आज जब देश में हर कोई एक होकर कोरोना वायरस से लड़ रहा है, तब कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो अपनी ग़लत हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं. इसी का इशारा किया है अनुपम खेर ने अपने शेयर किए गए वीडियो में. उन्होंने अपने क्रोध को दर्शाते हुए खुद से जैसे बात की.
ये मुट्ठीभर कुछ लोग ऐसा क्यों करते हैं? उन्हें क्या मिलता है इस तरह की हरकतें करके? जब हमारे देश में 95% लॉकडाउन सफल चल रहा है, ठीक हो रहा है, सब सहयोग दे रहे हैं, उसमें कुछ ऐसे शरारती तत्व हैं, जो निगेटिव चीज़ें को महिमामंडित कर रहे हैं. वे जो थोड़ा-बहुत कुछ ग़लत हो रहा है, उसकी तस्वीरें, वीडियो शेयर करके लोगों का मनोबल गिराने की कोशिश कर रहे हैं. वे ऐसा करने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ रहे हैं. वे यह साबित करना चाह रहे हैं कि देखो कितना मज़ाक चल रहा है. इन जैसे लोगों के लिए ग़लत शब्द निकल रहा है, पर खैर जाने दीजिए.
अनुपमजी के अनुसार ऐसे घटिया लोगों को हमें करारा जवाब देना हैं. सकारात्मक बातों को शेयर करें और वायरल करें. आप अपने इलाके में जहां लोग सफलतापूर्वक लॉकडाउन का पालन कर रहे हैं, लोगों को समझा रहें, सहयोग दे रहे हैं… इन सब की तस्वीरें, वीडियो आदि शेयर करिए. यह सब सोशल मीडिया पर डालिए. इन नकारात्मक, निगेटिव से भरे लोगों को इसी तरह से हम मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं. बुराई को अच्छाई से ही ख़त्म किया जा सकता है. आप सभी सहयोग दें. हम सब एक साथ मिलकर कोरोना वायरस से लड़ेंगे और दिखाएंगे मुश्किल घड़ी में एकता और सकारात्मक रहकर किसी भी विपदा का सामना किया जा सकता है.
उम्मीद… आशाएं… जीवन में काफ़ी मायने रखती हैं. अनुपम खेर ख़ुद भी बहुत पॉज़िटिव इंसान हैं. समय-समय पर कई ऐसी बातें, फोटो, कविता, वीडियो आदि डालते रहते हैं, जिनसे लोगों को प्रेरणा मिलती है. लोगों की सोच सकारात्मक होती है. अच्छी दिशा में लोग सोचते हैं. उनके इस तरह के प्रयास की जितनी तारीफ की जाए कम है. वे एक सच्चे और अच्छे भारतीय नागरिक हैं इसमें कोई दो राय नहीं है.
वे अपनी ज़िम्मेदारी को बख़ूबी निभा रहे हैं. ख़ुद विदेश से आने के बाद उन्होंने अपने को आइसोलेशन में रखा हुआ है और घर पर रहकर लोगों से दूर रहकर ही वे लोगों को प्रेरित करने का कोई मौक़ा नहीं छोड़ रहे हैं. वे बराबर लगातार सोशल मीडिया पर अपडेट करते रहते हैं.
उनकी एक गुज़ारिश है सभी लोगों से कि वे भी अपने पॉजिटिवनेस को ख़ूब बढ़ाएं. सकारात्मक रहे और अच्छी बातें व अच्छी चीज़ें शेयर करें, जिससे लोगों का मनोबल बढ़े. इस मुश्किल की घड़ी में हम सब हंसी-खुशी साथ मिलकर बाहर निकल जाएंगे. पुलिस, प्रशासन, डॉक्टर, हॉस्पिटल, सरकार को सहयोग दें.
अनुपम खेर की कुछ चुनिंदा सकारात्मक बातों और चीजों को देखते हैं.
https://www.instagram.com/tv/B-TfVtOgTQ9/?igshid=1t57ytgok7unc
गौहर खान (Gauhar Khan) दूसरी बार मां (Gauhar Khan announces second pregnancy) बननेवाली हैं. वो…
हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…
अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…
- यूं तो मेरा स्वभाव है कि मैं किसी से बेवजह उलझती नहीं, लेकिन कोई…
कॉमेडियन कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों अपने फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन (Kapil Sharma's Body Transformation) को…