Categories: FILMTVEntertainment

‘सिंगल मदर बनना ब्रेवरी नहीं, जवानी का जोश था…’ जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में बोलीं नीना गुप्ता, कास्टिंग काउच समेत कई मुद्दों पर एक्ट्रेस ने रखी अपनी बेबाक़ राय! (‘Becoming A Single Mother Was Not Bravery, It Was The Passion Of Youth…’ Says Neena Gupta At Jaipur Lit Fest, Actress Expressed Her Opinion On Many Issues Including Casting Couch)

नीना गुप्ता वो नाम है जिसे लोग उनकी बेबाक़ राय ही नहीं बल्कि बिंदास जीवन के लिए भी जानते हैं. बिना शादी के उस ज़माने में मां बनने का बोल्ड स्टेप लेना जिस ज़माने में लोग इन मुद्दों पर खुलकर बोलने से भी कतराते थे, वाक़ई बेहद साहसी था. नीना ने न सिर्फ़ फ़िल्मों और टीवी शोज़ में काफ़ी चुनौतीपूर्ण किरदार व बोल्ड महिला के किरदार निभाए है बल्कि निजी जीवन में भी काफ़ी बहादुरी से कई चुनौतियों का सामना किया है.

जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल 2022 में नीना गुप्ता ने सिंगल मदर बनने से लेकर कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. अपनी किताब ‘सच कहूं तो’ पर चर्चा करते हुए नीना ने बॉलीवुड में कास्टिंग काउच पर कहा कि वो खुद इसका शिकार होते-होते बच गई. नीना ne कहा डायरेक्टर ने उन्हें काम पर बात करने के लिए होटेल में बुलाया था लेकिन वो उनके इरादों को भांप गई थी और उन्होंने कॉम्प्रॉमाइज़ करने से मना कर दिया था. नीना ने कहा कि कोई भी आपको ज़बर्दस्ती कुछ भी करने पर मजबूर नहीं कर सकता, ये आप पर निर्भर करता है. डायरेक्टर के बुलाने पर लॉबी में वेट नहीं करना और रूम में मिलना मेरी गलती थी. कोई कुछ करने के लिए आपको फोर्स नहीं करता, ये आप पर है कि आप किस हद तक जाना चाहते हैं, क्योंकि मैं मना कर दूं तो सौ और लड़कियां हैं.

ये आपकी पर्सनल चॉइस है, कास्टिंग काउच सब जगह है. कहीं प्रमोशन के लिए या जॉब के लिए महिलाओं को उसका सामना करना पड़ता है पर ये आप पर है कि आप क्या करना चाहती हैं. ये सही है कि मी टू अभियान के बाद इसमें कमी ज़रूर आई है लेकिन ये बंद नहीं हुआ है पूरी तरह से.

डाउनलोड करें हमारा मोबाइल एप्लीकेशन https://merisaheli1.page.link/pb5Z और रु. 999 में हमारे सब्सक्रिप्शन प्लान का लाभ उठाएं व पाएं रु. 2600 का फ्री गिफ्ट

जैसा कि सभी जानते हैं कि नीना गुप्ता का क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स से अफेयर था और उन्होंने बिना शादी किए एक बच्ची को जन्म दिया जो आज मसाबा गुप्ता के नाम से जानी मानी फ़ैशन डिज़ाइनर हैं. इसी मुद्दे पर नीना ने बताया कि सिंगल मदर बनना आसान नहि है, उनको इसके लिए काफ़ी कुछ झेलना पड़ा था. सिंगल देखकर हर कोई यही सोचता था कि ये आसानी से अवेलेबल है. पार्टीज़ में सहेलियों के पति से ज्यादा देर बात करने पर वे भी इनसिक्योर फील करती थीं. सच कहूं तो ये कोई ब्रेवरी नहीं, जवानी का जोश था.

नीना ने ये भी कहा कि लोग आपके कपड़ों के आधार पर आपको जज करते हैं. संस्कृत में एम.फिल करते वक्त बोल्ड कपड़े पहने पर मुझे गंदी लड़की का टैग दिया जाता था. ये एकदम ग़लत अप्रोच है. मैं क़रोल बाग में सलवार-कुर्ता पहनती थी और वेस्टर्न कपड़े पहनने के लिए ग्रेटर कैलाश जाना पड़ता था. अच्छे नम्बर आने के बाद ही कुछ लोगों ने मुझसे दोस्ती की.

इस उम्र में सोशल मीडिया पर काम मांगने पर उन्होंने कहा कि काम करना है तो बेशर्म होकर करो. काम मांगने में नहीं, शर्म तो उधार मांगने में आनी चाहिए.

Geeta Sharma

Recent Posts

सुप्रसिद्ध बॉलीवूड दिग्दर्शिका व कोरिओग्राफर फराह खान आणि दिग्दर्शक साजिद खानची आई मेनका इराणी यांचं निधन (Farah Khan Mother Menaka Irani Died In Mumbai)

सुप्रसिद्ध बॉलीवूड दिग्दर्शिका व कोरिओग्राफर फराह खान आणि दिग्दर्शक साजिद खानची आई मेनका इराणी यांचं…

July 26, 2024

ब्रेकअप की अफवाहों के बीच एयरपोर्ट पर अलग- अलग स्पॉट हुए अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा (Amidst Breakup Rumours, Arjun Kapoor And Malaika Arora Seen Separately At The Airport)

मलाइका अरोड़ा और अर्जन कपूर के ब्रेकअप की अफवाहें काफी दिनों से सोशल मीडिया की…

July 26, 2024

कहानी- एक खाली पृष्ठ (Short Story- Ek Khali Prishth)

उन्हीं दिनों एक बार मैंने आटोग्राफ बुक खोल कर उनके सामने रखी. वे उस खाली…

July 26, 2024
© Merisaheli