Categories: TVEntertainment

गुरमीत- देबीना ने फैंस को दिखाई छोटी बेटी की पहली झलक, खूबसूरत तस्वीर के साथ रिवील किया दिविशा का चेहरा (Debina Bonnerjee, Gurmeet Choudhary reveal face of their second daughter Divisha for the first time, See adorable PICS)

टीवी के राम-सीता गुरमीत चौधरी (Gurmeet Choudhary) और देबीना बनर्जी (Debina Bonnerjee) के लिए साल 2022 काफी लकी साबित हुआ. देबीना और गुरमीत एक आलीशान आशियाना तो खरीदा ही, उनके घर एक नहीं, बल्कि दो बेटियों ने जन्म लिया. देबीना व्लॉग के जरिए अक्सर अपनी लाइफ से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट शेयर करती रहती हैं. उन्होंने फैंस से वादा किया था कि वो जल्द ही अपनी दूसरी बेटी से मिलवाएंगी. और अब गुरमीत और देबीना ने अपना वादा पूरा कर दिया है. कपल ने अपनी दूसरी बेटी दिविशा (Divisha) का चेहरा रिवील (Gurmeet-Debina reveal face of their second daughter) कर दिया है.

गुरमीत चौधरी और देबीना दोनों ने सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर बेटी के चेहरा रिवील किया है. तस्वीर में गुरमीत और देबीना अपनी नन्ही परी को हाथों में थामे हुए नजर आ रहे हैं. कपल ने दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में गुरमीत और देबीना दिविशा को गोद में लिए नज़र आ रहे हैं, जिसमें वाइट फ्रील के फ्रॉक में दिविशा किसी एंजल से कम नहीं लग रही हैं. दूसरी तस्वीर में कपल लियाना और दिविशा दोनों के साथ पोज़ देते नज़र आ रहे हैं. इस तस्वीर में उनकी पिक्चर परफेक्ट फैमिली को देखकर फैंस दिल हार रहे हैं.

इन फोटो को शेयर करते हुए देबीना ने लिखा, “हाय वर्ल्ड, ये है हमारी मैजिकल बेटी दिवीशा. दिवीशा की फोटो फिलहाल सोशल मीडिया पर छाई हुई है. देबिना की बेटी को देखते ही फैंस के रिएक्शन आने लगे हैं. फैंस से लेकर सेलेब्स तक लगातार कमेंट कर रहे हैं और दिवीशा की क्यूटनेस की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. देबिना की दोनों बेटियों को साथ में देखकर यूजर्स कर रहे हैं कि दोनों कार्बन कॉपी हैं और दोनों गुरू पर गई हैं.

बता दें कि देबिना की दो बेटियां हैं. देबिना की बड़ी बेटी का जन्म पिछले साल अप्रैल में आईवीएफ के जरिए हुआ था. कपल के घर शादी के 11 साल बाद किलकारी गूंजी थी. दोनों इस गुड़ न्यूज़ को एन्जॉय ही कर रहे थे कि उनकी लाइफ में एक और खुशखबरी ने दस्तक दी और नवंबर में दूसरी बेटी को जन्म दिया, जिसका नाम उन्होंने दिवीशा रखा है. हालांकि अब एक उन्होंने अपनी छोटी बेटी का चेहरा दुनिया से छिपा रखा था, लेकिन उनकी बेटी अब तीन महीने की हो चुकी है तो अब कपल ने पहली बार उसका फेस रिवील किया है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कहानी- अंतिम यात्रा (Short Story- Antim Yatra)

"ध्यान से सुन लो बुआ, वह व्यक्ति तुम्हारा भाई हो सकता है, मेरा पिता या…

April 14, 2025

आमिर खान आपली नवी प्रेयसी गौरी स्प्राटसोबत पहिल्यांदाच सार्वजनिकरित्या झाला स्पॉट… (Aamir Khan, Girlfriend Gauri Spratt Hold Hands In First Public Appearance)

आमिर खान अलीकडेच त्याची नवी प्रेयसी गौरी स्प्राटसोबत पहिल्यांदाच सार्वजनिकरित्या स्पॉट झाला. दोघेही मकाऊ आंतरराष्ट्रीय…

April 14, 2025

गरोदरपणात रॅम्प वॉक करताना दिसली गौहर खान : हाय हिल्सनं वेधलं लक्ष (Gauhar Khan Seen Walking The Ramp While Pregnant)

अभिनेत्री गौहर खान तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीमुळे चर्चेत आहे. अलीकडेच, अभिनेत्रीने तिच्या दुसऱ्या गरोदरपणाची घोषणा केली.…

April 14, 2025

घरात घुसून मारणार किंवा बॉम्बने गाडी उडवणार… सलमान खानला पुन्हा एकदा जीवे मारण्याची धमकी (Salman Khan receives death threat again)

बॉलिवूड सुपरस्टार सलमान खानला पुन्हा एकदा जीवे मारण्याची धमकी मिळाली आहे. वरळी वाहतूक विभागाच्या व्हॉट्सअॅप…

April 14, 2025
© Merisaheli