टेलीविजन के राम और सीता गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) सोशल मीडिया स्टार भी बन चुके हैं. खासकर देबिना अपनी लाइफ के हर स्पेशल मोमेंट्स की अपडेट सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. वो अपनी दोनों बेटियों लियाना (Lianna Chaudhary) और दिविशा (Divisha Chaudhary) की तस्वीरें और वीडियोज भी अक्सर साझा करती हैं और उनकी दोनों लाडली भी अभी से सोशल मीडिया की क्यूटेस्ट फीड में शामिल होती हैं.
गुरमीत-देबिना की छोटी बेटी दिविशा दो साल की हो गई हैं और कपल ने अपनी बेटी के सेकंड बर्थडे का कल ग्रैंड सेलिब्रेशन (Divisha Chaudhary’s second birthday) किया, जिसकी कई तस्वीरें अब सामने आ रही हैं और सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
हालांकि दिविशा का बर्थडे 11 नवंबर को है, लेकिन उनके बर्थडे सेलिब्रेशन के जश्न की शुरुआत कल से ही हो चुकी है. कल गुरमीत और देबिना ने दिविशा का बर्थडे मीडिया के साथ धूमधाम से सेलिब्रेट किया. उन्होंने पेपराजी और मीडिया के लिए खास बर्थडे पार्टी रखी जिसकी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं.
इस सेलिब्रेशन के लिए बर्थडे गर्ल दिविशा ने व्हाइट और ब्लू शेड की ड्रेस पहनी थी और किसी एंजल से कम नहीं लग रही थीं वहीं फ्रिल वाली ड्रेस में बड़ी बहन लियाना भी बेहद क्यूट दिख रही थीं. बेटी के बर्थडे पार्टी के लिए देबिना ने जहां ब्लू कलर की ड्रेस पहनी थी वहीं पापा गुरमीत ऑल ब्लैक सूट में हैंडसम लग रहे थे.
बर्थडे गर्ल ने मीडिया के लिए केक भी कट किया और पैप्स को अपने हाथों से केक खिलाती नजर आईं, दिविशा के इस क्यूट मोमेंट्स की कई सारी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वहीं लियाना ने भी इस जश्न में कई प्यारे से मोमेंट्स जुटाए और उनकी हर क्यूट हरकत को पैप्स ने कैमरे में कैद कर लिया.
दिविशा के बर्थडे सेलिब्रेशन की ये तस्वीरें फैंस का दिल लूट रही हैं और फैंस इन तस्वीरों पर खूब सारा प्यार लुटा रहे हैं. वैसे अभी तो पार्टी शुरू हुई है. दिविशा का बर्थडे तो 11 नवंबर को है, तब होगा और ग्रैंड सेलिब्रेशन.
"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…
बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…
बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…
एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को करीब 10 बार प्यार…
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को जो स्टारडम और प्यार मिला, वो…