बिग बॉस 13 कल यानी 29 सितंबर को पूरे जोर-शोर के साथ शुरू हो गया. इस बार शो में बहुत से दिलचस्प कंटेस्टेंट्स आए हैं और उम्मीद है कि इस शो में बहुत से ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे. सलमान खान ने कल सभी कंटेस्टेंट को बहुत इंट्रेस्टिंग तरीके से इंट्रोड्यूस किया. इस सीज़न में शो के फॉर्मेट में बहुत से बदलाव किए गए हैं, उनमें से एक है कि कंटेस्टेंट को घर के अंदर घुसने से पहले ही अपने ड्यूटीज़ चुनने थे. इस शो को उन्हें BFF यानी बेड फ्रेंड्स फॉरएवर भी मिल रहा है और कंटेस्टेंट्स को अपना बेड अपने BFF के साथ शेयर करना है. पहले बेड पार्टनर्स थे रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला.
आपको बता दें कि रश्मि और सिद्धार्थ ने दिल से दिल तक सीरियल में पत्नी और पति का रोल निभाया था. खबरों के अनुसार, दोनों के बीच अच्छे रिश्ते नहीं थे. लेकिन रश्मि ने बिग बॉस के घर में किचन के काम में हाथ बंटाने के लिए सिद्धार्थ को चुना, लेकिन जैसे ही शो के सभी लड़के घर के अंदर घुसे तो रश्मि ने सिद्धार्थ से कहा कि वे उनके साथ एक ही बेड पर नहीं सो सकतीं, इस पर सिद्धार्थ उनसे कहते हैं कि वे कुछ नहीं कर सकते, क्योंकि वे घर के नियमों के खिलाफ है. वे अभी ये सब डिस्कस ही कर रहे थे कि बिग बॉस ने उन्हें लिविंग रूम में बुला लिया और वहां शो के अन्य नियमों के साथ ही इस बात का खुलासा भी किया कि शो में लड़कों की सफलता लड़कियों पर निर्भर करेगी और लड़कियों को भी लड़कों के सर्पोट की ज़रूरत होगी. बिग बॉस ने उन्हें इस बात की भी चेतावनी दी कि वे अपना बेड या ड्यूटी नहीं बदल सकते. शो का फर्स्ट एपिसोड देखकर ही लगकर रहा है कि आगे बहुत कुछ देखने को मिलेगा.
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…