बेक्ड फ्लेवर: पनीर स्टिक्स (Baked Flavour: Paneer Sticks)

बच्चों को पनीर से बना टेस्टी स्नैक्स खिलाना चाहते हैं, तो चलिए बनाते हैं बेक्ड पनीर स्नैक्स-

सामग्री:

  • पनीर के 6 स्टिक्स (4 इंच लंबे और 1 इंच मोटे टुकड़ों में कटे हुए)
  • मिक्स हर्ब और पेरी-पेरी मसाला स्वादानुसार
  • आधा कप दूध
  • 1 टेबलस्पून हरी प्याज़ (बारीक कटी हुई)
  • मेयोनीज़ आवश्यकतानुसार

कवरिंग के लिए:

  • 1 कप मैदा
  • 2 टेबलस्पून सूजी
  • 1 टेबलस्पून तेल (मोयन के लिए)
  • नमक स्वादानुसार
  • 1 टीस्पून शक्कर
  • 2 टीस्पून यीस्ट पाउडर

विधि:

  • पनीर पर स्वादानुसार मिक्स हर्ब बुरकें और लंबी सींक पर लगाएं.
  • कवरिंग की सारी सामग्री को मिक्स करें.
  • आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर गूंध लें.
  • 10 मिनट तक ढंककर रखें.
  • मोटी लोई लेकर लंबे-लंबे रोल बना लें और पनीर स्टिक के चारों ओर लपेट लें.
  • पनीर स्टिक्स पर ब्रश की सहायता से दूध लगाएं.
  • बेकिंग ट्रे में रखकर अवन में 200 डिग्री सेल्सियस पर सुनहरा होने तक बेक करें.

गार्निशिंग के लिए:

  • पनीर स्टिक पर मेयोनीज़ लगाएं.
  • मिक्स हर्ब और पेरी-पेरी मसाला बुरकें.
  • हरी प्याज़ से गार्निश करके सर्व करें.
Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

समर कूल: 10 मिनट चिक पी सलाद (Summer Cool: 10 Mintues Chik Pea Salad)

गर्मियों में दाल-चावल और रोटी-सब्ज़ी खाकर बोर हो गए हैं, तो चलिए बनाते हैं 10…

May 21, 2024

पेरू पंच आणि सीताफळ मिल्कशेक (Amrood Punch And Sitafal Milkshake)

पेरू पंचसाहित्य : 200 मि.ली. पेरूचा रस, 1 टीस्पून कॅप्सिको सॉस (बाजारात उपलब्ध), 1 लिंबाचा…

May 21, 2024

Sashimi Salad

IngredientsTuna, Salmon, Kampachi, Cos romaine, Iceberg lettuce, Rocket leaves, Sesame oil, Lemon juice, Soya sauce,…

May 20, 2024

टोमॅटोचं लोणचं (Tomato Lonche 1)

साहित्य : 1 किलो लाल टोमॅटो, 3 टेबलस्पून लाल मिरची पूड, 3 टेबलस्पून पिवळी मोहरी…

May 20, 2024

फ्लॉवर-ब्रोकोलीचं लोणचं (Flower Broccoli Lonche)

साहित्य : 1 किलो फ्लॉवर, अर्धा किलो ब्रोकोली, 250 ग्रॅम पिवळी मोहरी, 1 टेबलस्पून हळद,…

May 18, 2024

MANGO JALEBI

Ingredients1 Alphonso ripe mango, 300 gm sugar, 1 gm kesar, 250 ml water, 250 ml…

May 17, 2024
© Merisaheli