Entertainment

देखिए भारती सिंह का क्यूट प्री वेडिंग शूट (Bharti Singh and Haarsh Limbachiya’s pre-wedding photoshoot)

मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह अपने ब्वॉयफ्रेंड हर्ष लिंबचिया से शादी करने जा रही हैं. उनकी शादी का काउनडाउन शुरू हो गया है. शादी दिसंबर में है. शादी से पहले दोनों ने एक क्यूट और फनी फोटोशूट कराया है.

भारती और हर्ष पहली बार एक कॉमेडी शो के सेट पर मिले थे, जिसमें भारती परफ़ॉर्म कर रही थीं और हर्ष उनके लिए स्क्रिप्ट लिखते थे. पहले दोनों में दोस्ती हुई और फिर वो प्यार में बदल गई.

हर्ष और भारती ने नच बलिए के लास्ट सीज़न में भाग लिया था, जिसमें दोनों की केमेस्ट्री और बॉन्डिंग देखते ही बनती थी. हर्ष और भारती के रिश्ते की ख़ासियत है कि उनके रिश्ते की नींव दोस्ती है.

 

भारती और हर्ष फन लविंग कपल हैं और दोनों एक-दूसरे की टांग खींचते रहते हैं. एक इंटरव्यू में भारती ने कहा था कि हालांकि हर्ष उनके वज़न के बारे मजाक करते रहते हैं, लेकिन उन्होंने ही मुझे अपने शरीर से प्यार करना सिखाया. पहले मुझे लगता था कि चूंकि मैं मोटी हूं इसलिए मुझे मोटे लड़के से ही शादी करनी पड़ेगी, लेकिन हर्ष ने मुझे सिखाया कि प्यार कैसे किया जाता है.

भारती न सिर्फ़ हर्ष से प्यार करती हैं, लेकिन उनका सम्मान भी करती हैं. हर्ष भारती के करियर को लेकर हमेशा सपोर्टिव रहे हैं और हमेशा उनका मार्गदर्शन किया है. उन्होंने भारती से कहा है कि शादी का खर्च दोनों के परिवार मिलकर उठाएंगे. उसे अकेले शादी का खर्च उठाने की ज़रूरत नहीं है.

दोनों ने साल की शुरुआत में सगाई की और सर्दियों में शादी करेगें. दोनों की जोड़ी बहुत जंचेगी. भारती अपने जीवन के नए अध्याय की शुरुआत को लेकर बहुत उत्साहित हैं.

भारती और हर्ष सात वर्ष से अधिक समय से एक साथ काम कर रहे हैं और दोनों अच्छे दोस्त भी हैं. हर्ष ने कुछ साल पहले भारती को प्रोपोज़ किया और उसके बाद से ही वे एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

भारती और हर्ष अपनी शादी को लेकर बहुत उत्साहित हैं. हर्ष एक मूवी के लिए स्क्रिप्ट भी लिख रहे हैं और भारती को उनपर गर्व है.
मेरी सहेली की ओर से दोनों को ढेर सारी शुभकामनाएं.

ये भी पढ़ेंः सुपर 30 के आनंद कुमार बनेंगे रितिक रोशन

फिल्म और टीवी जगत से जुड़ी ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः जातिवाद, प्यार, राजनीति के तिकड़म के बीच पनाह मांगती सी ‘धड़क 2’ (Movie Review: Dhadak 2)

इन दिनों संदेश देने के साथ-साथ फिल्मों में कुछ अलग देने की कोशिश भले ही…

August 1, 2025

जब अपनों को दें उधार, रखें इन 7 बातों का ध्यान (7 Things to Consider While Lending Money to Your Family or Friends)

हर किसी के सामने कभी न कभी ऐसी स्थिति आती है, जब उसे अतिरिक्त पैसों…

August 1, 2025

लघुकथा- अक्ल बड़ी या भैंस? (Short Story- Akal Badi Ya Bhains)

कहानी सत्य न भी हो, संदेश सही देती है. कठिन समय में कभी कभी बुद्धि…

August 1, 2025
© Merisaheli