Entertainment

जहां शाहरुख खान और गौरी ने बिताए थे यादगार लम्हे, दक्षिण दिल्ली के उसी इमारत में आर्यन खान ने खरीदा आलीशान फ्लैट (Aryan Khan Bought Luxurious Flat in The Same Building in South Delhi Where Shahrukh Khan and Gauri Spent Memorable Moments)

बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बच्चों में सुहाना खान (Suhana Khan) फिल्म ‘आर्चीज’ से इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर चुकी हैं और अब आर्यन खान (Aryan Khan) भी बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने को तैयार हैं. आर्यन ‘स्टारडम’ नाम की वेब सीरीज से डेब्यू करने जा रहे हैं, लेकिन वो एक्टिंग नहीं करेंगे, बल्कि डायरेक्शन की दुनिया में अपना डेब्यू करेंगे. अब खबर है कि आर्यन खान ने रियल एस्टेट में बड़ा निवेश किया है. आर्यन खान ने दक्षिण दिल्ली की उसी इमारत में आलीशान फ्लैट खरीदा है, जहां उनके माता-पिता यानी शाहरुख और गौरी ने यादगार लम्हे बिताए थे.

बता दें कि इससे पहले सुहाना खान ने महाराष्ट्र के दो प्रमुख संपत्तियों में इन्वेस्ट किया था और अब उनके भाई आर्यन खान ने दक्षिण दिल्ली की उसी इमारत में दो मंजिलें खरीदी हैं, जहां शाहरुख खान ग्राउंड फ्लोर और बेसमेंट के मालिक हैं. आर्यन खान की इस नई सपंत्ति की कुल कीमत 37 करोड़ रुपए बताई जा रही है. यह भी पढ़ें: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने गरीब औरतों को दिल खोलकर बांटे पैसे, स्टारकिड की दरियादिली देख खुश हुए फैंस (Aryan Khan shows kindness and empathy when needy women ask ‘money’ from him, receive praise and appreciation from netizens)ppreciation from netizens)

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आर्यन ने दिल्ली के पंचशील पार्क में यह प्रॉपर्टी खरीदी है. मई 2024 में रजिस्ट्रेशन ट्रांजेक्शन में आर्यन ने स्टैंप ड्यूटी में 2.64 करोड़ रुपए का भुगतान किया था. आर्यन ने उसी बिल्डिंग में फ्लैट लिया है, जहां शाहरुख खान और उनकी पत्नी गौरी खान अपने शुरुआती दिनों में रहते थे. खान परिवार के पास पहले से ही इमारत के बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर का मालिकाना हक है.

यहां उससे भी दिलचस्प बात तो यह है कि आर्यन ने जिस बिल्डिंग में फ्लैट खरीदा है, उसे उनकी मां गौरी ने डिजाइन किया था. शाहरुख खान के पास पंचशील पार्क में 27,000 वर्ग फुट का हेरिटेज विला है, जिसे उन्होंने साल 2001 में 13 करोड़ रुपए से ज्यादा की कीमत पर खरीदा था. आज इस प्रॉपर्टी की कीमत करीब 200 करोड़ रुपए बताई जाती है.

साल 2020 में कोविड-19 महामारी के दौरान किंग खान ने एयरबीएनबी को किराए पर यह घर उपलब्ध कराया था. आपको बता दें कि शाहरुख खान और गौरी की मुलाकात दिल्ली में ही हुई थी. कपल ने इसी जगह पर अपनी जिंदगी के यादगार लम्हे बिताए थे और अब आर्यन खान ने उसी जगह पर आलीशान फ्लैट खरीद लिया है. यह भी पढ़ें: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड देख गदगद हुए शाहरुख खान, लिखा इमोशनल मैसेज- लव यू टीम इंडिया, पूरी रात जश्न होगा (Shah Rukh Khan Lauds T20 World Cup Heroes, Writes Emotional massege- Love You All My Team India, Dance Away All Night Long)

गौरतलब है कि शाहरुख खान के अलावा बॉलीवुड के कई सेलेब्स भी प्रॉपर्टी खरीद चुके हैं. सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी साउथ दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीद चुके हैं, लेकिन उन्होंने गुलमोहर पार्क में मौजूद इस प्रॉपर्टी को करीब 23 करोड़ में बेच दिया था. इसके अलावा सोनम कपूर, शिल्पा शेट्टी और जॉन अब्राहम जैसे सेलेब्स के पास दिल्ली में प्रॉपर्टी मौजूद है. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

कहानी- अंगूठी‌ (Short Story- Anguthi)

"क्यों लाए... कम से कम पूछ तो लेते इतनी महंगी चीज़ लेने से पहले.” एकटक…

April 12, 2025

Have fun without going broke!

Do you want to make the most of the festive occasion without it causing a…

April 12, 2025

फिल्म समीक्षा: सनी देओल की ‘जाट’ ने मचाया हर तरफ़ गदर… (Movie Review: Jaat)

सनी देओल की बुलंद आवाज़ और एक्शन के दीवानों के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है जाट…

April 11, 2025
© Merisaheli