बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) की बेटी देवी (Devi) 11 महीने की हो गई है. कपल ने 12 नवम्बर को गुड न्यूज दी थी. इसी दिन बिपाशा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने देवी (Bipasha Basu’s daughter Devi) रखा था.
बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की लिटिल बेबी गर्ल देवी कल यानी 12 अक्टूबर को 11 महीने (Devi’s 11 month birthday) की हो गई. इस मौके पर कपल ने अपनी लाडली के लिए घर पर इंटिमेट बर्थडे पार्टी होस्ट की और फैंस को देवी के बर्थडे ट्रीट के तौर पर बिपाशा ने सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें (Bipasha Basu’s cute pic with daughter)और वीडियो बिपाशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है.
बिपाशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में देवी की कई क्यूट फोटोज़ शेयर की हैं. उन्होंने बर्थडे केक का एक वीडियो भी शेयर किया है. देवी का बर्थडे केक बटरफ्लाई की थीम पर बना हुआ था.
अपने 11 मंथ बर्थडे पर बिपाशा करण की लाडली ने व्हाइट कलर की फ्रॉक पहनी हुई है और पर्पल रंग का हेयरबैंड लगाया हुआ है, जिसमें वे किसी एंजल से कम नहीं लग रही हैं.
वहीं एक तस्वीर में पापा करण सिंह ग्रोवर व्हाइट टीशर्ट और पर्पल स्कार्फ में अपनी प्रिंसेस के साथ ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं. पापा बेटी की इस खूबसूरत तस्वीर पर फैंस दिल हार रहे हैं.
अन्य तस्वीरों में कभी बिपाशा अपनी लाडली को निहारती नजर आ रही हैं तो कहीं देवी की शरारत पर करण और बिपाशा निहाल होते दिख रहे हैं.
लेकिन जो तस्वीर फैंस को सबसे प्यारी लग रही है वो है बिपाशा की नकल करती देवी की ये तस्वीर, जिसमें देवी बिपाशा को कॉपी करती नजर आ रही हैं. बिपाशा ने बेटी देवी संग यह क्यूटनेस ओवरलोडेड वाली तस्वीर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, “ओह माय गॉड, इन दिनों का फेरवरेट एक्सप्रेशन, अपने पापा से सीखा है, और हमारी देवी आज 12 अक्टूबर को 11 महीने की हो गई, समय बहुत तेजी से भागता है और वह बड़ी होकर एक जॉयफुल, प्यारी, बुद्धिमान और स्नेही बच्ची बन रही है, इस प्यार भरे उपहार के लिए आभार, दुर्गा-दुर्गा.”
बता दें कि बिपाशा बीते साल ही एक बेटी की मां बनी हैं. उन्होंने 12 नवंबर को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था और फिलहाल अपना पूरा टाइम बेटी की परवरिश को दे रही हैं और मदरहुड का हर पल एंजॉय कर रही हैं.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata hai) में कीर्ति का रोल निभाकर…
"जिस सुख के लिए तुम वहां भाग रही हो, क्या वहां उस सुख की गारंटी…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) और उनके पति फहद (Fahad Ahmad) ने पिछले साल एक बेबी…
स्वरा भास्करची मुलगी राबिया एक वर्षाची झाली आहे. अभिनेत्रीने काल राबियाचा पहिला वाढदिवस साजरा केला.…
बॉलीवूड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय आणि बच्चन कुटुंबातील मतभेदाच्या बातम्या बऱ्याच दिवसांपासून मीडियाच्या चर्चेत आहेत. यासोबतच…
टीव्ही इंडस्ट्रीतील लोकप्रिय अभिनेत्री श्वेता तिवारीचे वैयक्तिक आयुष्य फारसे चांगले नव्हते. श्वेताने दोनदा लग्न केले,…