‘बिस बॉस 14’ की विनर रुबीना दिलैक के साड़ी लुक की खूबसूरत डॉल एक आर्टिस्ट ने बनाई है, जिसे देखकर अभिनेत्री बहुत खुश हैं. इस आर्टिस्ट ने ऐश्वर्या राय, कंगना रनौत, माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही जैसी कई अभिनेत्रियों का डॉल लुक भी बनाया है, जिसे देखकर हैरान रह जाएंगे आप.
टीवी की खूबसूरत अभिनेत्री रुबीना दिलैक के साड़ी लुक की खूबसूरत डॉल एक आर्टिस्ट ने बनाई है, जिसे रुबीना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए ‘wow’ लिखा है. रुबीना की ये साड़ी लुक वाली डॉल बहुत खूबसूरत दिख रही है.
बता दें कि रुबीना दिलैक की ये खूबसूरत डॉल Nigydolls इंस्टा अकाउंट पर है और ख़ास बात ये है कि इस आर्टिस्ट ने ऐश्वर्या राय, कंगना रनौत, माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही जैसी कई अभिनेत्रियों का डॉल लुक भी बनाया है और ये सभी डॉल बहुत सुंदर दिख रही हैं. आप भी देखिए बॉलीवुड की इन खूबसूरत अभिनेत्रियों का डॉल लुक:
बता दें कि इससे पहले भी कई आर्टिस्ट ने सेलिब्रिटीज़ के डॉल वर्जन बनाए हैं और रुबीना दिलैक ने जब अपने डॉल वर्जन इंस्टाग्राम पर शेयर किया, तो एक बार अन्य अभिनेत्रियों के डॉल वर्जन भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे हैं.
आपको रुबीना दिलैक और अन्य अभिनेत्रियों के डॉल वर्जन कैसे लगे, हमें कमेंट करके जरूर बताएं.
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)
बॉडी डिटॉक्सिफिकेशन का मतलब है कि बॉडी की अंदर से सफाई करना और अंदर जमा…
प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर जन्नत झुबेर आणि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर फैजल खान…
महाकुंभ २०२५ मध्ये शाही स्नान केल्यानंतर, बॉलिवूड अभिनेत्री कतरिना कैफ अलीकडेच कर्नाटकातील कुक्के श्री सुब्रमण्य…
"वो मैं पूछ लूंगा." अपनी जीत पर उछलता सुशांत नीरा के आगे गर्व से इठलाया,…
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म बी हैप्पी (Be Happy) जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज…
आज, स्टोअरमध्ये असो, ऑनलाइन किंवा चालता-फिरता आर्थिक व्यवहार करायचा असो #IndiaPaysDigitall ला अधिक प्राधान्य दिले…