Entertainment

आकाश-श्लोका की प्री-इंगेजमेंट पार्टी में सितारों का जलवा, सगाई के कार्ड की कीमत जानकर दंग रह जाएंगे आप (Bollywood Celebs Attended Akash Ambani And Shloka Mehta’s Pre Engagement Party)

देश के सबसे रईस उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की सगाई 30 जून को होने जा रही है, लेकिन सगाई से पहले अंबानी फैमिली ने शानदार प्री-इंगेजमेंट पार्टी रखी, जिसमें बॉलीवुड के कई सितारों ने शिरकत की. हालांकि इससे पहले ही आकाश और श्लोका गोवा में एक प्राइवेट सेरेमनी के तहत सगाई कर चुके हैं, लेकिन अब दोनों की सगाई बहुत ही ग्रैंड तरीके से होने जा रही है और उनकी सगाई का कार्ड भी बेदद शानदार है, जिसकी कीमत क़रीब डेढ़ लाख बताई जा रही है. बता दें कि अंबानी परिवार की बहू बनने जा रही श्लोका मेहता हीरा व्यापार करने वाली कंपनी रोजी ब्लू के मालिक रसेल मेहता की छोटी बेटी हैं. आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की प्री इंगेजमेंट पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
 
बॉयफ्रेंड निक जोनस के साथ प्रियंका चोपड़ा.
पत्नी अंजली के साथ मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर.
फिल्म मेकर करण जौहर. 
पत्नी गौरी के साथ शाहरुख खान. 
ईशा अंबानी. 
नीता अंबानी. 
आकाश और अनंत अंबानी के साथ मुकेश अंबानी.
डायरेक्टर अयान मुखर्जी के साथ रणबीर कपूर. 
श्लोका मेहता और आकाश अंबानी. 
ईशा अंबानी और श्लोका मेहता. 
सगाई का इनविटेशन कार्ड… 
Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

जूही परमार नहीं करती थीं सचिन श्रॉफ से प्यार, इसका एहसास होने पर बुरी तरह से टूट गए थे एक्टर (Juhi Parmar Did not Love Sachin Shroff, Actor was Badly Broken After Realizing This)

'कुमकुम' फेम जूही परमार और उनके एक्स-हसबैंड सचिन श्रॉफ की जोड़ी एक समय में छोटे…

May 31, 2023

लघुकथा- मायका (Short Story- Maayka)

पापा अख़बार के साथ चाय के लिए बहू की राह तकते होंगे. मां को भी…

May 30, 2023

गैजेट्स जो आपके सफर को बनाएंगे आसान और सेफ, साथ ले जाना न भूलें (Do Not Forget To Carry These Gadgets To Make Your Journey Easy And Safe While Traveling)

गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है. ऐसे में समर वेकेशन में यदि आप अकेले…

May 30, 2023
© Merisaheli