Entertainment

शुरू हुआ गुरमीत-देबिना की छोटी बेटी दिविशा का बर्थडे सेलिब्रेशन, कपल ने धूमधाम से पैप्स के साथ मनाया बेटी के बर्थडे का जश्न, देखें तस्वीरें (Birthday celebration of Gurmeet-Debina’s younger daughter Divisha starts, Couple celebrates daughter’s birthday with paps, See photos)

टेलीविजन के राम और सीता गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) सोशल मीडिया स्टार भी बन चुके हैं. खासकर देबिना अपनी लाइफ के हर स्पेशल मोमेंट्स की अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. वो अपनी दोनों बेटियों लियाना (Lianna Chaudhary) और दिविशा (Divisha Chaudhary) की तस्वीरें और वीडियोज भी अक्सर साझा करती हैं और उनकी दोनों लाडली भी अभी से सोशल मीडिया की क्यूटेस्ट फीड में शामिल होती हैं. 

गुरमीत-देबिना की छोटी बेटी दिविशा दो साल की हो गई हैं और कपल ने अपनी बेटी के सेकंड बर्थडे का कल ग्रैंड सेलिब्रेशन (Divisha Chaudhary’s second birthday) किया, जिसकी कई तस्वीरें अब सामने आ रही हैं और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. 

हालांकि दिविशा का बर्थडे 11 नवंबर को है, लेकिन उनके बर्थडे सेलिब्रेशन के जश्न की शुरुआत कल से ही हो चुकी है. कल गुरमीत और देबिना ने दिविशा का बर्थडे मीडिया के साथ धूमधाम से सेलिब्रेट किया. उन्होंने पेपराजी और मीडिया के लिए खास बर्थडे पार्टी रखी जिसकी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं.

इस सेलिब्रेशन के लिए बर्थडे गर्ल दिविशा ने व्हाइट और ब्लू शेड की ड्रेस पहनी थी और किसी एंजल से कम नहीं लग रही थीं वहीं फ्रिल वाली ड्रेस में बड़ी बहन लियाना भी बेहद क्यूट दिख रही थीं. बेटी के बर्थडे पार्टी के लिए देबिना ने जहां ब्लू कलर की ड्रेस पहनी थी वहीं पापा गुरमीत ऑल ब्लैक सूट में हैंडसम लग रहे थे. 

बर्थडे गर्ल ने मीडिया के लिए केक भी कट किया और पैप्स को अपने हाथों से केक खिलाती नजर आईं, दिविशा के इस क्यूट मोमेंट्स की कई सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वहीं लियाना ने भी इस जश्न में कई प्यारे से मोमेंट्स जुटाए और उनकी हर क्यूट हरकत को पैप्स ने कैमरे में कैद कर लिया.

दिविशा के बर्थडे सेलिब्रेशन की ये तस्वीरें फैंस का दिल लूट रही हैं और फैंस इन तस्वीरों पर खूब सारा प्यार लुटा रहे हैं. वैसे अभी तो पार्टी शुरू हुई है. दिविशा का बर्थडे तो 11 नवंबर को है, तब होगा और ग्रैंड सेलिब्रेशन.  

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कहानी- सजना है तुम्हें अपने लिए (Short Story- Sajna Hai Tumhe Apne Liye)

पूर्ति खरे “हंस क्या रही हो. सच ही तो कह रही हूं. बचपन में मां…

June 21, 2025

THE OCEAN TOUCH

Get a cue from our rain-kissed and wind-swept looks. Stay in style with a hint…

April 15, 2025
© Merisaheli