बॉलीवुड एक्टर और फिल्म प्रोडूयसर अरबाज खान ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान संग 24 दिसंबर को निकाह रचा लिया है. न्यूली वेड्स कपल के निकाह की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. इसी के साथ न्यूली वेड्स कपल ने इंटिमेट वेडिंग सेरेमनी के खास पल सोशल मीडिया पर शेयर किये हैं.
पिछले कुछ दिनों से अरबाज खान और शूरा खान अपनी शादी को लेकर सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोर रहे हैं. 24 दिसंबर को आखिरकार अरबाज खान और शूरा खान इंटिमेट सेरेमनी के दौरान शादी के बंधन में बंध गए हैं. वैसे तो न्यूली वेड्स कपल की निकाह की तस्वीरें और वीडियोज़ इंटरनेट पर तेज़ी से फ़ैल रहे हैं.
पर अब कपल ने अपनी इंटिमेट शादी की लेटेस्ट इनसाइड फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इन तस्वीरों में साफ दिखाई दे रहा है कि पूरा परिवार निकाह सेरेमनी में व्यस्त है.
इन तस्वीरों में अरबाज खान और मलाइका अरोरा के बेटे अरहान खान भी अपनी पिता की शादी में एंजॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं. शेयर की गई तस्वीरों में जिस चीज ने सभी का ध्यान खींचा वह है न्यूली वेड्स कपल की परिवार के साथ फोटो.
24 दिसंबर को अरबाज खान ने मेकअप आर्टिस्ट शूरा खान से अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा और आयुष शर्मा के मुंबई स्थित घर पर निकाह किया. अगले दिन को अरबाज और शूरा ने अपनी शादी के खास पलों को साझा किए. कपल ने हार्ट वाले इमोजी के साथ तस्वीरों को कैप्शन दिया, “यह तुम हो. यह मैं हूं. यह हम हैं.
सनी देओल की बुलंद आवाज़ और एक्शन के दीवानों के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है जाट…
- मेरी ज़िंदगी में महिलाओं की अहम् भूमिका रही है. मेरी नानी, मां-बहन, पत्नी, सास…
बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान हिचा एक व्हिडीओ सध्या सोशल मीडियावर तुफान व्हायरल होत आहे.…
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी और फिल्म प्रोड्यूसर- राइटर ताहिरा कश्यप (Ayushmann Khurrana's wife…
पिछले कई सालों से कपूर सिस्टर्स (Kapoor Sisters) ने अपनी शानदार एक्टिंग से न सिर्फ…
सलमान खानचा 'सिकंदर' हा चित्रपट निर्मात्यांच्या आणि स्वतः भाईजानच्या अपेक्षांवर खरा उतरला नाही. चित्रपटाचा खर्च…