Entertainment

In Pics: अरबाज खान ने शेयर किए शूरा खान संग निकाह सेरेमनी के खास पल, तस्वीरों में एक साथ दिखाई दिया पूरा परिवार (Arbaaz Khan Shares Special Moments From Nikah Ceremony With Shura Khan)

बॉलीवुड एक्टर और फिल्म प्रोडूयसर अरबाज खान ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान संग 24 दिसंबर को निकाह रचा लिया है. न्यूली वेड्स कपल के निकाह की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इसी के साथ न्यूली वेड्स कपल ने इंटिमेट वेडिंग सेरेमनी के खास पल सोशल मीडिया पर शेयर किये हैं.

पिछले कुछ दिनों से अरबाज खान और शूरा खान अपनी शादी को लेकर सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रहे हैं. 24 दिसंबर को आखिरकार अरबाज खान और शूरा खान इंटिमेट सेरेमनी के दौरान शादी के बंधन में बंध गए हैं. वैसे तो न्यूली वेड्स कपल की निकाह की तस्वीरें और वीडियोज़ इंटरनेट पर तेज़ी से फ़ैल रहे हैं.

पर अब कपल ने अपनी इंटिमेट शादी की लेटेस्ट इनसाइड फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि पूरा परिवार निकाह सेरेमनी में व्यस्त है.

इन तस्वीरों में अरबाज खान और मलाइका अरोरा के बेटे अरहान खान भी अपनी पिता की शादी में एंजॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं. शेयर की गई तस्वीरों में जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा वह है न्यूली वेड्स कपल की परिवार के साथ फोटो.

24 दिसंबर को अरबाज खान ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा के मुंबई स्थित घर पर निकाह किया. अगले दिन को अरबाज और शूरा ने अपनी शादी के खास पलों को साझा किए. कपल ने हार्ट वाले इमोजी के साथ तस्वीरों को कैप्शन दिया, “यह तुम हो. यह मैं हूं. यह हम हैं.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli