Entertainment

बिपाशा और करण ने मनाया अपनी लाड़ली बेटी ‘देवी’ का 11 मंथ बर्थडे, व्हाइट फ्रॉक में लिटिल एंजल लगीं बिपाशा की प्रिंसेस (Bipasha Basu-Karan Singh Grover celebrate Daughter Devi 11 month birthday, Bipasha’s little princess looks super cute in white dress)

बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) की बेटी देवी (Devi) 11 महीने की हो गई है. कपल ने 12 नवम्बर को गुड न्यूज दी थी. इसी दिन बिपाशा ने एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने देवी (Bipasha Basu’s daughter Devi) रखा था. 

बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर की लिटिल बेबी गर्ल देवी कल यानी 12 अक्टूबर को 11 महीने (Devi’s 11 month birthday) की हो गई. इस मौके पर कपल ने अपनी लाडली के लिए घर पर इंटिमेट बर्थडे पार्टी होस्ट की और फैंस को देवी के बर्थडे ट्रीट के तौर पर बिपाशा ने सेलिब्रेशन की कुछ तस्वीरें (Bipasha Basu’s cute pic with daughter)और वीडियो बिपाशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया है.

बिपाशा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज में देवी की कई क्यूट फोटोज़ शेयर की हैं. उन्होंने बर्थडे केक का एक वीडियो भी शेयर किया है. देवी का बर्थडे केक बटरफ्लाई की थीम पर बना हुआ था.

अपने 11 मंथ बर्थडे पर बिपाशा करण की लाडली ने व्हाइट कलर की फ्रॉक पहनी हुई है और पर्पल रंग का हेयरबैंड लगाया हुआ है, जिसमें वे किसी एंजल से कम नहीं लग रही हैं.

वहीं एक तस्वीर में पापा करण सिंह ग्रोवर व्हाइट टीशर्ट और पर्पल स्कार्फ में अपनी प्रिंसेस के साथ ट्विनिंग करते नजर आ रहे हैं. पापा बेटी की इस खूबसूरत तस्वीर पर फैंस दिल हार रहे हैं.

अन्य तस्वीरों में कभी बिपाशा अपनी लाडली को निहारती नजर आ रही हैं तो कहीं देवी की शरारत पर करण और बिपाशा निहाल होते दिख रहे हैं.

लेकिन जो तस्वीर फैंस को सबसे प्यारी लग रही है वो है बिपाशा की नकल करती देवी की ये तस्वीर, जिसमें देवी बिपाशा को कॉपी करती नजर आ रही हैं. बिपाशा ने बेटी देवी संग यह क्यूटनेस ओवरलोडेड वाली तस्वीर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, “ओह माय गॉड, इन दिनों का फेरवरेट एक्सप्रेशन, अपने पापा से सीखा है, और हमारी देवी आज 12 अक्टूबर को 11 महीने की हो गई, समय बहुत तेजी से भागता है और वह बड़ी होकर एक जॉयफुल, प्यारी, बुद्धिमान और स्नेही बच्ची बन रही है, इस प्यार भरे उपहार के लिए आभार, दुर्गा-दुर्गा.”

बता दें कि बिपाशा बीते साल ही एक बेटी की मां बनी हैं. उन्होंने 12 नवंबर को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था और फिलहाल अपना पूरा टाइम बेटी की परवरिश को दे रही हैं और मदरहुड का हर पल एंजॉय कर रही हैं. 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कहानी- मोह (Short Story- Moh)

"जिस सुख के लिए तुम वहां भाग रही हो, क्या वहां उस सुख की गारंटी…

September 24, 2024

स्वरा भास्करने साजरा केला लेकीचा पहिला वाढदिवस (Swara Bhasker Celebrated Her Daughter Raabiyaa First Birthday)

स्वरा भास्करची मुलगी राबिया एक वर्षाची झाली आहे. अभिनेत्रीने काल राबियाचा पहिला वाढदिवस साजरा केला.…

September 24, 2024

घटस्फोटाच्या चर्चेदरम्यान ऐश्वर्या रायने हातात घातलेली लग्नाची अंगठी (Aishwarya Rai Flaunts Her Marriage Ring in Husband Abhishek Bachchan Style)

बॉलीवूड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय आणि बच्चन कुटुंबातील मतभेदाच्या बातम्या बऱ्याच दिवसांपासून मीडियाच्या चर्चेत आहेत. यासोबतच…

September 24, 2024

श्वेता तिवारीच्या एक्स नवऱ्याने लावले आरोप, तिने मला राक्षस करुन टाकलं (Shweta Tiwari’s ex-husband Raja Chaudhary accuses wife)

टीव्ही इंडस्ट्रीतील लोकप्रिय अभिनेत्री श्वेता तिवारीचे वैयक्तिक आयुष्य फारसे चांगले नव्हते. श्वेताने दोनदा लग्न केले,…

September 24, 2024
© Merisaheli