Travel and Tourism

ब्यूटीफुल दुबईः परफेक्ट हॉलीडे डेस्टिनेशन(Beautiful Dubai: Perfect Summer Desination)

बच्चों की समर वेकेशन में क्यों न ज़िंदगी से एक छोटा-सा ब्रेक लें और इस वेकेशन को एक्साइटिंग और एडवेंचरस बनाएं… फन और थ्रिल ऐड करें… दुबई टूर प्लान करें. और अगर दुनिया के इस हसीन शहर की सैर का मन बना ही रहे हैं, तो जानें इस शहर को क़रीब से, ताकि आपकी समर वेकेशन यादगार बन जाए.

मॉल ऑफ द एमिरेट्सः ये मॉल नहीं, बल्कि शॉपिंग रिसॉर्ट है. दुनिया की हर चीज़, हर ब्रांड आपको यहां मिल जाएंगे.इतना कुछ है यहां और सब कुछ इतना ख़ूबसूरत कि पूरा दिन भी कम पड़ेगा घूमने के लिए. शॉपिंग के अलावा फैमिली एंटरटेनमेंट सेंटर, मैजिक प्लैनेट, थीम पार्क सब कुछ है यहां.


स्की दुबईः अगर आप एमिरेट्स मॉल घूम चुके और बच्चे गर्मियों में ठंडी का एहसास करना चाहते हैं, तो यहां बने इनडोर स्की दुबई का भी मज़ा ज़रूर लें. 22,500 स्न्वेयर फीट में फैले इस जगह को बर्फीली वादी का लुक दिया गया है, जहां आकर बच्चे यक़ीनन ख़ुश होंगे. इतना ही नहीं यहां आप स्केटिंग और अन्य एडवेंचर्स भी एंजॉय कर सकते हैं. हां, यहां जाएं, तो डॉल्फिन शो देखना न भूलें, ख़ासकर बच्चे डॉल्फिन से मिलकर बहुत ख़ुश होंगे.


मिराकल गार्डनः रेगिस्तान में भी फूलों की ख़ुशबू और ख़ूबसूरती देखना चाहते हैं, तो यहां आइए. डेज़र्ट को आमतौर पर बेहद ड्राई जगह माना जाता है, लेकिन दुबई का मिराकल गार्डन इस बात को ग़लत साबित करता है. ये गार्डन हज़ारों वेरायटी के रंग-बिरंगे फूलों और उसकी ख़ुशबू से सजा है और अपनी ख़ूबसूरती को पूरे साल बरकरार रखता है. फ्लावर गार्डन को इतनी ख़ूबसूरती से अरेंज किया गया है कि ये सच किसी मिराकल यानी करिश्मे से कम नहीं लगता.

 


बटरफ्लाई गार्डन- मिराकल गार्डन के पास ही है बटरफ्लाई गार्डन, जहां दुनियाभर की बटरफ्लाई की प्रजातियां आपको देखने मिल जाएंगी. सबसे मज़े की बात ये है कि यहां तितलियों को आप छू सकते हैं, महसूस कर सकते हैं और वे भी इतनी आसानी से आपसे दोस्ती कर लेती हैं कि लगता है वो अपने अंदाज़ में दुबई में आपका स्वागत कर रही हैं.
दुबई मॉलः दुनिया का सबसे बड़ा मॉल दुबई मॉल यक़ीनन लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट का सबसे बड़ा सेंटर है. मॉडर्न शॉपिंग का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं, तो दुबई मॉल आपके लिए परफेक्ट जगह है, जहां 1200 से भी ज़्यादा स्टोर्स बेहतरीन कलेक्शन के साथ आपका इंतज़ार करते हैं. शॉपिंग के अलावा फन, एंटरटेनमेंट, फूड और मौज-मस्ती के लिए भी बहुत कुछ है दुबई मॉल में. यहां का एक और बड़ा अट्रैक्शन है अंडरवॉटर ज़ू और एक्वेरियम जहां आप एक अलग ही एक्सपीरियंस महसूस करेंगे.


आईएमजी पार्कः दुनिया का सबसे बड़ा इनडोर थीम पार्क है ये. अगर आपको थ्रिल पसंद है, तो ये आपके लिए बेस्ट जगह है. थ्रिलिंग रोलर कोस्टर, थ्री डी मोशन राइड्स, हॉन्टेड होटल… फन, एंटरटेनमेंट, एडवेंचर्स इतना कुछ है यहां कि आप बार-बार यहां आना चाहेंगे. आईएमजी पार्क को चार हिस्सों में बांटा गया है.
1. मार्वल, जहां आप और आपके बच्चे स्पाइडरमैन, हल्क, दि एवेंजर जैसे कई फेवरेट कैरेक्टर के साथ एडवेंचर्स को एंजॉय कर सकते हैं.
2. दि लॉस्ट वैली, जहां आपके साथ होंगे डायनासोर्स, जिनके साथ आप राइड्स का मज़ा लूट सकते हैं.
3. कार्टून नेटवर्क, जहां आपके बच्चों के साथ होंगे उनके फेवरेट कार्टून कैरेक्टर्स.
4. आईएमजी वेलेवर्ड, जहां शॉपिंग, फूड, लाइव शोज़, मूवी कई सरप्राइज़ेज़ आपका इंतज़ार कर रहे हैं.
दुबई पार्क्स एंड रिसॉर्टः शायद ये दुनिया का सबसे ख़ूबसूरत और सबसे बड़ा एंटीग्रेटेड थीम पार्क है. मोशन गेट, बॉलीवुड पार्क, लिगोलैंड, रीवरलैंड… इतने सारे थीम पार्क हैं यहां कि आप बस यहीं के होकर रह जाएंगे. भारतीयों के लिए यहां का ख़ास आकर्षण है बॉलीवुड पार्क, जिसे एकदम बॉलीवुड के फिल्मी अंदाज़ में बनाया गया है, जहां बॉलीवुड की टॉप हिंदी फिल्मों के हिट गाने हमेशा बजते रहते हैं. इतना ही नहीं, इन गानों पर डांस गु्रप लाइव परफॉर्म भी करते हैं. इसके अलावा फूड, फन, 100 से भी ज़्यादा राइड्स और भी बहुत कुछ है यहां, जो आपके वेकेशन को यादगार बना देंगे.
एटलांटिस, द पामः वॉटरपार्क, डॉल्फिन बे, ख़ूबसूरत एक्वेरियम, द लॉस्ट एक्वेरियम, क्रूज़, सी लायन पॅाइंट, अंडरवॉटर थियेटर और शानदार फूड… परफेक्ट फैमिली वेकेशन डेस्टिनेशन बनाता है एटलांटिस को.
और भी बहुत कुछ दुबई में, जो आपके समर हॉलीडे को परफेक्ट बनाएगी. मौज-मस्ती, फन एक्टिविटीज़, शॉपिंग, एडवेंचर- ऐसा बहुत कुछ है दुबई में जो आपको और आपकी फैमिली को बहुत पसंद आएगा. तो इस बार बच्चों के स्कूल ब्रेक टाइम को स्पेशल टाइम बनाएं. दुबई की सैर कर आएं.

 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

महेश कोठारे यांनी केली ‘झपाटलेला ३’ची घोषणा (Director Mahesh Kothare Announces Zapatlela-3)

अभिनेते महेश कोठारे यांच्या संकल्पनेतून तयार झालेला 'झपाटलेला' हा चित्रपट तुफान हिट ठरला होता. आता…

April 11, 2024

बुरे दिन वापस दे दो…. किरण मानेंची पोस्ट चर्चेत ( Kiran Mane Share Post For Current Situation In Maharashtra)

कुठे कुठला उमेदवार हवा होता-नको होता, या वादात आपण सर्वसामान्य माणसांनी अडकायला नको. महाराष्ट्रात या…

April 11, 2024

संकर्षण सोबत लग्न करण्याची इच्छा पण आईने…. अभिनेत्याची चाहतीसाठी खास पोस्ट ( Sankarshan Karhade Share Post For His Fan, Who Wants To Marry Him)

अभिनेता संकर्षण कऱ्हाडे सोशल मीडियावर खूप सक्रिय असतो. नुकताच त्याने त्याला साताऱ्याला आलेला त्याच्या खास…

April 11, 2024
© Merisaheli