बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का साल 2020 में ब्लड कैंसर से निधन हो गया था. आज दिवंगत अभिनेता की 71वीं बर्थ एनिवर्सरी है. दिवंगत अभिनेता की बर्थ एनिवर्सरी पर करीना कपूर खान, रिद्धिमा कपूर और संजय दत्त ने इमोशनल नोट लिखकर उन्हें याद किया.
साल 2020 में जब वेटेरन एक्टर ऋषि कपूर का निधन हुआ था, तब उनके निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में आ गई थी. लेकिन आज यानि 4 सितम्बर, 2023 को उनकी बर्थ एनिवर्सरी के अवसर पर उनकी भतीजी करीना कपूर खान, बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी और संजू बाबा ने सोशल मीडिया पर उन्हें याद किया.
अभिनेता के 71वें जन्मदिन पर उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपने पापा ऋषि कपूर के साथ अपनी और रणबीर के बचपन की तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. रिद्धिमा ने एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें रिद्धिमा और उनके मम्मी-पापा एकसाथ नज़र आ रहे हैं. इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए रिद्धिमा ने लिखा- पापा की कार्बन कॉपी’.
दिवंगत एक्टर की भतीजी यानी करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर उन्हें विश किया है.
ऋषि कपूर की बेहद प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन लिखा- हैप्पी बर्थ डे चिंटू अंकल, आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे. मिस यू.
संजय दत्त ने भी एक्टर के साथ अपनी और रणबीर कपूर की फोटो शेयर करते हुए साथ में दिल को छू लेने वाला नोट लिखा है-
धर्मा प्रोडक्शन ने भी एक्टर की तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी.
Every bride wants to look her gorgeous best on her D-day and also a magical,…