कल रात दिल्ली में हुए रिसेप्शन पार्टी में आपने नवविवाहित जोड़े विराट और अनुष्का का रॉयल और एलिगेंट रूप देखा. सब्यासांची द्वारा डिज़ाइन किए हुए लाल बनारसी साड़ी ने अनुष्का किसी रानी से कम नहीं लग रही थीं. हमें विराट के चेहरे का प्रिंसली चार्म और अनुष्का के लाल सिंदूर वाला लुक भी बहुत पसंद आया. पर किसे पता था कि रिसेप्शन हॉल के बाहर इतने एलिगेंट पोज़ देने वाला कपल वेन्यू पर जाते ही बिदांस हो जाएगा.
हमारे हाथ विराट और अनुष्का के रिसेप्शन का एक एेसा डांसिंग वीडियो लगा है, जिसमें विराट और अनुष्का एेसे डांस कर रहे हैं, जैसे इस रात की सुबह नहीं. हालांकि हमें यह तो पता है कि विराट बहुत मस्तमौला डांसर हैं, लेकिन अनुष्का का यह रूप हमें पहली बार देखने को मिला. जिसमें वे मुंह में नोट दबाकर डांस कर रही हैं. हमें इस बात पर पूरा विश्वास है कि अनुष्का को इस तरह पहले किसी ने नहीं देखा होगा. शायद है शादी का असर है. आप वीडियो देखिए और आपको ख़ुद समझ में आ जाएगा कि अनुष्का शादी के बाद कितनी ख़ुश हैं.
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam terror attack) से पूरा…
So, he has a toned, muscular body and the scales groan under your weight. So…
कार्तिक आर्यन तरह-तरह की भूमिका करने के साथ-साथ हर बार अपने फैंस को हैरान कर…
जीवन में संवाद का, होता बड़ा महत्व। रिश्तों के आधार का, यही प्रमुख है तत्व।।…
एक वक़्त था जब परोपकार और समाज कल्याण के लिए दान-धर्म किया जाता था. लेकिन…
बॉलीवुड के बिग बी यानी अमिताभ बच्चन और जया बच्चन (Amitabh Bachchan And Jaya Bachchan)…