Categories: FILMEntertainment

सुशांत सिंह राजपूत को लेकर अनुभव सिन्हा के ट्वीट पर भड़के फैंस तो वहीँ सोशल मीडिया पर ‘TRUSTING CBI CHIEF 4 SSR CASE’ हुआ ट्रेंड,अली गोनी ने भी किया सपोर्ट (Anubhav Sinha’s Cryptic Tweet Invites Anger from SSR’s Supporters,’TRUSTING CBI CHIEF 4 SSR CASE’ Trends)

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को एक साल पूरा होने वाला है और अब उनकी मौत पर लोगों की तरह-तरह की बयानबाज़ी फिर शुरू हो गई हैं. कुछ इसी तरह का बयान डायरेक्टर अनुभव सिन्हा लोगों के गुस्से का शिकार हो रहे हैं. सुशांत सिंह राजपूत की पहलीपुण्यतिथि से पहले अनुभव सिन्हा ने के ट्वीट किया है. जिसके बाद से सुशांत सिंह के फैंस और तमाम यूजर्स ट्वीट करते हुए उन पर टूट पड़े.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

दरअसल अनुभव सिन्हा ने एक ट्वीट करते हुए लिखा,’एसएसआर सीजन 2 जल्द आ रहा है.’हालाँकि ये अनुभव सिन्हा ने स्पष्ट तौर पर नहीं लिखा कि वे क्या कहना चाह रहे हैं लेकिन उनके इतना लिखते ही सुशांत सिंह राजपूत के चाहने वालों ने उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाई है.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

अनुभव सिन्हा के इस ट्वीट पर एतराज़ जताते हुए लोगों ने लिखा कि अब कम से कम मरे हुए लोगों को तो बख्श दो..उनको ट्रोल मत करो. एक यूजर ने लिखा ‘क्या आप किसी की मौत का मज़ाक बना रहे हैं ?’ सुशांत सिंह राजपूत के फैन का गुस्सा इतना ज्यादा था कि ये तक कह दिया ‘इतनी जलन! तुम्हारी बारी भी आएगी,धैर्य तो रख लो। ‘

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

आपको बता दें की सुशांत सिंह राजपूत केस में जुड़े ड्रग्स मामले में चल रही जांच में एनसीबी ने शुक्रवार को सुशांत सिंह के फ्लैटमेट और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. सिद्धार्थ को 5 दिन के लिए कस्टडी में भी भेज दिया गया है. इस बीच सोशल मीडिया पर सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ दिलाने की मांग फिर जोर पकड़ने लगी और ‘TRUSTING CBI CHIEF 4 SSR CASE’ मुहीम ट्रेंड करने लगा. लोग इस टैग के साथ नए सीबीआई चीफ से सुशांत सिंह के लिए इंसाफ की मांग करने लगे.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

पिछले साल 14 जून को सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में संदेहास्पद अवस्था में मृत पाए गए थे जो उनके परिवार, फैंस ,दोस्त और रिश्तेदारों के लिए काफी शॉकिंग था. हालाँकि सुशांत सिंह की मौत को मुंबई पुलिस ने आत्महत्या बताया लेकिन इस पर विश्वास ना करते हुए सोशल मीडिया पर उनकी मौत की सच्चाई जानने की मांग जोर पकड़ने लगी और देखते-देखते ये एक बड़ा मुद्दा बन गया.टीवी एक्टर अली गोनी ने भी अपने इंस्टग्राम अकॉउंट पर ‘TRUSTING CBI CHIEF 4 SSR CASE’ मुहीम के जरिये सुशांत के लिए इंसाफ की मांग की है.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद उनके पिता ने सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह को लेकर गंभीर आरोप लगाए थे जिसके बाद बॉलीवुड में बढ़ते ड्रग्स जाल का भी खुलासा एनसीबी ने किया।फ़िलहाल इस मामले सीबीआई जांच कर रही है. लेकिन लगता है सुशांत सिंह राजपूत के फैंस उनकी मौत का सच जाने बिना इस मुहीम से पीछे हटनेवाले नहीं है और जो भी सुशांत के खिलाफ बोलेगा उसे अनुभव सिन्हा की तरह ही नफरत का शिकार होना पड़ेगा.

Neetu Singh

Recent Posts

जहान कपूरने पटकावला IMDb स्टारमीटर पुरस्कार (Jahan Kapoor wins IMDb Starmeter Award)

भारत— 6 फेब्रुवारी 2024— मूव्हीज, टीव्ही शोज व सेलिब्रिटीजवरील माहितीचा सर्वांत प्रसिद्ध व विश्वसनीय स्रोत…

February 6, 2025

भूतदया (Short Story: Bhutdaya)

श्वेताला लहानपणापासूनच प्राण्यांचे वेड. सातेक वर्षांची असताना विस्फारल्या डोळ्यांनी तिने मनीमाऊला घरच्या कोचावरच विताना पाहिले…

February 6, 2025
© Merisaheli