♦ सचिन तेंदुलकर का नाम उनके पिता ने एसडी बर्मन से प्रभावित होकर रखा. एसडी बर्मन का पूरा नाम सचिन देव बर्मन है.
♦ 14 साल की उम्र में रणजी खेलने वाले सचिन अभी तक के सबसे यंग खिलाड़ी हैं.
♦ सचिन तेंदुलकर बैट्समैन नहीं, बल्कि फास्ट बॉलर बनना चाहते थे.
♦ सचिन एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनकी टीम भले ही हार गई हो, लेकिन मैन ऑफ द मैच उन्हें ही मिला.
♦ सचिन तेंदुलकर बल्लेबाज़ी और गेंदबाज़ी राइट हैंड से करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सचिन लेफ्ट हैंड से लिखते हैं. सचिन लेफ्टी हैं. ऐसा कॉम्बिनेशन बहुत कम देखने को मिलता है.
♦ 20 साल की उम्र के पहले ही सचिन ने टेस्ट मैच में 5 शतक लगाए हैं, जो अब तक रिकॉर्ड है. अभी तक किसी प्लेयर ने ऐसा नहीं किया है.
♦ 1990 में पहली टेस्ट सेंचुरी लगाने पर सचिन को मैन ऑफ द मैच से नवाज़ा गया और साथ में शैंपेन की बॉटल गिफ्ट की गई, लेकिन सचिन ने शैंपन की बॉटल को उस समय नहीं खोला, क्योंकि सचिन की उम्र 18 साल से कम थी और इस उम्र में किसी भी तरह का एल्कोहल लेना वर्जित है. उस शैंपेन को सचिन ने अपनी बेटी के पहले बर्थडे पर खोला.
♦ रात में सोते समय सचिन को चलने की आदत है. साथ में नींद में सचिन बड़बड़ाते भी हैं.
♦ सचिन तेंदुलकर पहले खिलाड़ी हैं, जिन्हें थर्ड अंपायर ने आउट करार दिया.
♦ सचिन दुनिया के दूसरे ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भारी बैट से खेलते हैं. इतने हैवी बैट से केवल दक्षिण अफ्रीका के लान्स क्लुसनर ही खेलते थे.
मेरी सहेली (Meri Saheli) की ओर से सचिन तेंदुलकर को ढेरों शुभकामनाएं.
यह भी पढ़ें: #HelmetDaalo …इसीलिए सचिन तेंदुलकर को कहा जाता है ‘गॉड’
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…