Categories: TVEntertainment

शादी से पहले मौनी रॉय ने शेयर की मंगेतर सूरज नाम्बियार संग रोमांटिक फोटो, लिखा तुम मेरे सब कुछ(Bride-to-be Mouni Roy shares first photo with beau Suraj Nambiar ahead of wedding, Writes-‘Everything’)

‘नागिन’ फेम एक्ट्रेस मौनी रॉय आज अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग गोवा में शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. उनकी शादी के प्री वेडिंग फंक्शन की शुरूआत कल ही हो चुकी है, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इस बीच मौनी ने अपने मंगेतर के साथ एक ऐसी तस्वीर शेयर कर दी है, जो जमकर वायरल हो रही है और जिसपर नेटीज़न्स जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

शादी के कुछ घण्टे पहले ही मौनी ने मंगेतर सूरज के साथ एक बेहद रोमांटिक तस्वीर शेयर की है. ये पहली बार है जब मौनी ने सूरज के साथ कोई तस्वीर शेयर की हो. ध्वनि का ये रोमांटिक अंदाज़ देखकर फैंस बेहद खुश हो गए हैं. मौनी और सूरज की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

ये तस्वीर कपल के प्री-वेडिंग फंक्शन की है, जिसमें मौनी और सूरज एक-दूसरे की बांहों में आंखों में झांकते और रोमांटिक अंदाज़ में मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में मौनी ने जहां रेड कलर का सूट पहना हुआ है, वहीं सूरज व्हाइट कलर के कुर्ता पजामा में नजर आ रहे हैं. मौनी के चेहरे पर ब्राइडल ग्लो और शादी की खुशी साफ झलक रही है.

तस्वीर शेयर करते हुए मौनी रॉय ने खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है, ‘मेरे सब कुछ (Everything). हरी ओम. ॐ नमः शिवायः’ मौनी और सूरज की ये तस्वीर बहुत पसंद की जा रही है और फैंस और सेलेब्स उनके इस पोस्ट पर कमेंट करके उन्हें बधाई दे रहे हैं.

इससे पहले कल मौनी की हल्दी और मेहंदी की तस्वीरें सामने आई थीं, जो सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं. मौनी रॉय की मेहंदी, हल्दी सेरेमनी में टीवी के कई सेलेब्स के साथ उनकी बेस्ट फ्रेंड एक्ट्रेस मंदिरा बेदी भी शामिल हुईं. मंदिरा ने हल्दी सेरेमनी की कुछ तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की हैं. इसके अलावा अर्जुन बिजलानी ने भी मौनी के प्री वेडिंग फंक्शन्स में जमकर एन्जॉय किया और इसकी झलक भी सोशल मीडिया पर दिखाई.

बता दें कि मौनी की मुलाकात सूरज से साल 2019 में न्यू ईयर के मौके पर दुबई के नाइटक्लब में हुई थी. सूरज दुबई में बैंकर और बिजनसमैन हैं और दुबई में ही रहते हैं. मौनी सूरज के साथ काफी समय से रेलशनशियो में हैं, लेकिन उन्होंने अपने रिलेशनशिप पर कभी खुलकर बात नहीं की. न ही दोनों में से किसी ने ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर शादी के बारे में बताया था.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कहानी- पराजय (Short Story- Parajay)

तब वह अपने पति के भटके कदमों को‌ बांधने में सफल हुई थी. पर उसके…

July 10, 2025

बधाई हो: राजकुमार राव-पत्रलेखा ने दी पैरेंट्स बनने की ख़ुशख़बरी (Congratulations: Rajkumar Rao-Patralekha gave the good news of becoming parents)

राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…

July 9, 2025
© Merisaheli