इंडियन टेनिस सनसनी और नंबर 1 टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्ज़ा (Sania Mirza) के बर्थडे पर मेरी सहेली की पूरी टीम की तरफ़ से वेरी वेरी हैप्पी बर्थडे. इस स्पेशल डे पर स्पेशल प्लेयर के बारे में आइए, जानते हैं कुछ ऐसी बातें, जो सब नहीं जानते.
बर्थ प्लेस
अगर आपको लगता है कि सानिया का जन्म हैदराबाद में हुआ था, तो आप ग़लत हैं, क्योंकि सानिया म़िर्ज़ा का जन्म तो मुंबई में हुआ था. हां, ये अलग बात हा कि हैदराबाद में वो पली-बढ़ीं.
किस उम्र में खेलना शुरू किया?
6 साल.
पहले कोच
पिता इमरान मिर्ज़ा.
न्यू कमर ऑफ द ईयर
सानिया को 2005 में डब्ल्यू टी ए न्यू कमर ऑफ द ईयर से नवाज़ा गया.
फर्स्ट क्रश
सानिया मिर्ज़ा का पहला क्रश जेम्स बॉन्ड थे.
फर्स्ट टेनिस क्रश
टेनिस में आने के बाद सानिया का पहला क्रश रशियन टेनिस खिलाड़ी मरात साफिन थे.
फेवरेट फूड
हैदराबादी बिरयानी
फेवरेट बॉलीवुड एक्टर
सलमान ख़ान, अक्षय कुमार
फेवरेट बॉलीवुड एक्ट्रेस
काजोल, करीना कपूर
फेवरेट फिल्म
हम आपके हैं कौन, देवदास और रामलीला
शादी
टेनिस सनसनी सानिया ने 2010 में पाक क्रिकेटर शोएब मलिक के साथ निकाह किया.
अवॉर्ड
राजीव गांधी खेल रत्न, अर्जुन अवॉर्ड और पद्मश्री.
फर्स्ट टॉप रैंक्ड इंडियन फीमेल
सानिया पहली भारतीय महिला टेनिस खिलाड़ी हैं, जिन्हें 2007 में महिला एकल टेनिस में 27वें नंबर से नवाज़ा गया.
फर्स्ट साउथ एशियन वुमन
सानिया पहली साउथ एशियन महिला हैं, जिन्हें यूएन में गुडविल एम्बैस्डर के रूप में अपॉइंट किया गया था.
मोस्ट सर्च्ड सेलेब इन गूगल
जब सानिया ने पाक क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी किया, तो उस साल गूगल पर सबसे ज़्यादा बार सर्च उनके नाम का ही किया गया. 2010 में वो मोस्ट सर्च्ड सेलिब्रिटी थीं गूगल पर.
– श्वेता सिंह
बॉलीवूड सेलिब्रिटींचा बेस्ट फ्रेंड ओरी म्हणजेच ओरहान अवत्रामणी वादात सापडला आहे. जम्मू आणि काश्मीरमधील कटरा…
बॉलीवुड पार्टियों की जान और शान कहे जाने वाले ओरी यानी ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani)…
स्टार प्रवाह परिवार पुरस्कार सोहळा २०२५ नुकताच जल्लोषात पार पडला. पुरस्कार सोहळ्याचं यंदाचं हे पाचवं…
ऑस्कर विजेते संगीतकार ए आर रेहमान यांची प्रकृती बिघडल्याची माहिती समोर आली होती. डिहायड्रेशनमुळे त्यांना…
आजकल अधिकांश लोग फिटनेस फ्रीक हो गए हैं. वैसे भी आजकल फ़िटनेस की बातें करना,…
कल रात बड़ी अच्छी सी पंक्तियां मन में आ रही थीं. बार-बार दोहराती रही सोचा…