Categories: TVEntertainment

‘बहू हमारी रजनीकांत’ शो की एक्ट्रेस तन्वी ठक्कर और ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ शो के एक्टर आदित्य कपाड़िया की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की तस्वीरों में छाया वसंत का सुनहरा पीला रंग, देखें खूबसूरत तस्वीरें (Bahu Hamari Rajnikant Actress Tanvi Thakkar And Bade Achhe Lagte Hain Actor Aditya Kapadia’s Haldi And Mehendi Ceremony, See Pictures)

‘बहू हमारी रजनीकांत’ और ‘टीवी बीवी और में’ शोज़ में अपनी दमदार भूमिकाओं के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री तन्वी ठक्कर की शादी उनके बॉयफ्रेंड ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘शाका लाका बूम बूम’ शो के एक्टर आदित्य कपाड़िया के साथ हो रही है. देखें इस क्यूट कपल की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें…

तन्वी ठक्कर और आदित्य कपाड़िया की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी का जश्न सोमवार को मुंबई के सोबो होटल में मनाया गया. इस फंक्शन में तन्वी ठक्कर ने पलाज़ो के साथ एक पीले रंग का क्रॉप टॉप पहना था और आदित्य कपाड़िया ने भी पीले और ऑफ-व्हाइट कलर का कुर्ता-पायजामा पहना था. ये क्यूट कपल पीले रंग के खूबसूरत मैचिंग कपड़ों में बहुत प्यारे लग रहे हैं. आप भी देखिए तन्वी ठक्कर और आदित्य कपाड़िया की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें:

अपनी ज़िंदगी के इस ख़ास मौके पर तन्वी ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि आखिरकार मैं अपने प्यार से शादी कर रही हूं. मैंने मेहंदी और हल्दी के लिए पीले रंग के आउटफिट का चुनाव किया, क्योंकि पीला वसंत के मौसम का रंग है. हमने अपने दोस्तों के साथ बहुत अच्छा समय बिताया. सभी ने बॉलीवुड के गाने गाए और डांस किया.”

अपनी ज़िंदगी के इस ख़ास मौके पर आदित्य ने कहा, “तन्वी का गो-गेटर एटीट्यूड और जीवन के प्रति उसका दृष्टिकोण मुझे बहुत पसंद है. उसका प्यार बहुत प्योर है. वो कभी किसी भी चीज से पीछे नहीं हटती. जब वो आपसे प्यार करती है, तो वो आपसे जुड़े हर इंसान से प्यार करती है. ये क्वालिटी बहुत कम देखने को मिलती है. हमारे रिश्ते का सबसे अनूठा हिस्सा हम खुद हैं.”

तन्वी ठक्कर और आदित्य कपाड़िया की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी में वाहबिज दोराबजी, एकता शर्मा, श्रद्धा जायसवाल, सुनैना फौजदार, इशिता दत्ता आदि एक्ट्रेस भी शामिल हुई.

यह भी पढ़ें: अंकिता लोखंडे बॉयफ्रेंड विकी जैन के साथ शिमला में स्नो फॉल का जमकर लुत्फ़ उठा रही हैं, अंकिता ने शेयर किया ये वीडियो और कहा… (Ankita Lokhande Shares A Video From Shimla Vacation, Ankita With Boyfriend Vicky Jain Enjoying Snowfall)

Kamla Badoni

Recent Posts

७ अजब-गज़ब बातें (7 Unusual Facts That Surprise You)

हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…

April 10, 2025

गौहर खान दुसऱ्यांदा आई होणार : पती जैदसोबत नाचताना बेबी बंपचे केले प्रदर्शन (Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…

April 10, 2025

अखेर पटले! (Short Story: Alher Patle)

आई येता जाता लग्न कसे महत्त्वाचे आहे हे तिला समजावून सांगणाचा क्षीण प्रयत्न करीत होती.…

April 10, 2025
© Merisaheli