Categories: FILMEntertainment

पापा करण सिंह के गोद में लेटी नज़र आईं बिपाशा की लाडली, एक्ट्रेस ने शेयर की क्यूट तस्वीर, कैप्शन में लुटाया प्यार- ‘ये ही प्यार है, मेरा दिल…’ (Bipasha Basu shares an adorable pic of Devi with Karan Singh Grover, Writes- ‘This is love… My heart’)

बॉलीवुड के पावर कपल बिपाशा बसु (Bipasha Basu) और करण सिंह ग्रोवर (Karan Singh Grover) इन दिनों पेरेंटहुड को एंजॉय कर रहे हैं. कपल शादी के छ: साल बाद पेरेंट्स बने हैं और लाइफ का सबसे बेस्ट फेज़ एन्जॉय कर रहे हैं. पिछले महीने 12 नवंबर को बिपाशा ने एक बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम उन्होंने देवी (Devi Basu Singh Grover) रखा है. फिलहाल बिपाशा और करण अपनी लिटिल प्रिंसेस के साथ बेहद खुश हैं और उसके साथ क्वालिटी टाइम बिता रहे हैं, जिसकी झलक वो सोशल मीडिया पर भी शेयर करते रहते हैं.

हालांकि अब तक कपल ने अपनी लाडली का चेहरा रिवील नहीं किया है, लेकिन बिपाशा अक्सर बेटी की झलक (Bipasha Basu shares glimpse of daughter Devi) फैंस के साथ साझा करती रहती हैं. इस बीच एक्ट्रेस ने एक बार फिर बेटी की तस्वीर शेयर की है. पापा करण सिंह ग्रोवर के साथ देवी की ये तस्वीर इतनी क्यूट है कि फैंस इस पर दिल हार रहे हैं.

बिपाशा ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें उनकी लिटिल प्रिंसेस अपने डैडी करण सिंह ग्रोवर के साथ सुकून से सोती नजर आ रही हैं. ये तस्वीर खुद बिपाशा ने क्लिक की है, जिसमें बाप-बेटी की बॉन्डिंग साफ झलक रही है. बेटी ने हाथों में पिंक गल्वस पहने हैं और दोनों हाथों से चेहरे को ढंका हुआ है.

इस तस्वीर के साथ बिपाशा ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है, जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. बिपाशा ने लिखा- ये ही प्यार है. मेरे दिल… करण सिंह ग्रोवर और देवी. इसके साथ ही उन्होंने एविल आई और हार्ट इमोजी भी शेयर की है.

करण सिंह ग्रोवर ने भी ये तस्वीर अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की है और ‘मेरी स्ट्रॉबेरी’ लिखकर अपनी लाडली पर प्यार लुटाया है.

बाप बेटी की इस तस्वीर पर यूजर्स खूब प्यार बरसा रहे हैं और लाइक कमेंट करके अपनी फीलिंग्स ज़ाहिर कर रहे हैं. हालांकि इस तस्वीर में भी देवी का पूरा चेहरा नहीं दिख रहा है, लेकिन आधा चेहरा साफ दिखाई दे रहा है.

बता दें कि बिपाशा और करण सिंह ग्रोवर शादी के छह साल बाद पेरेंट्स बने हैं. बिपाशा बसु ने अगस्त में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. पिछले महीने 12 नवंबर को कपल ने प्यारी सी बेटी को वेलकम किया था. इस गुड़ न्यूज़ से कपल तो बेहद खुश हुआ ही, फ्रेंड्स और फैंस भी दोनों के पेरेंट्स बनने पर खुश हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कहानी- तीसरा बेटा (Short Story- Teesra Beta)

 रेणू के एनजीओ के छोटे-से कमरे में फैलती मटमैली सी रोशनी उस उदास माहौल को…

September 6, 2024

गुलाबी शर्टमध्ये श्वेता तिवारीचा हॉट लूक, चाहते झाले घायाळ (Fans Went Crazy After Seeing 43 Year Old Shweta Tiwari Lying on Bed in a Pink Shirt)

सौंदर्य आणि फिटनेसच्या बाबतीत तरुण अभिनेत्रींना टक्कर देणारी प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री श्वेता तिवारी अनेकदा चर्चेत…

September 6, 2024

Make-up Magic

Make-up can transform you into a completely different person; a few colour changes here and…

September 6, 2024
© Merisaheli