिया पर उनकी मौत की सच्चाई जानने की मांग जोर पकड़ने लगी और देखते-देखते ये एक बड़ा मुद्दा बन गया.टीवी एक्टर अली गोनी ने भी अपने इंस्टग्राम अकॉउंट पर ‘TRUSTING CBI CHIEF 4 SSR CASE’ मुहीम के जरिये सुशांत के लिए इंसाफ की मांग की है.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके पिता ने सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद बॉलीवुड में बढ़ते ड्रग्स जाल का भी खुलासा एनसीबी ने किया।फ़िलहाल इस मामले सीबीआई जांच कर रही है. लेकिन लगता है सुशांत सिंह राजपूत के फैंस उनकी मौत का सच जाने बिना इस मुहीम से पीछे हटनेवाले नहीं है और जो भी सुशांत के खिलाफ बोलेगा उसे अनुभव सिन्हा की तरह ही नफरत का शिकार होना पड़ेगा.
Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…
बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2) जल्द ही सिनेमाघरों…
बीती शाम को सोशल मीडिया पर सिंगर सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) की एक पोस्ट वायरल…
छोटे पर्दे पर 'शक्तिमान' बने मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने हाल ही में दिए अपने…
- पूजा हेगड़े के साथ पापा (डेविड धवन) के निर्देशन में बन रही ’है जवानी…
पिछले दिनों ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन (Aishwarya Rai And Abhishek Bachchan) को एक फैमिली…