Entertainment

टीम इंडिया के चैम्पियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अथिया शेट्टी ने शेयर की केएल राहुल की तस्वीर, वायरल हो रही है ये फोटो, जानें क्या है वजह (Athiya Shetty Shares Pic Of K L Rahul After India Won Champions Trophy Viral For This Reason)

टीम इंडिया (Team India) द्वारा चैम्पियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) जीतने के बाद क्रिकेटर के एल राहुल (K L Rahul) की पत्नी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (Athia Shetty) ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर प्यारी सी तस्वीर शेयर की है. शेयर करने के चंद मिनटों में ये तस्वीर सोशल मीडिया की सुर्खियां में आ गई.

आखिरकार टीम इंडिया के आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब का अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया की इस जीत में वैसे तो हर खिलाड़ी ने शानदार परफॉर्म किया है लेकिन केएल राहुल मैच के अंत तक मैदान पर टिके रहे.

एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने इंडिया के आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 अपने नाम करने के बाद केएल राहुल की एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में अथिया अपने पति केएल राहुल पर जमकर प्यार लुटाती हुई नजर आ रही हैं.

बता दें कि के एल राहुल और अथिया शेट्टी जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं. पिछले साल कपल ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रेग्नेंसी की गुड न्यूज को शेयर किया था. इसी वजह से अथिया शेट्टी इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 9 मार्च को दुबई में हुए फाइनल मैच को देखने नहीं पहुंची थी.

8

इसीलिए एक्ट्रेस ने घर पर रहकर ही इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच हुए फाइनल मैच में टीम इंडिया को सपोर्ट किया. भारत की शानदार जीत के बाद अथिया ने मैदान से अपने पति केएल राहुल की एक फोटो शेयर की.

इस फोटो में फैंस देख सकते हैं कि टीवी पर मैच चल रहा है और एक्ट्रेस टीवी के पास खड़ी हैं. कैप्शन में एक्ट्रेस ने रेड हार्ट वाला इमोजी बनाया है और के एल राहुल लिखा है. लेकिन यूजर्स का सबसे अधिक ध्यान खींचा अथिया शेट्टी के बेबी बंप ने.

तस्वीर में अथिया का बेबी बंप क्लियर दिख रहा है. शेयर करने के बाद फैंस इस पोस्ट पर प्यार भरे रिएक्शन दे रहे हैं। इस फोटो को देखने के बाद ऐसा लग रहा है जैसे अथिया के साथ साथ उनका बेबी भी चैम्पियंस ट्रॉफी में अपने पिता और टीम इंडिया को चीयर कर रहा है.

टीम इंडिया की जीत के बाद केएल राहुल के ससुर और एक्टर सुनील शेट्टी ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर टीम को विश किया है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- इश्क़ (Short Story- Ishq)

सोमू बोला, "तुमने कहा था उसे मुझ से ज़्यादा प्यार देना. तुम्हारी बात मानता हूं,…

July 12, 2025

फिल्म समीक्षाः ऐसी फिल्मों का भगवान ही ‘मालिक’ है… (Movie Review: Maalik)

अक्सर फिल्म बनाने का उद्देश्य मनोरंजन, कमाई, संदेश, प्रेरणा इत्यादि रहती है. लेकिन जब सारी…

July 11, 2025
© Merisaheli