Entertainment

Bigg Boss 13: रश्मि देसाई ने सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बेड शेयर करने में की आना-कानी (Bigg Boss 13: Rashami Desai reluctant to share bed with Siddharth Shukla?)

बिग बॉस 13 कल यानी 29 सितंबर को पूरे जोर-शोर के साथ शुरू हो गया. इस बार शो में बहुत से दिलचस्प कंटेस्टेंट्स आए हैं और उम्मीद है कि इस शो में बहुत से ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे. सलमान खान ने कल सभी कंटेस्टेंट को बहुत इंट्रेस्टिंग तरीके से इंट्रोड्यूस किया. इस सीज़न में शो के फॉर्मेट में बहुत से बदलाव किए गए हैं, उनमें से एक है कि कंटेस्टेंट को घर के अंदर घुसने से पहले ही अपने ड्यूटीज़ चुनने थे. इस शो को उन्हें BFF यानी बेड फ्रेंड्स फॉरएवर भी मिल रहा है और कंटेस्टेंट्स को अपना बेड अपने BFF के साथ शेयर करना है. पहले बेड पार्टनर्स थे रश्मि देसाई और सिद्धार्थ शुक्ला.

आपको बता दें कि रश्मि और सिद्धार्थ ने दिल से दिल तक सीरियल में पत्नी और पति का रोल निभाया था. खबरों के अनुसार, दोनों के बीच अच्छे रिश्ते नहीं थे. लेकिन रश्मि ने बिग बॉस के घर में किचन के काम में हाथ बंटाने के लिए सिद्धार्थ को चुना, लेकिन जैसे ही शो के सभी लड़के घर के अंदर घुसे तो रश्मि ने सिद्धार्थ से कहा कि वे उनके साथ एक  ही बेड पर नहीं सो सकतीं, इस पर सिद्धार्थ उनसे कहते हैं कि वे कुछ नहीं कर सकते, क्योंकि वे घर के नियमों के खिलाफ है. वे अभी ये सब डिस्कस ही कर रहे थे कि बिग बॉस ने उन्हें लिविंग रूम में बुला लिया और वहां शो के अन्य नियमों के साथ ही इस बात का खुलासा भी किया कि शो में लड़कों की सफलता लड़कियों पर निर्भर करेगी और लड़कियों को भी लड़कों के सर्पोट की ज़रूरत होगी. बिग बॉस ने उन्हें इस बात की भी चेतावनी दी कि वे अपना बेड या ड्यूटी नहीं बदल सकते. शो का फर्स्ट एपिसोड देखकर ही लगकर रहा है कि आगे बहुत कुछ देखने को मिलेगा.

ये भी पढ़ेंः मां बननेवाली हैं अभिनेत्री कल्कि कोचलिन, ऐसे देंगी बच्चे को जन्म (Kalki Koechlin Pregnant With Her First Child; Reveals She Will Deliver Through Water Birth)

 

 

 

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli