Entertainment

फूलों से सजी सेज, कैंडल और केक… पति विक्की जैन संग रोमांटिक हुईं अंकिता लोखंडे, अपने रिलेशनशिप के 6 साल को इस तरह किया सेलिब्रेट… (Ankita Lokhande Gets Romantic With Husband Vicky As She Celebrates 6 Years Of Their Dating And Meeting See Pictures)

अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने बिग बॉस 17 में अपने झगड़े और विवादों के चलते खूब सुर्ख़ियां बटोरीं, लेकिन घर से बाहर आते ही दोनों फिर से रोमांस लड़ाते दिखने लगे. इसी वजह से अब अंकिता को लोग ट्रोल भी बहुत करते हैं और इन्हें फेक कपल बताते हैं. लेकिन इन सबके बीच अंकिता ने अपने सोशल मीडिया पेज पर कुछ बेहद रोमांटिक फ़ोटोज़ शेयर कर डालीं जो काफ़ी वायरल हो रही हैं.

अंकिता इन तस्वीरों में अपने पति विक्की जैन के साथ रोमांस करती दिख रही हैं और ये पिक्चर्स सीधे उनके बेडरूम से आई हैं. देखा जा सकता है कि उनका बेड फूलों से सजा हुआ है. घर का डेकॉर भी फ्लोरल थीम का है, कैंडल्स जली हुई हैं और केक भी सजा हुआ है.

इन सबके साथ अंकिता और विक्की ने कई रोमांटिक पोज़ भी दिए हैं. दअसल ये दोनों अपने रिश्ते के छह साल को सेलिब्रेट कर रहे हैं. एनिवर्सरी शादी की नहीं बल्कि इनकी पहली डेट से लेकर अब तक इनके रिलेशनशिप को 6 साल हो चुके हैं जिसका सेलिब्रेशन कपल पूरे मूड के साथ कर रहा है.

सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद अंकिता की लाइफ में विक्की आए और दोनों ने सालों की डेटिंग के बाद साल 2021 में शादी रचा ली. अंकिता ने पिक्चर्स शेयर कर कैप्शन में लिखा है- बीती रात हमने जश्न मनाया हमारी मुलाक़ात और डेट के 6 साल पूरा होने का. हमें अब भी यक़ीन नहीं कि हम यहां तक कैसे पहुंचे लेकिन हमारा ये प्यार हमें बेहद पसंद है.

इन पिक्चर्स में अंकिता और विक्की दोनों ही वाइट में ट्विनिंग करते दिख रहे हैं और सेलिब्रेशन की ख़ुशी दोनों के चेहरों पर दिखाई दे रही है. हालांकि कई लोग इनको फेक कहकर ट्रोल भी कर रहे हैं और ये भी कह रहे हैं कि तुम्हारा प्यार तो हमने बिग बॉस में ही देख लिया था.

Geeta Sharma

Recent Posts

क्या हो लड़कों की शादी की सही उम्र? (What Should Be The Right Age of marriage for boys?)

एक ज़माना था जब लड़का हो या लड़की, कम उम्र में यानी 18-20 साल में…

November 25, 2024

घटस्फोटाच्या चर्चेदरम्यान अभिषेक बच्चनने पहिल्यांदाच ट्रोलिंगला उत्तर (‘I Cannot Change The Person I Am…’ This Statement of Abhishek Bachchan is in Headlines Amid Divorce Rumors )

गेल्या काही दिवसांपासून अभिषेक बच्चन आणि ऐश्वर्या राय बच्चन घटस्फोटाच्या बातम्यांमुळे चर्चेत आहेत. घटस्फोटाच्या अफवांच्या…

November 25, 2024

कहानी- चांद खिल उठा‌… (Short Story- Chand Khil Utha…)

हर किसी की भागीदारी होती उस उत्सव में, उन लम्हों में… वे लम्हें आगे चलकर…

November 25, 2024
© Merisaheli