Categories: Jyotish aur Dharm

बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ क्यों माना जाता है? ये हैं बिल्लियों से जुड़े 12 अंधविश्वास (Cat Crossing Road Good Luck Or Bad Luck, 12 Superstitions About Cats)

राह चलते यदि बिल्ली रास्ता काट ले, तो कई लोग रास्ता बदल लेते हैं या वहीं रुककर उस रास्ते से किसी और के निकलने का इंतज़ार करते हैं. उनके मन में ये डर रहता है कि बिल्ली के रास्ता काटने से उनका काम बिगड़ सकता है. साथ ही बिल्लियों से जुड़े कई अंधविश्वास भी हैं, जिन पर लोग आज भी विश्वास करते हैं. बिल्ली का रास्ता काटना अशुभ क्यों माना जाता है, इसके बारे में बता रही हैं एस्ट्रो-टैरो-न्यूमरोलॉजी-वास्तु व फेंगशुई एक्सपर्ट मनीषा कौशिक.

ये है बिल्ली के रास्ता काटने से जुडी मान्यता
कई लोगों की ये धारणा है कि राह चलते यदि बिल्ली रास्ता काट ले, तो उस काम में रुकावट आ जाती है या कोई दुर्घटना हो सकती है. यह भी मान्यता है कि बिल्ली की ज्ञानेंद्रियां बहुत तेज़ होती हैं. कुछ भी अशुभ होने से पहले उसे इसका आभास हो जाता है. इसीलिए माना जाता है कि बिल्ली यदि रोये तो मृत्यु तुल्य दुख होता है, बिल्ली सिर चाटे वाद-विवाद या मुकदमे के शिकार होते हैं.

ये है बिल्ली के रास्ता काटने से जुडी सच्चाई
पुराने समय में ज़्यादातर घर खुले होते थे. ऐसे में बिल्ली घर में आकर दूध पी जाती थी, दही, मक्खन आदि जूठा कर देती थी. बिल्ली द्वारा किए जाने वाले नुकसान के कारण लोग उसे घर के आसपास नहीं आने देते थे. घर के लोगों को बिल्ली से दूर रखने के लिए लोग उसे अशुभ कहते थे.

यह भी पढ़ें: पूजा करते समय दीया बुझ जाने को अशुभ क्यों माना जाता है? जानें दीया बुझ जाने के शुभ-अशुभ संकेत (Why The Lamp Extinguished While Worshiping Is Inauspicious)

ये हैं बिल्लियों से जुड़े 12 अंधविश्वास

1) ऐसी मान्यता है कि कुत्ते की तरह बिल्ली की भी छठी इन्द्री काफी विकसित होती है, जिसके कारण वो भविष्य में होनेवाली घटनाओं को पहले जान लेती है.
2) यदि आप सोये हुए हैं और बिल्ली आकर सिर चाटने लगे, तो आप सरकारी मामले में फंस सकते हैं.
3) बिल्ली यदि आपके पैर चाटे, तो इसे निकट भविष्य में बीमार होने का संकेत माना जाता है.
4) बिल्ली यदि आपके ऊपर से कूद कर चली जाए, तो आपको तकलीफ सहनी पड़ सकती है.
5) ज्योतिषशास्त्र में बिल्ली को राहु की सवारी कहा गया है, इसलिए जिनकी कुण्डली में राहु शुभ नहीं है, उन्हें राहु के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए बिल्ली पालना चाहिए.
6) बिल्ली की जेर को लाल कपड़े में लपेटकर बाजू पर बांधने से कालसर्प दोष से बचाव होत है.
7) नज़र दोष, प्रेत बाधा आदि में बिल्ली की जेर बांधने से लाभ होता है.
8) बिल्ली अगर घर में आकर रोने लगे, तो कोई अनहोनी घटना हो सकती है.
9) बिल्लियों का आपस में लड़ना धन हानि तथा किसी से लड़ाई का संकेत होता है.
10) दीपावली की रात घर में बिल्ली का आना शुभ माना जाता है, इससे लक्ष्मीजी घर आती हैं और घर में कभी भी किसी चीज़ की कमी नहीं रहती.
11) बिल्ली यदि घर में बच्चे को जन्म देती है तो इसे भी शुभ माना गया है.
12) यदि आप किसी शुभ कार्य से कहीं जा रहे हैं और बिल्ली मुंह में मांस का टुकड़ा लिए हुए दिखाई दे, तो काम सफल होता है.

यह भी पढ़ें: शादी के बाद भारतीय महिलाएं मांग में सिंदूर क्यों भरती हैं? जानें मांग में सिंदूर भरने से जुड़ी मान्यताएं (Importance And Significance Of Sindoor: Know Why Indian Married Women Put Sindoor In Their Maang)

Kamla Badoni

Recent Posts

इन कारगर टिप्स को अपनाकर मॉनसून में रखें अपनी सेहत का ख़्याल (Monsoon Health Tips)

बारिश का मौसम आते ही सबके मुरझाए हुए चेहरों पर चमक लौट आती है. एक…

September 10, 2023

फिल्म ‘जवान’ की गर्ल गैंग के बारे में फैन ने किया सवाल तो शाहरुख खान ने दिया ये मज़ेदार जवाब (Shahrukh Khan Gave Funny Reply To A Fan Asking About Jawan Girl Gang)

शाहरुख खान की एक्शन-थ्रिलर से भरपूर फिल्म जवान में बाहर सारी फीमेल एक्ट्रेसेस हैं. इस…

September 10, 2023

‘जवान’मधील कथा खऱ्या आयुष्यातील घटनेवर आधारित? (Dr Kafeel Khan Said Thank You To Shah Rukh Khan Atlee For Sanya Malhotra Jawan Character २०१७ Gorakhpur Tragedy)

दमदार कथा, उत्तम अभिनय आणि तगडी स्टारकास्ट असलेला शाहरुख खानचा ‘जवान’ हा चित्रपट बॉक्स ऑफिसवर…

September 10, 2023

ऐश्वर्या राय से लेकर आलिया भट्ट तक, बॉलीवुड की इन अमीर अभिनेत्रियों की संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश (From Aishwarya Rai to Alia Bhatt, You will be shocked to Know the Property of These Rich Bollywood Actresses)

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी कड़ी मेहनत, दमदार अदायगी और दिलकश अंदाज़ से दर्शकों को कायल…

September 10, 2023
© Merisaheli