Categories: FILMTVEntertainment

एक्टिंग के अलावा बिज़नेस से भी तगड़ी कमाई करते हैं सचिन श्रॉफ, जानें टीवी के तारक मेहता की कुल संपत्ति (Apart from Acting, Sachin Shroff also Earns a Lot From Business, Know Net Worth of TV’s Tarak Mehta)

टीवी के जाने माने एक्टर सचिन श्रॉफ किसी पहचान के मोहताज नहीं है. कई सीरियल्स और वेब सीरीज़ में नज़र आ चुके सचिन श्रॉफ 50 साल की उम्र में दोबारा दूल्हा बनने जा रहे हैं. एक्टर का कहना है कि वो अपनी फैमिली को लाइमलाइट से दूर रखना चाहते हैं, इसलिए वो इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं देना चाहते हैं. हालांकि रिपोर्ट्स की मानें तो 25 फरवरी की शाम सचिन श्रॉफ मुंबई के एक होटल में सात फेरे लेकर अपने वैवाहिक जीवन की शुरुआत करेंगे. फिलहाल सचिन श्रॉफ टीवी के पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में तारक मेहता का किरदार निभा रहे हैं, लेकिन वो एक्टिंग के साथ-साथ बिज़नेस से भी तगड़ी कमाई करते हैं तो आइए जानते हैं एक्टर की कुल संपत्ति कितनी है.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

इसमें कोई दो राय नहीं है कि सचिन श्रॉफ का टीवी करियर बेमिसाल है, लेकिन वो एक कामयाब बिज़नेसमैन भी हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो सचिन रियल इस्टेट बिज़नेस से जुड़े हैं. खबरों के अनुसार, सचिन टीवी के लोकप्रिय सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अपने किरदार को निभाने के लिए 25 से 30 हज़ार रुपए की फीस वसूलते हैं, जबकि उनकी कुल संपत्ति 23 मिलियन डॉलर बताई जाती है. यह भी पढ़ें: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के नए तारक मेहता उर्फ़ सचिन श्रॉफ को एक बार से हुआ प्यार, इस तारीख को कर रहे हैं शादी (Actor Sacchin Shrof Finds Love Again, To Get Married On THIS Date)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

आपको बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सचिन श्रॉफ ने शैलेश लोढ़ा को रिप्लेस किया है. उनसे पहले शो में तारक मेहता के किरदार को शैलेश लोढ़ा ने करीब 14 साल तक निभाया था. दर्शकों को सालों तक एंटरटेन करने के बाद उन्होंने शो को अलविदा कह दिया, जिसके बाद शो में नए तारक मेहता के तौर पर सचिन श्रॉफ की एंट्री हुई.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2009 में टीवी की फेमस एक्ट्रेस जूही परमार से शादी की थी. कपल की एक बेटी है, जिसका नाम समायरा है. सचिन और जूही की शादी करीब 6 साल तक चली, फिर साल 2015 में दोनों का तलाक हो गया. पहली पत्नी से अलग होने करीब 8 साल बाद सचिन दोबारा शादी करके अपना घर बसाने जा रहे हैं. सचिन की होने वाली पत्नी एक इवेंट मैनेजर और इंटीरियर डिज़ाइनर हैं.

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

वर्कफ्रंट की बात करें तो सचिन श्रॉफ लोकप्रिय वेब सीरीज़ ‘आश्रम’ में नज़र आ चुके हैं. ये शो काफी पॉपुलर हुआ है और इस साल इस सीरीज़ का चौथा सीज़न आने वाला है. इसके अलावा उन्हें ‘गुम है किसी के प्यार में’ राजीव का किरदार निभाते हुए भी देखा जा चुका है. हालांकि कुछ महीनों बाद ही उन्होंने शो से अलग होने का फैसला कर लिया था. यह भी पढ़ें: शादी को लेकर बिग बॉस फेम शहनाज गिल ने कह दी ऐसी बात, जानकर फैन्स का टूट सकता है दिल (Bigg Boss Fame Shehnaaz Gill Said Such a Thing about Marriage, It May Break Heart of Fans)

फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम

गौरतलब है कि सचिन श्रॉफ ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2005 में ‘सिंदूर तेरे नाम का’ सीरियल से की थी. इसके बाद उन्होंने ‘हर घर कुछ कहता है’, ‘नागिन’, ‘सात फेरे’ और ‘शगुन’ जैसे सीरियल्स में काम किया. उन्हें बड़े पर्दे पर भी देखा जा चुका है. एक्टर ने ‘दसवी’ और ‘डबल एक्सएल’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

रवीना टंडनने इतरांप्रमाणे राजकारणाची वाट का धरली नाही? अभिनेत्रीने सांगितले खरे कारण (‘Someone Would Have Shot Me…’ Raveena Tandon Gave Reason for Not Entering Politics)

गोर्जियस गर्ल रवीना टंडन ही ९० च्या दशकातील लोकप्रिय अभिनेत्रींपैकी एक आहे, जिने आपल्या फिल्मी…

November 21, 2024

जेव्हा सुष्मिता सेनने दिलेली विक्रम भट्ट यांच्यासोबतच्या नात्याची कबुली (When Sushmita Sen Said About Her Relationship With Married Vikram Bhatt)

बॉलिवूडची सुंदर अभिनेत्री आणि माजी मिस युनिव्हर्स सुष्मिता सेन जवळपास 10 वेळा प्रेमात पडली होती,…

November 21, 2024

दिवंगत आई्च्या स्मर्णार्थ अर्जुन कपूरने पाठीवर कोरला टॅटू, त्यावर लिहिले रब रखा…. (Rab Rakha… Arjun Kapoor pays tribute to late mother with new tattoo, Writes emotional post)

अभिनेता अर्जुन कपूर गेल्या काही काळापासून मलायका अरोरासोबतच्या ब्रेकअपमुळे चर्चेत आहे. याशिवाय, सध्या तो रोहित…

November 21, 2024
© Merisaheli