Categories: TVEntertainment

बिग बॉस-16 के कंटेस्टेंट शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर ने की सगाई, शादी के बाद मार्च में बेटे के साथ विदेश जाएंगी (Bigg Boss-16 Contestant Shalin Bhanot’s Ex-wife Dalljiet Kaur Gets Engaged, To Move Abroad With Son After Marriage in March)

बिग बॉस- 16 के कंटेस्टेंट शालीन भनोट की एक्स वाइफ दलजीत कौर को एक बार फिर से अपना प्यार मिल गया है. शालीन भनोट से तलाक लेने के बाद छोटे परदे की एक्ट्रेस दलजीत ने यूके के रहने वाले निखिल पटेल के साथ सगाई कर ली है. एक्ट्रेस के मंगेतर फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं.

टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर का पहला प्यार बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट शालिन भनोट थे. दोनों की दोस्ती परवान चढ़ी, फिर दलजीत कौर और शालीन भनोट ने शादी कर ली. शादी के बाद दलजीत ने बेटे जेडन को जन्म दिया। लेकिन कुछ समय बाद दोनों का तलाक हो गया.

अब टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर दूसरी शादी करने जा रही हैं. दलजीत के मंगेतर निखिल पटेल यूएस  में रहते हैं और फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं. मार्च में निखिल के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली है. शादी के बाद दलजीत अपने बेटे जेडन के साथ लंदन जाएंगी.

टीवी एक्ट्रेस दलजीत ने ईटाइम्स के साथ अपनी शादी की सारी डिटेल्स को शेयर किया। ईटाइम्स के साथ बातचीत करते हुए दलजीत ने बताया-  शादी मार्च में होगी. मैं अभी बहुत सारी बातों की जानकारी हासिल कर रही हूँ. अभी निखिल का काम नैरोबी (अफ्रीका) में है. इसलिए कुछ साल तक मैं वहीँ रहूंगी. बाद में हम लंदन वापस चले जाएंगे. निखिल का  जन्म और परवरिश लंदन में ही हुई है.

दलजीत ने ई टाइम्स को ये भी बताया कि अगर वह और जेडन लंदन शिफ्ट होजाते हैं, तो वे बेटे को अपने पापा शालीन भनोट से मिलवाने के लिए इंडिया लाएंगी. जेडन को पता होना चाहिए कि उसके पिता उससे प्यार करते हैं. हम दोनों को बच्चे के बारे में सोचना चाहिए जिसकी कोई गलती नहीं है. अगर शालिन दूसरी शादी कर लेते हैं, तो में जेडन को उनकी पत्नी से भी मिलवाउंगी.

कुलवधु फेम एक्ट्रेस ने यह भी बताया निखिल और उनकी मुलाकात दुबई में एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में हुई थी. उनकी दो बेटियां है एरियाना और अनिका. बच्चों का आपस में प्यार देखकर ही हमने शादी का फैसला किया.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

जया बच्चन यांच्या टॉयलेट एक प्रेमकथा सिनेमाच्या वादग्रस्त विधानावर अक्षय कुमारने सोडले मौन (Akshay Kumar breaks silence on Jaya Bachchan’s criticism for his film Toilet: Ek Prem Katha)

अक्षय कुमार सध्या त्याच्या आगामी 'केसरी चॅप्टर २' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. हा चित्रपट १८ एप्रिल…

April 13, 2025

शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना यांचा पुन्हा एकदा कपिल शर्मावर निशाणा (Mukesh Khanna Slams Kapil Sharma For Ignoring Him At An Award Function)

छोट्या पडद्यावरील 'शक्तीमान' मुकेश खन्ना यांनी अलिकडेच दिलेल्या मुलाखतीत विनोदी अभिनेता कपिल शर्मावर आपला राग…

April 13, 2025

भावंडांशी संबंध तोडल्याची सोनू कक्करची घोषणा, पण नंतर डिलीट केली पोस्ट(Sonu Kakkar Annouce Cut Ties With Neha Kakkar And Tony Kakkar Later Delete Post)

काल संध्याकाळी गायक सोनू कक्करची एक पोस्ट सोशल मीडियावर व्हायरल होत होती. ज्यामध्ये गायकाने त्याचा…

April 13, 2025

The ugly truth of unnatural sex

Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…

April 13, 2025
© Merisaheli