बिग बॉस (Bigg Boss 15) का घर क्या-क्या नहीं करवाता. दोस्त को दुश्मन और दुश्मन को दोस्त बना देता है ये घर और बड़े-बड़े स्टार्स का नाम डुबोकर बेनामों को सुपर स्टार तक बना देता है. इस सीज़न में जबसे राखी सावंत, रश्मि देसाई और देवोलीना घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर आए हैं, तभी से रोज़ नया मसाला मिल रहा है. एक तरफ़ राखी अपने पति रितेश के साथ एंटर हुईं, तो वहीं अब बेस्ट फ्रेंड रश्मि और देवो ही आपस में लड़ पड़ीं..
दरअसल दोनों के बीच इन दिनों घर में मन-मुटाव चल रहा है और देवोलीना रश्मि से लड़ाई के दौरान सीज़न 13 की बातें ले आती हैं. देवो ने रश्मि को सिद्धार्थ को लेकर ताने दिए कि सीज़न 13 में भी ये एक ही से लड़ती रहती थी और इस सीज़न में भी ये वही कर रही है. देवो आगे कहती हैं कि मेरे साथ ये गंदगी मत करो जो तुम एक के साथ पहले कर चुकी हो…
देवो की इस बात पर रश्मि शमिता शेट्टी से बात करती दिखीं जिसमें शमिता रश्मि को समझती हैं कि वो क्यों इतना प्रभावित हो रही हैं. तब रश्मि कहती हैं कि इसने भी इस आदमी को उतना ही रगड़ा है… रश्मि कहती हैं कि देवो को ये बातें कैमरे में नहीं कहनी चाहिए थीं क्योंकि सिद्धार्थ अब इस दुनिया में नहीं है.
इसी बातचीत का एक वीडियो क्लिप वायरल हो रहा है, जिसे देख लोग रश्मि पर और देवोलीना दोनों पर ही भड़क रहे हैं…
फैंस का कहना है कि अपनी लड़ाई में ये लोग सिड का नाम अपने फायदे और सस्ती पब्लिसिटी के लिए ले रही रहे हैं. यूज़र रश्मि की भाषा पर भी भड़के और बोले ये ऐसी ही लड़की है, चीप… तुम लोग क्या सिड को रगड़ोगे, वो शेर है… तुम्हारी क्या मजाल…!
कुछ फैंस देवो से इसलिए भी नाराज़ हैं कि वो रश्मि से अपनी लड़ाई में सिड को बेवजह बीच में लेकर आई.
If clothes are your weakness and you can’t resist shopping, check out these valuable tips…
गोर्जियस गर्ल रवीना टंडन ही ९० च्या दशकातील लोकप्रिय अभिनेत्रींपैकी एक आहे, जिने आपल्या फिल्मी…
बॉलिवूडची सुंदर अभिनेत्री आणि माजी मिस युनिव्हर्स सुष्मिता सेन जवळपास 10 वेळा प्रेमात पडली होती,…
अभिनेता अर्जुन कपूर गेल्या काही काळापासून मलायका अरोरासोबतच्या ब्रेकअपमुळे चर्चेत आहे. याशिवाय, सध्या तो रोहित…
मॉडल और एक्टर पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी लव लाइफ…
आपने बाथरूम में आने वाले ब्रेन स्ट्रोक के बारे में सुना या पढ़ा तो होगा…