Entertainment

बच्चन फैमिली की लाडली आराध्या बच्चन का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन: नई हेयरस्टाइल, नए मेकअप में खुश हुए फैंस, बोले- ये तो ऐश्वर्या की कॉपी लगने लगी है (Bachchan Family’s Princess Aradhya Bachchan Beauty Transformation Shocks Netizens, Fans Are Finally  Happy To See Her New Hairstyle, New Makeup Look)

ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की बेटी और बच्चन फैमिली (Bachchan Family) की लाडली आराध्या बच्चन (Aradhya Bachchan) अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होती रहती हैं. कभी अपनी हेयरस्टायल को लेकर, कभी मेकअप को लेकर तो कभी ऐश्वर्या का हाथ पकड़कर चलने को लेकर उन्हें सोशल मीडिया यूजर्स जमकर क्रिटिसाइज (Aradhya Bachchan trolled) करते हैं. लोग उनकी एक तरह की हेयरस्टाइल से बोर हो जाते हैं, इसलिए जब भी वो किसी इवेंट में नजर आती हैं तो उन्हें खूब ट्रोल किया जाता है. लेकिन अब आराध्या का ट्रांसफॉर्मेशन (Aradhya Bachchan’s transformation) हो चुका है और उन्हें नए लुक में देखकर फैंस खुश हो गए हैं. 

दरअसल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फेस्टिवल्स (Anant Ambani-Radhika Merchant’s Pre Wedding Function) का हिस्सा बनने दुनियाभर से आए सेलिब्रिटीज के बीच बच्चन फैमिली भी जामनगर पहुंची थी. जहां से अब उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मम्मी पापा ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के साथ चेयर पर बैठी आराध्या फंक्शन एंजॉय करती और झूमती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को देखने के बाद सबकी निगाहें ऐश्वर्या की लाडली आराध्या पर थम गई हैं. 

इस इवेंट में आराध्या ने बेबी पिंक लहंगा पहन रखा था और वो इतनी खूबसूरत लग रही थीं कि सारी लाइमलाइट  वही चुरा ले गईं. नई हेयरस्टाइल, नए मेकअप लुक में वो बिल्कुल अलग ही लग रही हैं. उनका ये ट्रांसफॉर्मेशन लुक देखकर फैंस खुश हो गए हैं और उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. 

खासकर उनकी बदली हुई हेयरस्टाइल फैंस को बेहद पसंद आ रही हैं और सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तुलना मां ऐश्वर्या से कर रहे हैं. ट्विटर पर भी लोगों ने कहना शुरू कर दिया है कि आराध्या हूबहू वैसी ही लग रही हैं, जैसी उनकी मां 90 के दशक में दिखा करती थीं. तमाम यूजर्स आराध्या के इस नए लुक को देखकर हैरान हैं. 

बता दें कि जहां तमाम सेलेब्स अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन में शुक्रवार को ही पहुंच गया था, वहीं बच्चन फैमिली फंक्शन के आखिरी दिन रविवार को जामनगर पहुंची. यहां वो लोग महाआरती में शामिल हुए, इसके बाद डिनर भी किया. आराध्या की वीडियो इसी मौके की है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

मॉनसून फैशन- भीगे मौसम में ऐसे लगें हॉट (Monsoon Fashion- How to look hot in Monsoon)

बूंदों से लिपटी हो या सितारों में सिमटी हो... भीगी-भीगी-सी तुम क्या खूब लगती हो...…

July 8, 2025

कहानी- चक्रव्यूह (Short Story- Chakravyuha)

उसकी पीठ पर अपनी गुदगुदी हथेली से थपकी देते तो नीति एकदम सिहरकर संभल जाती.…

July 8, 2025

अनुपम खेर- भीगा हुआ आदमी बारिश से नहीं डरता… (Anupam Kher- Bhiga huwa aadmi barish se nahi darta…)

- आप 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में रिश्ते और इमोशन के मकड़जाल को देखेंगे. इसमें…

July 7, 2025

कहीं आप ख़ुद को चीट तो नहीं कर रहीं? करें रियलिटी चेक (Are you cheating yourself? Do a reality check)

कई बार हम अपनी ज़िंदगी में इतने उलझ जाते हैं कि वास्तविकता को देखने की…

July 7, 2025
© Merisaheli