टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी अपने पुराने दोस्त और जल्द ही पैरेंट्स वाले रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला से मिले। एक्टर ने जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले कपल के साथ खूब मस्ती की. रुबीना और अभिनव के साथ बिताए गए पलों को अर्जुन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया.
शेयर की गई फर्स्ट फोटो में अर्जुन बिजलानी जल्द ही मम्मी बनने वाली रुबीना दिलैक के बेबी बंप की तरफ रहे हैं. उनके फेस पर आने वाले लिटिल बेबी के प्रति एक्ससाइमेंट साफ़ दिखाई दे रहा है. दूसरी एडोरेबल फोटो में अर्जुन मस्ती करते हुए रूबीना के गाल खींच रहे हैं और रुबीना बच्चों जैसा मस्ती भरा फेस बनाती दिख रही हैं. शेयर की गई इन तस्वीरों में अर्जुन और रुबीना के अलावा एक्ट्रेस के पति अभिनव शुक्ला भी मस्ती का मज़ा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.
इन कैंडिड फोटो को शेयर करते हुए अर्जुन ने कैप्शन में लिखा- “गॉड ब्लेस यू @rubinadilaik @ashukla09 .. ये लाइफ का बेस्ट फेज़ है. अब और ज्यादा इंतज़ार नहीं कर सकता हूँ आपके लिटिल एंजेल को देखने के लिए #jaimatadi #ganpatibappamorya.” अर्जुन के इस कैप्शन को पढ़कर ऐसा लग रहा है जैसे उन तीनों के बीच कितनी गहरी दोस्ती है.
शेयर की गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. कमेंट बॉक्स में फैंस सहित रुबीना ने भी कमेंट किया है. रुबीना ने कमेंट करते हुए लिखा- तुमने सबसे बचकानी फोटो डाली हैं. तीनो स्टार्स के बीच की ये नोकझोंक और मस्ती उनके चाहने वालों को बहुत पसंद आ रही है.
अर्जुन की प्रशंसा करते हुए किसी ने लिखा है कि आप बहुत ही प्यारे हो तो किसी ने लिखा आप तो पूरी इंडस्ट्री के दोस्त हो. अधिकतर फैंस ने इन फोटो पर हार्ट वाले इमोजी बनाकर सेंड किये हैं
न!कहीं मत जाओयूँ ही बैठे हमदेखते रहेंउस नभ खंड कोजहाँ अभी अभीइक सिंदूरी गोलासोने के…
यहां उस बच्चे की डायरी के पन्ने समाप्त हो गए हैं या फिर आगे क्या…
तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) और जेह अली खान (Jeh Ali Khan) की तरह…
ग्लैमर इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों…
बीती शाम दुबई में हुए आईआईफा अवॉर्ड शो (IIFA Award Show) बॉलीवुड के किंग यानी…
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने सोशल मीडिया पर सोहा अली खान…