Entertainment

Parents-To-Be रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला के साथ अर्जुन बिजलानी ने शेयर कीं एडोरेबल फोटोज, बोले- लिटिल एंजल को देखने के लिए अब और इंतज़ार नहीं कर सकता (Arjun Bijlani Shares Adorable Pictures With Parents To Be Rubina Dilaik-Abhinav Shukla, Says- Can’t Wait To See Your Little Angel)

टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी अपने पुराने दोस्त और जल्द ही पैरेंट्स वाले रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला से मिले। एक्टर ने जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले कपल के साथ खूब मस्ती की. रुबीना और अभिनव के साथ बिताए गए पलों को अर्जुन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया.

शेयर की गई फर्स्ट फोटो में अर्जुन बिजलानी जल्द ही मम्मी बनने वाली रुबीना दिलैक के बेबी बंप की तरफ रहे हैं. उनके फेस पर आने वाले लिटिल बेबी के प्रति एक्ससाइमेंट साफ़ दिखाई दे रहा है. दूसरी एडोरेबल फोटो में अर्जुन मस्ती करते हुए रूबीना के गाल खींच रहे हैं और रुबीना बच्चों जैसा मस्ती भरा फेस बनाती दिख रही हैं. शेयर की गई इन तस्वीरों में अर्जुन और रुबीना के अलावा एक्ट्रेस के पति अभिनव शुक्ला भी मस्ती का मज़ा लेते हुए दिखाई दे रहे हैं.

इन कैंडिड फोटो को शेयर करते हुए अर्जुन ने कैप्शन में लिखा- “गॉड ब्लेस यू @rubinadilaik @ashukla09 .. ये लाइफ का बेस्ट फेज़ है. अब और ज्यादा इंतज़ार नहीं कर सकता हूँ आपके लिटिल एंजेल को देखने के लिए #jaimatadi #ganpatibappamorya.” अर्जुन के इस कैप्शन को पढ़कर ऐसा लग रहा है जैसे उन तीनों के बीच कितनी गहरी दोस्ती है.

शेयर की गई तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. कमेंट बॉक्स में फैंस सहित रुबीना ने भी कमेंट किया है. रुबीना ने कमेंट करते हुए लिखा- तुमने सबसे बचकानी फोटो डाली हैं. तीनो स्टार्स के बीच की ये नोकझोंक और मस्ती उनके चाहने वालों को बहुत पसंद आ रही है.

अर्जुन की प्रशंसा करते हुए किसी ने लिखा है कि आप बहुत ही प्यारे हो तो किसी ने लिखा आप तो पूरी इंडस्ट्री के दोस्त हो. अधिकतर फैंस ने इन फोटो पर  हार्ट वाले इमोजी बनाकर सेंड किये हैं

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कविता- निःशब्द (Poem- Nishabd)

न!कहीं मत जाओयूँ ही बैठे हमदेखते रहेंउस नभ खंड कोजहाँ अभी अभीइक सिंदूरी गोलासोने के…

September 29, 2024

कहानी- कुंठा (Short Story- Kuntha)

यहां उस बच्चे की डायरी के पन्ने समाप्त हो गए हैं या फिर आगे क्या…

September 29, 2024

सुष्मिता सेन से लेकर सैफ अली खान तक, हार्ट अटैक को मात देकर जिंदगी की जंग जीत चुके हैं ये मशहूर सितारे (From Sushmita Sen to Saif Ali Khan, These Famous Stars Have Won Battle of Life by Defeating Heart Attack)

ग्लैमर इंडस्ट्री में कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी दमदार अदायगी से दर्शकों के दिलों…

September 29, 2024
© Merisaheli