Categories: FILMEntertainment

70 के दशक के सबसे बिज़ी ऐक्टर थे शशि कपूर, देखें उनके टॉप 10 गाने (Birth Anniversary Shashi Kapoor, See His Top Songs)

एक ज़माने में लाखों दिलों की धड़कन कहे जानेवाले शशि कपूर को कपूर परिवार से होने के नाते फिल्मों में स्ट्रगल तो नहीं करना पड़ा, लेकिन ख़ुद को एक अच्छे ऐक्टर के तौर पर साबित करने के लिए उन्होंने बहुत मेहनत की. उनके करियर की शुरुआत कई फ्लॉप फिल्मों से हुई थी. लेकिन शशि कपूर ने हार नहीं मानी और 1965 में फिल्म जब जब फूल खिले से शुरू हुआ हिट फिल्मों का दौर. 70 के दशक के सबसे बिज़ी ऐक्टर्स में शामिल था शशि कपूर का नाम. एक दिन में वो 3 से 4 सेट पर चले जाते थे. शशि कपूर के डायलॉग डिलीवरी और उनके डांस करने का अंदाज़ ज़बरदस्त था, जो दर्शकों को बेहद पसंद आया.

आइए, देखते हैं उनके टॉप 10 गाने.

फिल्म- हसीना मान जाएगी (1968)

फिल्म- स्वंयवर (1980)

फिल्म- कन्यादान (1968)

फिल्म- शर्मिली (1971)

फिल्म- जब जब फूल खिले (1965)

फिल्म- आमने सामने (1967)

फिल्म- दीवार (1975)

फिल्म- चोर मचाए शोर (1974)

फिल्म- काला पत्थर (1979)

फिल्म- प्यार का मौसम (1969)

Priyanka Singh

Recent Posts

७ अजब-गज़ब बातें (7 Unusual Facts That Surprise You)

हमारे देश में एक ऐसा गांव है जहां पर सीटी बजाकर बुलाया जाता है. जी…

April 10, 2025

गौहर खान दुसऱ्यांदा आई होणार : पती जैदसोबत नाचताना बेबी बंपचे केले प्रदर्शन (Gauahar Khan And Zaid Darbar Announce Second Pregnancy)

अभिनेत्री गौहर खानने तिच्या दुसऱ्या प्रेग्नेंसीची घोषणा केली आहे. तिने सोशल मीडियावर पती जैद दरबारसोबतचा…

April 10, 2025
© Merisaheli