जानेमाने बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी के फैन्स उस वक्त हैरान हो गए, जब एक्टर ने 60 साल की उम्र में गुपचुप तरीके से दूसरी शादी रचा ली. आशीष ने दूसरी शादी रुपाली बरुआ से की है और दोनों की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं. एक्टर की दूसरी शादी की खबर के बाद अब ज्यादातर लोग उनकी पहली वाइफ के बारे में जानने को उत्सुक हैं. कई लोग यह जानना चाहते हैं कि आखिर उनकी पहली वाइफ कौन है और वो क्या करती हैं? आइए इस लेख में जानते हैं आशीष विद्यार्थी के पहली पत्नी के बारे में…
रुपाली बरुआ से दूसरी शादी करने से पहले आशीष विद्यार्थी ने राजोशी बरुआ के साथ सात फेरे लिए थे. पश्चिम बंगाल के कोलकाता में जन्मीं राजोशी बरुआ बंगाली एक्ट्रेस शकुंतला बरुआ की बेटी हैं, इसलिए बचपन से ही उनका रुझान भी एक्टिंग की तरफ ही रहा. जी हां, एक्टर की पहली पत्नी भी एक जानीमानी एक्ट्रेस हैं. यह भी पढ़ें: आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में गुपचुप रचाई दूसरी शादी, बोले- ये एक एक्स्ट्रा-ऑर्डिनरी फीलिंग है (Actor Ashish Vidyarthi Secretly Ties The Knot At 60, Marries Assamese Fashion Entrepreneur Rupali Barua)
राजोशी ने अपने करियर की शुरुआत साल 1993 में टाइम्स एफएम में बतौर रेडियो जॉकी और प्रोड्यूसर के तौर पर किया था. इस रेडियो चैनल में उन्होंने करीब छह साल तक काम किया, फिर साल 2000 में वो टाइम्स म्यूज़िक का हिस्सा बनीं. राजोशी आशीष विद्यार्थी एंड एसोसिएट्स नाम के ग्रुप की सह-संस्थापक भी हैं. राजोशी एक एक्ट्रेस, सिंगर और थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर मशहूर हैं.
बचपन से एक्टिंग का शौक रखने वाली राजोशी को टीवी इंडस्ट्री के कई पॉपुलर सीरियल्स में भी देखा जा चुका है. साल 2019 में राजोशी ‘सुहानी सी एक लड़की’ में अपनी एक्टिंग का दम दिखा चुकी हैं, फिर साल 2020 में उन्हें टीवी शो ‘इमली’ में एक अहम भूमिका में देखा गया.
राजोशी और आशीष विद्यार्थी ने शादी के बाद कई सालों तक एक-दूसरे का साथ दिया, लेकिन फिर दोनों के बीच चीज़ें बिगड़ने लगीं और सालों तक साथ रहने के बाद कपल ने एक-दूसरे को तलाक दे दिया. राजोशी और आशीष एक बेटे के पैरेंट्स भी हैं. आशीष विद्यार्थी की शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद राजोशी ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ पोस्ट शेयर किए.
उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर दो पोस्ट शेयर किए, जिसमें उन्होंने ज्यादा सोचने और ज़िंदगी की उलझनों के बारे में बात की. उन्होंने अपने पहले पोस्ट में उस इंसान के बारे में बात की जिसने उन्हें तकलीफ दी और वो उसे अपने लिए सही इंसान समझ रही थीं, जबकि दूसरा पोस्ट भी कुछ इसी तरह का है.
आपको बता दें 60 साल की उम्र में आशीष विद्यार्थी ने असम की रहने वाली रुपाली बरुआ से दूसरी शादी की है. 25 मई को दोनों ने बेहद करीबी लोगों की मौजूदगी में कोर्ट मैरिज की, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में आशीष अपनी दुल्हनियां के साथ पोज़ देते हुए नज़र आ रहे हैं. उनकी दूसरी पत्नी रुपाली फैशन इंडस्ट्री के ताल्लुक रखती हैं और कोलकाता में उनका एक फैशन स्टोर भी है. यह भी पढ़ें: जब अमिताभ बच्चन ने अपनी मां से मांगे थे 2 रुपए, पैसे के बदले उन्हें मिला ज़िंदगी भर न भूलने वाला यह सबक (When Amitabh Bachchan asked His Mother for 2 Rupees, He Got Lesson for Life in Return)
बहरहाल, आशीष विद्यार्थी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर्स में से एक माने जाते हैं. आखिरी बार उन्हें अमिताभ बच्चन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म ‘गुडबाय’ में देखा गया था. वे कई वेब सीरीज़ में भी नज़र आ चुके हैं, जबकि अपने लंबे फिल्मी करियर में उन्होंने 11 भाषाओं में 200 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है.
(फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)
एक ख़ूबसूरत मीठा एहसास है प्यार. किसी नज़र की चाहत भर ही दिल को गुदगुदा…
सिद्धार्थ निगम एक ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने न सिर्फ छोटी सी उम्र में एक्टिंग की…
बॉलीवूड असो की हॉलिवूड चित्रपट, आता नायिकादेखील भरपूर अॅक्शन करताना दिसतात. त्यांचा गँगस्टर अवतारही प्रेक्षकांना…
मल्टीस्टारर चित्रपट वेलकम 3 ची नुकतीच घोषणा करण्यात आली आहे. या चित्रपटाची घोषणा झाल्यापासून सर्वजण…
छोटे पर्दे पर भगवान शिव का किरदार निभाकर एक्टर मोहित रैना घर-घर में इतने ज्यादा…
एक्टर अजय देवगन और काजोल (Ajay Devgn-Kajol) का बेटा युग आज 13 साल का हो…