Entertainment

डिप्रेशन के दर्द से गुजर चुके हैं ये फिल्मी सितारे (Bollywood Celebrities Who Have Experienced Depression)

साल 2016 में मानसिक स्वास्थ्य बिल तो लोकसभा में पास हो गया और इस बिल में मानसिक रोगों के प्रति सरकार की चिंता भी समझ में आती है, लेकिन सबसे बड़ी विडंबना तो यह है कि आज भी हमारे देश में अवसाद यानी डिप्रेशन (Depression) जैसी मानसिक स्वास्थ्य समस्या को उतनी संजीदगी से नहीं लिया जाता, जितना कि शारीरिक रोगों को लिया जाता है. अगर आप सोचते हैं कि डिप्रेशन जैसी बीमारी स़िर्फ आम लोगों को होती है तो आप ग़लत हैं, क्योंकि ग्लैमर और चकाचौंध से गुलज़ार फ़िल्मी दुनिया के कई सितारे भी इसका दर्द झेल चुके हैं. हालांकि कुछ सितारे इस दर्द से लड़कर बाहर आने में क़ामयाब रहे तो कुछ ने इसके आगे हार मानकर मौत को गले लगा लिया. चलिए जानते हैं ऐसे ही 12 फ़िल्मी सितारों के बारे में, जो डिप्रेशन का दर्द झेल चुके हैं.

दीपिका पादुकोण


पद्मावत,बाजीराव मस्तानी जैसी कई सुपरहिट फ़िल्मों के ज़रिए अपनी दमदार अदायगी का लोहा मनवाने वाली ख़ूबसूरत अदाकारा दीपिका पादुकोण डिप्रेशन जैसी मानसिक स्वास्थ समस्या का सामना कर चुकी हैं. अपनी इस बीमारी का ख़ुलासा ख़ुद दीपिका ने एक इंटरव्यू के दौरान किया था. उन्होंने बताया था कि जब वो डिप्रेशन का दर्द झेल रही थीं, तब उन्हें कुछ समझ नहीं आता था कि वो कहां जाएं, क्या करें ? वो बस रोती रहती थीं. हालांकि दीपिका के इस बयान को काफ़ी बहादुरी भरा बताया गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर डिप्रेशन के मुद्दे पर एक बड़ी बहस छिड़ गई.

अनुष्का शर्मा

अनुष्का शर्मा का नाम बॉलीवुड की सबसे सफल अभिनेत्रियों की फेहरिस्त में शुमार है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अनुष्का भी डिप्रेशन के दौर से गुज़र चुकी हैं? अपनी इस मानसिक स्थिति के बारे में फैंस को बताते हुए अनुष्का ने ट्वीट किया था कि वो एंज़ायटी डिसऑर्डर जैसी मानसिक स्वास्थ्य समस्या से गुज़र रही हैं और उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने इस विषय पर बेबाक़ी से अपनी राय रखी और कहा कि जब आपके पेट में दर्द होता है तो क्या आप डॉक्टर के पास नहीं जाते, तो फिर मेंटल हेल्थ से जुड़े मुद्दों पर ख़ुलकर बात करने में शर्म कैसी?

वरुण धवन


यह बात बहुत कम लोग ही जानते हैं कि बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन भी डिप्रेशन जैसी बीमारी का शिकार हो चुके हैं. वरुण धवन के मुताबिक़ फ़िल्म बदलापुर की शूटिंग के दौरान उन्हें डिप्रेशन की समस्या हो गई थी. एक इंटरव्यू के दौरान अपने इस दर्द को बयां करते हुए वरुण ने कहा था कि मैं अचानक दुखी हो जाता था, अकेलापन महसूस करता था. इस बीमारी ने मेरे मानसिक स्वास्थ्य को काफ़ी हद तक प्रभावित किया था. यह एक गंभीर समस्या है, जिसे हल्के में नहीं लेना चाहिए.

मनीषा कोइराला


बॉलीवुड की कई बेहतरीन फ़िल्मों में अभिनय कर चुकी अभिनेत्री मनीषा कोइराला भी डिप्रेशन के दर्द को झेल चुकी हैं. उन्हेंे स़िर्फ डिप्रेशन ने ही नहीं, बल्कि गर्भाशय के कैंसर ने भी अपना शिकार बना लिया था. हालांकि समय पर इलाज के साथ-साथ परिवार और दोस्तों के सहयोग ने उन्हें दोनों बीमारियों से लड़ने की हिम्मत दी. मनीषा का कहना है कि वे निराशावादी नहीं हैं, इसलिए डिप्रेशन से लड़ना जानती हैं. बता दें कि डिप्रेशन ने उनके रंग-रूप को भी काफ़ी हद तक प्रभावित किया था.

अमिताभ बच्चन


सदी के महानायक और बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन जैसी दिग्गज हस्ती को भी डिप्रेशन ने अपना शिकार बनाया था. दरअसल, 90 के दशक में उन्होंने बतौर निर्माता अपनी कंपनी शुरू की थी, लेकिन एक के बाद एक कई फ़िल्मों के फ्लॉप होने के कारण उनकी कंपनी दिवालिया होने की कगार पर पहुंच गई. नुक़सान इतना बड़ा था कि वो डिप्रेशन में चले गए और बीमार रहने लगे, जिससे वो शारीरिक और मानसिक तौर पर काफ़ी कमज़ोर हो गए थे.

शाहरुख ख़ान


अपनी फिल्मों के ज़रिए दर्शकों का मनोरंजन करने वाले बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख ख़ान भी डिप्रेशन का शिकार हो चुके हैं. भले ही आपको इस बात पर यक़ीन न हो, लेकिन यह सच है. एक इंटरव्यू के दौरान शाहरुख ख़ान ने माना था कि साल 2010 में कंधे की सर्जरी कराने के बाद कुछ समय के लिए वो डिप्रेशन में चले गए थे, पर अब वो पूरी तरह से इससे बाहर आ चुके हैं.

टाइगर श्रॉफ


बॉलीवुड के युवा अभिनेता टाइगर श्रॉफ भी ख़ुलकर अपने डिप्रेशन का दर्द बयां कर चुके हैं. एक इंटरव्यू के दौरान टाइगर ने कहा था कि उनकी फ़िल्म
अ फ्लाइंग जट्ट के फ्लॉप होने के बाद वो ज़बरदस्त डिप्रेशन में चले गए थे. उनका कहना था कि उनकी फ़िल्म बाग़ी को सफलता मिली थी, लेकिन अ फ्लाइंग जट्ट की असफलता ने उन्हें डिप्रेशन का शिकार बना दिया था. हालांकि उन्होंने डिप्रेशन के आगे हार नहीं मानी और इससे लड़ने का ़फैसला किया. आख़िरकार मुन्ना माइकल की शूटिंग के दौरान वो ख़ुद को डिप्रेशन से पूरी तरह उबारने में सफल रहे.

ये भी पढ़ेंः #MeToo: सपना भावनानी ने कहा कि जल्द अमिताभ बच्चन का सच भी सबके सामने आएगा (Sapna Bhavnani Warns Amitabh Bachchan; Says His Truth Will Come Out Soon! #MeToo )

Shilpi Sharma

Share
Published by
Shilpi Sharma

Recent Posts

टाइगर श्रॉफ-  मैं कभी भी इसकी भरपाई नहीं कर पाऊंगा… (Tiger Shroff- Main Kabhi Bhi Iski Bharpai Nahi Kar Paunga…)

एक्शन हीरो के रूप में अपना एक अलग मुक़ाम बनाया है टाइगर श्रॉफ ने. उनसे…

April 17, 2024

मुलांनी लिव्ह इनमध्ये राहण्याच्या झीनम अमानच्या विधानावरुन जुंपले शीतयुद्ध, सायरा बानू आणि मुमताज यांच्या प्रतिक्रिया चर्चेत ( After Mumtaz, Now Saira Banu Speaks On Zeenat Aman’s Advocacy For Live-In Relationships)

जेव्हापासून झीनत अमानने सोशल मीडियावर प्रवेश केला, तेव्हापासून त्या तरुण पिढीमध्ये लोकप्रिय झाल्या आहे. झीनत…

April 17, 2024

‘स्वरगंधर्व सुधीर फडके’ या चित्रपटाचा भव्य ट्रेलर प्रदर्शित (‘Swargandharva Sudhir Phadke’ Trailer Is Out)

मराठीसह हिंदी गायक, संगीतकार म्हणून मराठी घराघरांत आणि मनामनात पोहोचलेलं एक अजरामर नाव म्हणजे स्वरगंधर्व…

April 17, 2024

रामनवमीच्या निमित्ताने अरुण गोविल यांनी केली कन्यापुजा ( Arun Govil performs Kanya Pujan, Washes Feets Of Little Girls, Feeds Them, Wishes Fans On Ram Navami )

रामानंद सागर यांच्या 'रामायण'मध्ये श्री रामची भूमिका करून लोकांची मने जिंकणाऱ्या अरुण गोविल (टीव्ही राम…

April 17, 2024
© Merisaheli