बॉलीवुड एक्टर और फिल्म प्रोडूयसर अरबाज खान ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान संग 24 दिसंबर को निकाह रचा लिया है. न्यूली वेड्स कपल के निकाह की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इसी के साथ न्यूली वेड्स कपल ने इंटिमेट वेडिंग सेरेमनी के खास पल सोशल मीडिया पर शेयर किये हैं.
पिछले कुछ दिनों से अरबाज खान और शूरा खान अपनी शादी को लेकर सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रहे हैं. 24 दिसंबर को आखिरकार अरबाज खान और शूरा खान इंटिमेट सेरेमनी के दौरान शादी के बंधन में बंध गए हैं. वैसे तो न्यूली वेड्स कपल की निकाह की तस्वीरें और वीडियोज़ इंटरनेट पर तेज़ी से फ़ैल रहे हैं.
पर अब कपल ने अपनी इंटिमेट शादी की लेटेस्ट इनसाइड फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि पूरा परिवार निकाह सेरेमनी में व्यस्त है.
इन तस्वीरों में अरबाज खान और मलाइका अरोरा के बेटे अरहान खान भी अपनी पिता की शादी में एंजॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं. शेयर की गई तस्वीरों में जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा वह है न्यूली वेड्स कपल की परिवार के साथ फोटो.
24 दिसंबर को अरबाज खान ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा के मुंबई स्थित घर पर निकाह किया. अगले दिन को अरबाज और शूरा ने अपनी शादी के खास पलों को साझा किए. कपल ने हार्ट वाले इमोजी के साथ तस्वीरों को कैप्शन दिया, “यह तुम हो. यह मैं हूं. यह हम हैं.
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…