इस सीज़न फ़ेस्टिवल की रौनक़ें फिर लौट आई हैं और ऐसे में ज़ाहिर है सभी लोग ज़्यादा ख़ुश और उत्साहित हैं. तो क्यों न आप भी इससीज़न में सजने-संवरने के लिए हो जाएं फ़ेस्टिव रेडी और हम आपके लिए लाए हैं फ़ेस्टिवल फ़ैशन ट्रेंड्स, जो आपके लुक को ट्रेंडीबनाने में आपकी मदद करेंगे… इन स्टाइल टिप्स और कलर ट्रेंड्स के साथ अपने फेस्टिव लुक को को बनाएं स्टाइलिश और फ़ैशनेबल… सबसे पहले हम बात करते हैं कलर ट्रेंड्स की, जो आपके मूड और लुक को बनाएंगे और भी बेहतर… इसके बारे में विस्तार से जानकारीदे रही हैं- द लेबल बार ऑनलाइन फ़ैशन स्टोर की फ़ाउंडर और डायरेक्टर वंदना सिंह पेस्टल पेस्टल और ड्यूल टोन कभी भी फेल नहीं होते हैं और इस फ़ेस्टिवल सीज़न ये सबसे पॉप्युलर कलर ट्रेंड्स होंगे. इसमें भी कोरल औरपीच सबसे ज़्यादा पॉप्युलर होंगे. भले ही कुछ डार्क कलर्स ज़रूर स्टैंड आउट होते हैं, लेकिन पेस्टल कलर्स का अट्रैक्शन कुछ अलग हीहोता है. पेस्टल उन लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन भी है, जो सटल, क्लासी लुक पसंद करते हैं और ब्राइट कलर्स के साथ एक्सपेरिमेंटकरना पसंद नहीं करते. ब्राउन्स इसका अलग ही चार्म है और ऑटम/फेस्टिव' कलेक्शन में रस्ट-ब्राउन को बेहद पॉप्युलर और इम्पॉर्टेंट कलर माना जाता है. ये आपकेलुक को एक अलग ही अपील देता है. कंट्रास्ट को बैलेन्स करने के लिए कुछ ज्वेलरी, बोल्ड शूज़ और ब्राइट स्लिंग पर्स ऐड करें. सिल्वरएक्सेसरीज़ आपके आउटफिट को अलग ही चार्म देगी. मरून फ़ेस्टिवल का फ़ेवरेट कलर होता है रेड और मरून. हमारे फ़ेस्टिवल्स और शादियां बिना रेड के टच के अधूरी रहती हैं. बात मैरून की करेंतो वो ये एलीगेंट, ग्रेसफुल और ड्रामैटिक तो है ही, साथ ही उसमें फ़ेस्टिवल का एहसास भी होता है. फ्यूज़न मेकअप और एक्सेसरीज़ केसाथ इसे पावरफुल स्टेटमेंट बनाएं. वाइन वाइन को रॉयल कलर माना जाता है और इंडियन स्किन टोन के लिए ये बेस्ट कलर है, क्योंकि ये हर इंडियन स्किन टोन को सूट करताहै. कपड़ों से लेकर ब्राइडल ट्रूज़ो और मेकअप ट्रेंड तक हर फैशन सेट में वाइन ह्यू फ़ेवरेट रहा है. यदि आप पारंपरिक रंगों से कुछ अलगचाहते हैं, तो डीप वाइन टिंट चुनें, जिसे हाल ही में फ़ेस्टिवल कलर्स की लिस्ट में ऐड किया गया है. इस कलर को पैशन, रोमांस, सोफ़िस्टिकेशन और लग्ज़री से जोड़कर देखा जाता है. हॉट पिंक फ़ेस्टिवल कलर्स की बात हो तो हॉट पिंक को कैसे भूल सकते हैं. अगर आप फैशनेबल दिखना चाहते हैं, तो पिंक कलर के आउटफ़िट्सके साथ अपना फैशन गेम दिखाएं. हॉट पिंक को आप नाइट के साथ-साथ डे-टाइम में भी पहन सकते हैं. ये कलर हमेशा अपना मैजिकदिखाता है. ये कलर हैप्पीनेस और फ़ेस्टिवल मूड को खूबसूरती से बढ़ाता है. ग्रीन ग्रीन के कुछ शेड्स में बहुत ज़्यादा अट्रैक्शन होता है, जिसे आप फ़ेस्टिवल के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. नवरात्रि से लेकर दिवाली पूजनतक, ग्रीन कलर आपके फ़ेस्टिवल मूड को और भी कलरफुल और ब्राइट कर देता है. शिफॉन और एम्ब्रॉयडरी में ए-लाइन मैक्सी ड्रेस यासिर्फ एक सिल्क ग्रीन स्टोन स्टडेड कुर्ती, इस कलर को सिल्वर एक्सेसरीज़, गोल्ड-टोन्ड वॉचेज़ और स्टेटमेंट फ़ुटवेयर के साथ पहनें, इस कलर की और आपके फ़ेस्टिवल लुक की ब्यूटी और बढ़ जाएगी. पीकॉक ब्लू (मोरपंख) आज हम सभी अपने स्टाइल और डिजाइन में कुछ न्यू और डिफरेंट चाहते हैं. अगर आप इस फेस्टिव सीज़न में हेड टर्नर बनना चाहती हैं, तो अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ एक खूबसूरत पीकॉक ब्लू ड्रेस पहनें. ये कलर फ़ेस्टिवल लुक कोऔर भी ब्राइट बनाता है. वाइट वाइट न सिर्फ़ स्टाइलिश लगता है बल्कि इसे टाइमलेस कलर माना जाता है. इसमें क्लास, सोफ़िस्टिकेशन, कामनेस है. ये सूदिंग औररॉयल कलर है. ये सभी कलर्स और स्किन टोन को कॉम्प्लिमेंट करता है और कभी भी आउट ऑफ़ ट्रेंड नहीं होता. यलो-गोल्ड…
नोरा फतेही (Nora Fatehi) न सिर्फ़ बेहतरीन डान्सर (dancer) हैं बल्कि वो अपने स्टाइलिश (stylish) लुक्स के लिए भी जानी…
निया शर्मा (nia Sharma) फ़ैशन दीवा (fashion diva) हैं… उनकी स्टाइलिंग (styling) से लेकर मेकअप (makeup) और हेयर (hair) तक…
एक ब्रा-नौ अलग-अलग तरीके… (One Bra, Nine Different Ways) जानें कि आप एक ही ब्रा को कैसे अलग-अलग नौ तरीकों से पहन सकती हैं. 9-वे ब्रा (The Nine way bra) है बेहद मॉडर्न और मल्टीटास्किंग, सिर्फ एक ब्रा के साथ आप कई ओकेज़न के लिए स्टाइलिंग कर सकती हैं. फ़ैमिली के साथकहीं बाहर जाना है या अपने सबसे अच्छे दोस्त की शादी अटेंड करनी हो, 9-वे ब्रा है बिलकुल राइट सिलेक्शन, जो है ज़िवामे कालेटेस्ट इनोवेशन. तो क्यों न इस फ़ेस्टिवल सीज़न अपने इनर वेयर को भी दें आप एक स्वीट-सेक्सी ट्विस्ट… 1. ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप्स के साथ बालकनेट नेक वायर्ड ब्रा: जब आपको जेंटल लिफ्ट की आवश्यकता हो, तो ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप्स के साथ बालकनेट नेक वायर्ड ब्रा आपके लिए परफेक्ट है, जो आपकेहर आउट फ़िट के साथ बिलकुल इनविज़िबल हो जाती है. ये चिक है और इसमें वो सब कुछ है जो आपको चाहिए. 2. क्रॉस बैक स्ट्रैप्स के साथ बालकनेट नेक वायर्ड ब्रा: एजी लुक के मूड में हैं? क्रिस-क्रॉस आपके लिए है. रेसर-बैक को बालकनेट नेक के साथ फ्लॉन्ट करें, ये है क्रॉस-बैक स्ट्रैप्स में वायर्ड-ब्रा. 3. बालकनेट नेक वायर्ड ब्रा विद प्रिटी बैक स्ट्रैप्स: ये खूबसूरत बैक स्टाइल में आती है जिसमें सुपर स्टाइलिश स्ट्रैप होते हैं और आप इन्हें फ्लॉन्ट कर सकती हैं. …
नब्बे के दशक की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस थीं करिश्मा कपूर और आज भले ही वो बॉलीवुड से दूर हैं लेकिन…
कहते हैं फ़ैशन (fashion) वही होता है जो हर पल बदलता रहता है… हर दिन कुछ नया और ख़ास… लेकिन कुछ स्टाइल (style) ऐसे भी हैं जो इस ट्रेंड सेपरे हैं और वो हमेशा इन रहते हैं. वो हर सीज़न में हॉट रहते हैं. चाहे सालों पहले हो या अब… वो ट्रेंड (trend) में हमेशा बने रहते हैं. ऐसे में फ़ैशनेबल दिखने के लिए इस स्टाइल्स को अपने लुक और वॉर्डरोब में हमेशा रखें. जींस: जींस यानी डेनिम कभी भी आउट ऑफ़ फ़ैशन नहीं होता. हां, उसके कट और स्टाइल ज़रूर बदलते रहते हैं. कभी बैगी, कभी बूटकट,कभी स्लिम फ़िट, स्किनी तो कभी स्ट्रेट. ऐसे में भी स्ट्रेट कट हमेशा इन रहता है. जब भी कन्फ़्यूज़ हों जींस पहन लो और स्टाइलिशदिखो. एलबीडी: पार्टी में जाना हो या डिनर डेट पर… अगर आप सोच में हो कि कैसे ट्रेंडी दिखें तो एलबीडी यानी लिटल ब्लैक ड्रेस पहन लें. इसेहमेशा अपने वॉर्डरोब में रखें. ये बेहद स्टाइलिश लगती है. पोल्का डॉट्स: एक वक्त था जब ब्लैक पर वाइट या फिर वाइट पर ब्लैक पोल्का डॉट्स काफ़ी हॉट ट्रेंड थे. ब्लैक एंड वाइट फ़िल्मों सेलेकर 70-80 तक की फ़िल्मों में एक्ट्रेसेस इसे पहने नज़र आती थीं और एक आज का दौर है, अनुष्का शर्मा से लेकर कैटरीना कैफ़तक इस स्टाइल को एंडॉर्स करती दिखती हैं. आज ये भले ही अलग-अलग कलर्स में भी वेरायटी के साथ दिखता है लेकिन आज भीसबसे ज़्यादा हिट और हॉट तो वही बॉबी का ब्लैक एंड वाइट पोल्का डॉट ही है. इसे पहनकर आप कभी भी आउट ऑफ़ फ़ैशन नहीं लगेंगी. साड़ी: साड़ी एक तरह से आपका सुरक्षा कवच है. अगर आपको कुछ नहीं सूझ रहा तो साड़ी पहन लें. साड़ी का ट्रेंड सदियों से था, हैऔर सदियों तक रहेगा. ब्लाउज़ के पैटर्न और डिज़ाइन से आप इनका लुक ट्रेडिशनल से लेकर मॉडर्न तक बना सकती हैं. साड़ी ड्रेपिंगस्टाइल से भी आप अलग लुक्स क़्रिएट कर सकती हैं. डेनिम जैकेट: जैकेट्स के स्टाइल भले ही बदलते हों पर डेनिम जैकेट हमेशा इन रहते हैं. इनको ज़रूर रखें. रिस्ट वॉच: ये आपको क्लासी लुक देती हैं और हर सीज़न में मनपसंद एक्सेसरी होती हैं. पेंसिल स्कर्ट: ये भी हमेशा इन रहती हैं, इसलिए इनको भी अपने वॉर्डरोब में रखें. आप इनको फ़ॉर्मल शर्ट या टी शर्ट और ब्लेज़र के साथपेयर कर सकती हैं. ब्लेज़र: ब्लेज़र्स को कभी इग्नोर न करें. ये आपके सिम्पल लुक में क्लास ऐड कर सकते हैं. ब्लैक ब्लेज़र हमेशा रखें. ये कभी भी आउटऑफ़ ट्रेंड नहीं होता. स्टोल: स्कार्फ़ या स्टोल से आप अपनी सिम्पल बेसिक टी शर्ट को फ़ॉर्मल लुक दे सकती हैं. इनको ज़रूर रखें, क्योंकि ये हर सीज़न मेंइन होते हैं. बेसिक टी शर्ट: ये हमेशा ट्रेंड में रहती हैं और इनके बिना आपका काम भी नहीं चल सकता. स्ट्राइप्स: पोल्का डॉट्स की…
सावन जब झूम के आता है तो ढेर सारी रूमानियत भी साथ लाता है… भीगा हुस्न और भी हसीन लगता है जब उसमें स्टाइल (monsoon fashion) का तड़का लग जाता है… तो आप भी अपना स्टाइल (style) बरकरार रखें फिर भले ही मौसम कितना भी पानी बरसाए. मॉनसून में क्या पहनें और क्या नहीं ये ज़रूर जान लें ताकि आपके शबाब में कोई कमी न रहे. फ़ैब्रिक कैसा हो? रेनी सीज़न में जल्दी सूखनेवाले फ़ैब्रिक ही यूज़ करें, जैसे- शिफॉन, कॉटन मिक्स, नायलॉन, जॉर्जट, लिनेन औररेयान आदि. आपका फ़ैब्रिक जितना लाइट होगा उतना ही आप कम्फ़र्टेबल महसूस करेंगी.इसके अलावा यह भी ध्यान रखें कि कपड़ा ऐसा न हो कि भीगने के बाद वो बॉडी से चिपक जाए, क्योंकि ऐसे कपड़ेपूरा लुक खराब कर देते हैं. बेहतर होगा कि को लाइट फ़ैब्रिक आप पहनें उन्हें मिक्स कॉटन के साथ पेयर करें.मोटा फ़ैब्रिक कभी न पहनें, जैसे- मोटा कॉटन और डेनिम. ये भीगने पर हेवी हो जाते हैं और बेहद असुविधाजनक भी.इसके अलावा ट्रांसपेरेंट और बनियान मैटीरीयल का कपड़ा भी न पहनें. ये चिपक जाते हैं और आपको इनके कारणशर्मिंदगी उठानी पड़ सकती है.सिंथेटिक फैब्रिक का इस्तेमाल भी कर सकती हैं. यह गीले होने पर भी जल्दी सूख जाते हैं. स्टाइल कैसा हो? शॉर्ट स्टाइल बारसात में बेस्ट होता है.आप आप शॉर्ट्स या हॉट पैंट्स ज़रूर पहन सकती हैं. शॉर्ट या स्कर्ट के साथ क्रॉप टॉप भी अच्छा कॉम्बिनेशन है. आप बरमूडा भी ट्राई कर सकती हैं. हाई वेस्ट शॉर्ट या स्कर्ट स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट करती है. इन्हें ट्राई करें.शॉर्ट ड्रेसेज़ या ट्यूनिक भी इस मौसम में बेस्ट हैं.डेनिम भले ही इस मौसम में आउट हो लेकिन डेनिम शॉर्ट्स और स्कर्ट्स ज़रूर ट्राई कर सकती हैं. प्ले सूट्स ट्राई करें, ये आपको ट्रेंडी लुक भी देंगे और ये कंफर्टेबल भी होंगे. अगर आपको इंडियन पहनना हो तो आप एंकल लेंथ टाइट्स के साथ कुर्ती ट्राई कर सकती हैं. आप थ्री फ़ोर्थ लेगिंग्स भी पहन सकती हैं. उसके ऊपर चाहें तो शॉर्ट कुर्ती या टी-शर्ट पहन सकती हैं. एंकल लेंथ पैंट भी पहन सकती हैं. इसे शर्ट के साथ या टी शर्ट और स्टोल के साथ पेयर कर सकती हैं.केप्रीज़ ट्राई करें. इस सीज़न में ट्रेंचकोट्स भी अच्छा ऑप्शन होते हैं. यंग क्राउड को ये काफ़ी पसंद आते हैं. आप चाहें, तो प्रिंटेडट्रेंचकोट सिलेक्ट कर सकती हैं या फिर प्लेन.ट्रांसपेरेंट लॉन्ग रेनकोट काफ़ी स्टाइलिश लगते हैं.श्रग भी इस सीज़न हॉट फेवरेट रहेंगे, उनको वॉर्डरोब में ज़रूर जगह दें. कलर कैसे हों? ये सीज़न है ब्राइट और बोल्ड कलर्स का. पॉप अप कलर्स भी आपको फ्रेश लुक देंगे.फ्लोरोसेंट और इलेक्ट्रिक कलर्स पहनें.वाइट और लाइट कलर्स पहनने से बचें क्योंकि ये भीगने पर पारदर्शी हो जाते हैं और गंदे भी जल्दी होते हैं.इसकी बजाय आप डार्क और बोल्ड कलर्स पहनें. पेस्टल में भी ब्राइट पेस्टल्स होते हैं आप इनको ट्राई करें.कलरफुल ब्राइट प्रिंटेड आउटफिट्स फ्रेश फ़ील देते हैं. अगर ओवर ऑल आउटफिट प्लेन है तो उसको ब्राइट या प्रिंटेड स्टोल या स्कार्फ़ से पेयर करें.इस सीज़न में पर्पल, वाइन, मेलो कलर्स भी काफ़ी हॉट रहेंगे. इसी तरह नेवी ब्लू, चॉकलेट, बॉटल ग्रीन, ब्रिक रेड, फ़ुशिया पिंक, मजेंटा जैसे कलर्स भी आपको फ्रेश फ़ील देंगे. एक्सेसरीज़/फ़ुटवेयर कैसे हों? हेवी, आर्टिफिशयल एक्सेसरीज़, ज्वेलरीज़ जितना हो सके कम यूज़ करें. मेटल और लेदर एक्सेसरीज़ भी अवॉइड करें.कलरफुल स्लिपर्स, पोल्का डॉट या ऐनिमल प्रिंट अंब्रेला, रेनकोट्स ट्राई करें. ट्रेंडी लुक के लिए गम बूट्स पहनें. ये शॉर्ट ड्रेसेज़ या शॉर्ट्स के साथ काफ़ी स्टाइलिश लगते हैं और काफ़ीसुविधाजनक भी होते हैं.कम हील्स की कलरफुल स्लिपर्स, स्लिप ऑन्स और जेली शूज़ भी बेस्ट ऑप्शन है.पॉपअप कलर्स के जेली शूज़ इस मौसम में काफ़ी नज़र आते हैं. ये आपको ट्रेंडी लुक देते हैं और बजट में भी होते हैं.वॉटरप्रूफ कलरफुल हैंड बैग या ब्राइट कलर का बैकपैक इस सीज़न के मस्ट हैव्स में से एक है, क्योंकि हैंडबैग्समॉनसून में कैरी करना असुविधाजनक होता है. बैकपैक में आपके हाथ फ्री रहते हैं और सामान भी सेफ रहता है. साथ ही ये आपको ट्रेंडी और यंग लुक भी देते हैं.आजकल जेली बैक पैक्स या हैंड बैग्स भी मिलते हैं जो काफ़ी अट्रैक्टिव लगते हैं और इस सीज़न के लिए परफेक्टचॉइस भी हैं.इसी तरह वॉटरप्रूफ रिस्ट वॉच भी ज़रूरी है. ब्राइट, नियॉन कलर्स के स्ट्रैप्स के साथ स्टाइलिश रिस्ट वॉच आजकलआसानी से मिल जाती हैं. इनको ट्राई करें.ऐसे ही वॉटरप्रूफ मोबाइल केस भी मिलते हैं ब्राइट कलर या जेली केस भी उपलब्ध हैं.वॉटरप्रूफ जैकेट्स हूडी के साथ हो तो और भी बेहतर होगा. आप स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ सेफ व प्रोटेक्टेडभी रहेंगी. क्या न पहनें? जैसाकि पहले भी बताया है हमने कि इस सीज़न में वाइट, डेनिम और लेदर न पहनें. लॉन्ग, फलोई ड्रेसेज़ न पहनें. ये असुविधाजनक तो होंगे ही, साथ ही ये जल्दी गंदे भी हो जाएंगे. आपका पैर भी इनमेंफंस सकता है.फ्लोरलेंथ आउटफिट, यहां तक कि लॉन्ग स्कर्ट्स या मैक्सी ड्रेस भी न पहनें. लेदर शूज़ और लेदर स्ट्रैप वॉच न पहनें. हाई हील्स इस मौसम के लिए नहीं हैं.लेदर हैंडबैग्स भी यूज़ न करें.लॉन्ग फुल लेंथ पैंट, जींस, बेल बॉटम्स इस सीज़न में ट्राई न करें.लॉन्ग और पफ़ स्लीव अवॉइड करें.पटियाला सलवार या चूड़ीदार की बजाय सिन्थेटिक फैब्रिक के टाइट्स या लेगिंग्स ट्राई करें. ये जल्दी सूख भी जातेहैं.हेवी सूट्स, हेवी साड़ी, हेवी वर्क वाले कोई भी कपड़े या सिल्क साड़ी न पहनें.मेकअप में भी हैवी फाउंडेशन, ब्लश आदि न लगाएं. लुक कैसे कम्प्लीट करें? माना ये मौसम मेकअप का नहीं है लेकिन इन दिनों सब कुछ सम्भव है इसलिए आप वॉटर प्रूफ़ मेकअप यूज़ करें. हैवी मेकअप की बजाय लाइट और नेचुरल मेकअप करें.स्किन को मॉइश्चराइज़ करना न भूलें, पर हां, वॉटर बेस्ड मॉइश्चराइज़र्स ही यूज़ करें.हां, इस मौसम में कलर्स के साथ आप एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं. इसलिए ब्राइट कलर के लिप कलर्स ज़रूर ट्राईकरें. पर ध्यान रहे कि वो वॉटर प्रूफ़ हों. इसी तरह वॉटरप्रूफ काजल और आई-लाइनर भी लगा सकती हैं.मेकअप अप्लाई करने से पहले बर्फ़ रगड़ लें, इससे मेकअप स्मज नहीं होगा और ज़्यादा टिकेगा. वैसे तो स्मज प्रूफ़ मेकअप भी मिलता है आजकल ज़्यादातर, वो यूज़ करें.आप नेचुरल कलर के आईशैडो भी ट्राई कर सकती हैं. ये आपको फ्रेश लुक देगा.वॉटरप्रूफ मेकअप किट रखें और अपने मेकअप किट में ड्राई टिश्यू पेपर्स, नैपकिन्स ज़रूर रखें.हेयर स्टाइल सिम्पल रखें और बाल गीले होने पर घर पहुंचते ही फ़ौरन उनको सुखा लें. सिल्की शर्मा
बात जब फ़ैशन और स्टाइल (Fashion and Style) की होती है तो हमारे ज़ेहन में सबसे पहले ख़्याल आता है…
कियारा आडवाणी (actress Kiara Advani) जितनी टैलेंटेड और प्यारी हैं उतनी ही स्टाइलिश और क्लासी (stylish and classy) भी. उनकी…
ख़तरों के खिलाड़ी 12 (Khatron ke khiladi 12) में जन्नत जुबैर रहमानी (Jannat Zubair Rahmani) भी एक कंटेस्टेंट हैं और…