Categories: FILMTVEntertainment

‘सिंगल मदर बनना ब्रेवरी नहीं, जवानी का जोश था…’ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में बोलीं नीना गुप्ता, कास्टिंग काउच समेत कई मुद्दों पर एक्ट्रेस ने रखी अपनी बेबाक़ राय! (‘Becoming A Single Mother Was Not Bravery, It Was The Passion Of Youth…’ Says Neena Gupta At Jaipur Lit Fest, Actress Expressed Her Opinion On Many Issues Including Casting Couch)

नीना गुप्ता वो नाम है जिसे लोग उनकी बेबाक़ राय ही नहीं बल्कि बिंदास जीवन के लिए भी जानते हैं. बिना शादी के उस ज़माने में मां बनने का बोल्ड स्टेप लेना जिस ज़माने में लोग इन मुद्दों पर खुलकर बोलने से भी कतराते थे, वाक़ई बेहद साहसी था. नीना ने न सिर्फ़ फ़िल्मों और टीवी शोज़ में काफ़ी चुनौतीपूर्ण किरदार व बोल्ड महिला के किरदार निभाए है बल्कि निजी जीवन में भी काफ़ी बहादुरी से कई चुनौतियों का सामना किया है.

जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल 2022 में नीना गुप्ता ने सिंगल मदर बनने से लेकर कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. अपनी किताब ‘सच कहूं तो’ पर चर्चा करते हुए नीना ने बॉलीवुड में कास्टिंग काउच पर कहा कि वो खुद इसका शिकार होते-होते बच गई. नीना ne कहा डायरेक्टर ने उन्हें काम पर बात करने के लिए होटेल में बुलाया था लेकिन वो उनके इरादों को भांप गई थी और उन्होंने कॉम्प्रॉमाइज़ करने से मना कर दिया था. नीना ने कहा कि कोई भी आपको ज़बर्दस्ती कुछ भी करने पर मजबूर नहीं कर सकता, ये आप पर निर्भर करता है. डायरेक्टर के बुलाने पर लॉबी में वेट नहीं करना और रूम में मिलना मेरी गलती थी. कोई कुछ करने के लिए आपको फोर्स नहीं करता, ये आप पर है कि आप किस हद तक जाना चाहते हैं, क्योंकि मैं मना कर दूं तो सौ और लड़कियां हैं.

ये आपकी पर्सनल चॉइस है, कास्टिंग काउच सब जगह है. कहीं प्रमोशन के लिए या जॉब के लिए महिलाओं को उसका सामना करना पड़ता है पर ये आप पर है कि आप क्या करना चाहती हैं. ये सही है कि मी टू अभियान के बाद इसमें कमी ज़रूर आई है लेकिन ये बंद नहीं हुआ है पूरी तरह से.

डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट

जैसा कि सभी जानते हैं कि नीना गुप्ता का क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से अफेयर था और उन्होंने बिना शादी किए एक बच्ची को जन्म दिया जो आज मसाबा गुप्ता के नाम से जानी मानी फ़ैशन डिज़ाइनर हैं. इसी मुद्दे पर नीना ने बताया कि सिंगल मदर बनना आसान नहि है, उनको इसके लिए काफ़ी कुछ झेलना पड़ा था. सिंगल देखकर हर कोई यही सोचता था कि ये आसानी से अवेलेबल है. पार्टीज़ में सहेलियों के पति से ज्यादा देर बात करने पर वे भी इनसिक्योर फील करती थीं. सच कहूं तो ये कोई ब्रेवरी नहीं, जवानी का जोश था.

नीना ने ये भी कहा कि लोग आपके कपड़ों के आधार पर आपको जज करते हैं. संस्कृत में एम.फिल करते वक्त बोल्ड कपड़े पहने पर मुझे गंदी लड़की का टैग दिया जाता था. ये एकदम ग़लत अप्रोच है. मैं क़रोल बाग में सलवार-कुर्ता पहनती थी और वेस्टर्न कपड़े पहनने के लिए ग्रेटर कैलाश जाना पड़ता था. अच्छे नम्बर आने के बाद ही कुछ लोगों ने मुझसे दोस्ती की.

इस उम्र में सोशल मीडिया पर काम मांगने पर उन्होंने कहा कि काम करना है तो बेशर्म होकर करो. काम मांगने में नहीं, शर्म तो उधार मांगने में आनी चाहिए.

Geeta Sharma

Recent Posts

टाइगर श्रॉफ-  मैं कभी भी इसकी भरपाई नहीं कर पाऊंगा… (Tiger Shroff- Main Kabhi Bhi Iski Bharpai Nahi Kar Paunga…)

एक्शन हीरो के रूप में अपना एक अलग मुक़ाम बनाया है टाइगर श्रॉफ ने. उनसे…

April 17, 2024

मुलांनी लिव्ह इनमध्ये राहण्याच्या झीनम अमानच्या विधानावरुन जुंपले शीतयुद्ध, सायरा बानू आणि मुमताज यांच्या प्रतिक्रिया चर्चेत ( After Mumtaz, Now Saira Banu Speaks On Zeenat Aman’s Advocacy For Live-In Relationships)

जेव्हापासून झीनत अमानने सोशल मीडियावर प्रवेश केला, तेव्हापासून त्या तरुण पिढीमध्ये लोकप्रिय झाल्या आहे. झीनत…

April 17, 2024

‘स्वरगंधर्व सुधीर फडके’ या चित्रपटाचा भव्य ट्रेलर प्रदर्शित (‘Swargandharva Sudhir Phadke’ Trailer Is Out)

मराठीसह हिंदी गायक, संगीतकार म्हणून मराठी घराघरांत आणि मनामनात पोहोचलेलं एक अजरामर नाव म्हणजे स्वरगंधर्व…

April 17, 2024

रामनवमीच्या निमित्ताने अरुण गोविल यांनी केली कन्यापुजा ( Arun Govil performs Kanya Pujan, Washes Feets Of Little Girls, Feeds Them, Wishes Fans On Ram Navami )

रामानंद सागर यांच्या 'रामायण'मध्ये श्री रामची भूमिका करून लोकांची मने जिंकणाऱ्या अरुण गोविल (टीव्ही राम…

April 17, 2024
© Merisaheli