कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) को लेकर हर साल बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज़ के बीच उत्साह दिखाई देता है. हर साल की तरह इस साल भी 71वें वार्षिक कांस फिल्म फेस्टिवल का आगाज़ हो चुका है. यह फेस्टिवल 8 मई से लेकर 19 मई तक चलेगा. इस साल ऐश्वर्या राय बच्चन, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, कंगना रनौत, मल्लिका शेरावत और हुमा कुरैशी का जलवा देखने को मिलेगा. चलिए हम आपको दिखाते हैं उन अभिनेत्रियों की तस्वीरें जिन्होंने रेड कार्पेट पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरा.
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत पहली बार कांस फिल्म फेस्टिवल में नज़र आई हैं. इस फेस्टिवल में पहले तो कंगना ब्लैक साड़ी पहनकर बिल्कुल क्लासी और रेट्रो लुक में नज़र आईं.
उसके बाद रेड कार्पेट पर कंगना ने अपने बिंदास अंदाज़ और आउटफिट को लेकर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. रेड कार्पेट पर चलने के दौरान कंगना में गज़ब का आत्मविश्वास नज़र आ रहा था.
कांस फिल्म फेस्टिवल 2018 में दीपिका पादुकोण ने अपनी पहली ही झलक से लोगों को इंप्रेस कर दिया. रेड कार्पेट पर दीपिका सफेद रंग की लेस गाउन में बेहद स्टाइलिश लग रही थीं.
बता दें कि दीपिका ने लगातार दूसरे साल कांस में हिस्सा लिया है और पिछले साल वो रेड कार्पेट पर दो बार नज़र आई थीं. देखिए रेड कार्पेट पर उतरने से पहले दीपिका का लुक.
मल्लिका शेरावत
बॉलीवुड अभिनेत्री मल्लिका शेरावत 9वीं बार कांस फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुई हैं. रेड कार्पेट पर मल्लिका नेक कवर्ड गाउन में नज़र आईं.
मल्लिका यहां ‘फ्री ए गर्ल’ नाम के एक एनजीओ का प्रतिनिधित्व कर रही हैं, जो चाइल्ड प्रोस्टिट्यूशन और ट्रैफिकिंग के ख़िलाफ दुनिया भर में काम कर रहा है.
इस फेस्टिवल में शिरकत करने अभिनेत्री हुमा कुरैशी भी पहुंची हैं. रेड कार्पेट पर अपने हुस्न का जलवा बिखेरने से पहले हुमा व्हाइट रंग के बेहद ख़ूबसूरत ड्रेस में नज़र आईं.
उधर रेड कार्पेट पर हुमा Crochet Dress में नज़र आईं. इतना ही नहीं उन्होंने अपने स्टाइल स्टेटमेंट से सबको इंप्रेस कर दिया है.
जब ऐश्वर्या ने संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास की थी तभी उन्होंने कांस फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू भी किया था. तब से लेकर अब तक ऐश्वर्या राय बच्चन लगातार कांस फिल्म फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेर रही हैं.
इस बार भी ऐश्वर्या 12 मई को कांस में शिरकत करने वाली हैं, लेकिन अपने अपीयरेंस से ठीक एक दिन पहले वो इंटाग्राम पर डेब्यू कर रही हैं. बता दें कि अब तक ऐश्वर्या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नहीं हैं. फिलहाल देखिए पिछले साल के कांस की यह तस्वीर.
8 मई से कांस फिल्म फेस्टिवल का आगाज़ हुआ है और 8 मई को ही सोनम कपूर ने आनंद आहूजा से शादी की. हालांकि ख़बरों के अनुसार सोनम भी इस फेस्टिवल में शिरकत करने वाली हैं. उनके अपीयरेंस से पहले देखिए उनकी कांस फिल्म फेस्टिवल की यह पुरानी और ख़ूबसूरत तस्वीर.
यह भी पढ़ें: सोनम की रिसेप्शन पार्टी में हुआ बॉलीवुड के इन 5 एक्स लवर्स का आमना-सामना
साउथ चित्रपटातील कलाकार नागा चैतन्य आणि शोभिता धुलिपाला यांची या वर्षी ऑगस्ट महिन्यात एंगेजमेंट झाली…
महिलाएं आमतौर पर अपनी हेल्थ की केयर नहीं करतीं. कई बार वो कुछ स्वास्थ्य समस्याओं…
'शका लका बूम बूम' या लोकप्रिय टीव्ही शोचा संजू आठवतोय? संजूची भूमिका करून घराघरात प्रसिद्ध…
टीवी की अक्षरा यानी हिना खान (Hina Khan) रियल लाइफ में स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर…
"कैसे हो बॉबी?" फोन विनोद का था. दोनों ओर के हालचाल का आदान-प्रदान होने के…
पॉपुलर टीवी शो 'शाका लाका बूम बूम' (Shaka Laka Boom Boom) का संजू (Shakalaka Boom…