Entertainment

दिल में दो छेद के साथ जन्मी थी बिपाशा की नन्ही-सी बेटी देवी, करवानी पड़ी ओपन हार्ट सर्जरी, अब जाकर एक्ट्रेस ने बयान किया दर्द, रुक नहीं रहे थे बिप्स के आंसू… (Bipasha Basu Breaks Down As She Reveals Her Daughter Devi Was Born With 2 Holes In Heart, Had To Undergo Open Heart Surgery)

बिपाशा बसु ने अपनी नन्ही बेटी देवी को लेकर हाल ही में एक चौंकानेवाला खुलासा किया है. बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर के घर 12 नवम्बर 2022 को नन्ही ख़ुशी ने जन्म लिया था. लेकिन अब जाकर एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि इस ख़ुशी के साथ-साथ एक बड़ा दर्द भी उन्होंने और उनकी नन्ही सी जान ने झेला था.

दरअसल देवी को जन्म से ही दिल में दो छेद थे. नेहा धूपिया के साथ लाइव चैट में बिप्स ने इस बात का खुलासा किया. एक्ट्रेस का कहना था कि पहले उन्होंने सोचा था कि इस बारे में किसी को नहीं बतायेंगे लेकिन बहुत सी माएं हैं जिन्होंने इस जर्नी में मेरी मदद कि है इसलिए इसका खुलासा मैं कर रही हूं.

बिपाशा ने कहा कि बेटी के जन्म के तीसरे दिन उनको पता चला कि उनकी छोटी सी बेटी वेंट्रिकुलर सेप्टल डिफेक्ट (वीएसडी) से पीड़ित थीं. इस बीमारी के बारे में हमें बिलकुल भी नहीं पता था. इतनी छोटी बच्ची के दिल में दो छेद थे. सेलिब्रेशन के मौक़े पर हम शॉक्ड थे. समझ नहीं आ रहा था कि क्या करना चाहिए. इस बारे में घरवालों को भी हमने नहीं बताया. डॉक्टर ने कहा कि अगर ये होल अपने आप ठीक नहीं होते तो ओपन हार्ट सर्जरी करनी पड़ेगी. लेकिन ये सर्जरी बेबी के तीन महीने के होने पर ही की जा सकती है और तब तक हर महीने हमें बेटी को स्कैन के लिए हॉस्पिटल ले जाना पड़ता था ताकि पता चल सके कि छेद अपने आप ठीक हो रहा है या नहीं.

लेकिन होल ठीक होने की बजाय बढ़ता ही जा रहा था और फिर सर्जरी के अलावा कोई ऑप्शन नहीं था. इतनी छोटी बच्ची की ओपन हार्ट सर्जरी के बारे में कल्पना भी करना मुश्किल है. एक्ट्रेस ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने सर्जरी करने का निर्णय ले लिया था लेकिन करण शुरुआत में तैयार नहीं थे, पर बाद में वो भी मान गए. सर्जरी पूरे 6 घंटे चली और इस वक़्त घर के सभी लोग मौजूद थे, परेशान और चिंतित थे लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं क्योंकि बेबी देवी बिलकुल ठीक और हेल्दी हैं.

बिपाशा ने जब ये खुलासा किया तो वो चाहकर भी अपने आंसू रोक नहीं पाई, आख़िर एक मां का दिल कितना कंट्रोल करेगा ख़ुद को. बिपाशा ने कहा कि ऐसा किसी मां को न झेलना पड़े.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CvkprflNwlv/?igshid=NTc4MTIwNjQ2YQ==

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CvkqZIYNaM1/?igshid=NTc4MTIwNjQ2YQ==

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CvkrydttATm/?igshid=NTc4MTIwNjQ2YQ==

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/Cvks7Vyt8ri/?igshid=NTc4MTIwNjQ2YQ==

Geeta Sharma

Recent Posts

होली पर स्किन रहे हेल्दी, सेलेब्स ने शेयर किए अपने ब्यूटी सीक्रेट्स (Celebs share their beauty secrets to keep skin healthy this Holi)

होली रंगों का त्योहार है, जो हंसी-ख़ुशी और मस्ती से भरा होता है. लेकिन ये…

March 14, 2025

कहानी- सुनहरे सपने (Short Story- Sunhare Sapne)

“राधिकाजी, आपको और सुननेवालों को नमस्कार! आज यहां आकर एक बहुत बड़ा सपना पूरा हो…

March 14, 2025

Can you be in love forever?

Does the phrase ‘butterflies-in-my-stomach’ remind you of those breezy times that you spent with your…

March 14, 2025
© Merisaheli