बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का साल 2020 में ब्लड कैंसर से निधन हो गया था. आज दिवंगत अभिनेता की 71वीं बर्थ एनिवर्सरी है. दिवंगत अभिनेता की बर्थ एनिवर्सरी पर करीना कपूर खान, रिद्धिमा कपूर और संजय दत्त ने इमोशनल नोट लिखकर उन्हें याद किया.
साल 2020 में जब वेटेरन एक्टर ऋषि कपूर का निधन हुआ था, तब उनके निधन की खबर से पूरी फिल्म इंडस्ट्री सदमे में आ गई थी. लेकिन आज यानि 4 सितम्बर, 2023 को उनकी बर्थ एनिवर्सरी के अवसर पर उनकी भतीजी करीना कपूर खान, बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी और संजू बाबा ने सोशल मीडिया पर उन्हें याद किया.
अभिनेता के 71वें जन्मदिन पर उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी ने अपने पापा ऋषि कपूर के साथ अपनी और रणबीर के बचपन की तस्वीर शेयर कर उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. रिद्धिमा ने एक और तस्वीर शेयर की है, जिसमें रिद्धिमा और उनके मम्मी-पापा एकसाथ नज़र आ रहे हैं. इस प्यारी सी तस्वीर को शेयर करते हुए रिद्धिमा ने लिखा- पापा की कार्बन कॉपी’.
दिवंगत एक्टर की भतीजी यानी करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर उन्हें विश किया है.
ऋषि कपूर की बेहद प्यारी तस्वीर शेयर करते हुए करीना ने कैप्शन लिखा- हैप्पी बर्थ डे चिंटू अंकल, आप हमेशा हमारे दिल में रहेंगे. मिस यू.
संजय दत्त ने भी एक्टर के साथ अपनी और रणबीर कपूर की फोटो शेयर करते हुए साथ में दिल को छू लेने वाला नोट लिखा है-
धर्मा प्रोडक्शन ने भी एक्टर की तस्वीर शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी.
* डेंगू में खून में प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है, बॉडी में प्लेटलेट्स को…
"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…
बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…
बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…
एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को करीब 10 बार प्यार…