Entertainment

T20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद नन्ही वामिका को हुई इस बात की फिक्र- अनुष्का शर्मा ने किया बेटी की सबसे बड़ी चिंता का खुलासा, हसबैंड विराट कोहली को ‘अपने घर’ आने के लिए लिखा नोट (Anushka Sharma Reveals Vamika’s ‘Biggest Concern’ After India Wins T20 World Cup, Pens Note For Her ‘Home’ Virat Kohli)

सारा देश टीम इंडिया के टी20 वर्ल्ड कप जीतने की खुशी को सोशल मीडिया पर सेलिब्रेट कर रहा है. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप की जीत की बधाई दी है. और इसी साथ ही एक्ट्रेस ने ये बताया कि टीम इंडिया जीत के बाद उनकी बेटी वामिका को किस बात की सबसे ज्यादा फिक्र थी.

आखिरकार टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर ही लिया. आम आदमी से लेकर सेलेब्स तक टीम इंडिया की इस रोमांचक जीत से बहुत खुश हैं.

टीम इंडिया ने ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की है. इस टूर्नामेंट में क्रिकेटर और अनुष्का शर्मा के हसबैंड विराट कोहली प्लेयर ऑफ द मैच रहे

विराट कोहली के इस अचीवमेंट पर उनकी फैमिली भी खुशी से झूम उठी. लेकिन जीत के बाद अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी को टी20 वर्ल्ड कप को लेकर बहुत फिक्र हो रही थी, जिसका खुलासा अनुष्का शर्मा ने किया है.

अनुष्का शर्मा ने सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप जीतने की बधाई देने के साथ ही जीत का जश्न के कई तसवीरें शेयर की.

इन तस्वीरों के साथ अनुष्का शर्मा ने कैप्शन में लिखा है- हमारी बेटी की सबसे बड़ी चिंता ये थी कि टीवी पर सभी प्लेयर्स को रोते हुए देखने के बाद उन्हें गले लगाने के लिए कोई था. हां, माय डियर, उन्हें 1.5 अरब लोगों ने गले लगाया था. क्या शानदार जीत और क्या ग्रेट अचीवमेंट!! चैंपियंस – बधाई !!

अनुष्का का अपने हसबैंड विराट कोहली की तिरंगा ओढ़े हुए और हाथ में ट्रॉफी लिए एक फोटो शेयर की है. एक्ट्रेस ने टीम इंडिया की जीत की बधाई देने के साथ साथ ‘स्पेशल पोस्ट’ भी लिखा.

नोट में लिखा- और….. मुझे इस आदमी से प्यार है. आपको अपने घर बुलाने के लिए बहुत आभारी हूं. अब इसे सेलिब्रेट करने के लिए मेरे लिए ग्लास ऑफ स्पार्कलिंग वॉटर लेकर आएं!’.. एक्ट्रेस का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

पेट संबंधी तमाम तकलीफों से राहत के लिए 11 पावरफुल योगासन (11 Powerful Yoga Practice for Relieving All Stomach Issues)

पाचन संबंधी परेशानियां कॉमन हैं, जिसमें गैस और कब्ज़ की समस्या होना आम बात है.…

June 25, 2025
© Merisaheli