अगर आपकी हाइट कम है और आप शॉपिंग करते समय अक्सर कंफ्यूज़ हो जाती हैं कि क्या यह मुझ पर…
फेस्टिव सीज़न में ट्रेडिशनल वेयर पहली पसंद होते हैं, लेकिन आजकल लोग एक्सपेरिमेंट करना भी पसंद करते हैं और फेस्टिव सीज़नमें भी वेस्टर्न व मॉडर्न लुक अपनाने से पीछे नहीं हटते. ट्तो जानते हैं कि इस फेस्टिवल सीजन क्या रहेगा इन और क्या आउट? ट्रेडिशनल वेयर फेस्टिवल की पहली पसंद होता है, क्योंकि ये कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होता. आप ट्रेडिशनल वेयर को मिक्स मैच करके मॉडर्न लुक क्रिएट कर सकती हैं. अगर ट्रेंड्स की बात करें तो बार्बी पिंक आजकल काफ़ी इन है और इस फेस्टिव सीजन भी वो हॉट ट्रेंड रहेगा. मेश और क्रोशे ड्रेसेज़ भी काफ़ी इन होंगे. हैवी वर्क वाली फ़्लेयर्ड पैंट्स आपको देंगी परफ़ेक्ट फेस्टिव लुक. वैसे तो फेस्टिवल की पहचान होती है ब्राइट कलरफुल कपड़ों से, लेकिन इस सीजन पेस्टल कलर्स भी काफ़ी इन रहेंगे. फ़्रिंजेस काफ़ी समय से ट्रेंड में हैं और वो बने रहेंगे. आप उनको हर आउटफिट में देख सकते हैं. डिस्को बॉल लुक फेस्टिवल में फ़ेवरेट रहेगा. मेटालिक ओवरलोड लुक भी आपको देगा परफ़ेक्ट फेस्टिवल स्टाइल. मेटालिक्स, सीक्वेंस, ब्लिंग, मिरर, शिमर, शाइन आपइनमें से कुछ भी बेहिचक ट्राय कर सकती हैं. अनारकली ड्रेसेज़ हमेशा से ट्रेंड में रहती हैं और इस फेस्टिव सीज़न में भी इन होगा. सीक्वेंसवाला या कोई एंब्रायडर्ड टॉप भी पहन सकती हैं. ये आपको परफेक्ट फेस्टिव लुक देगा आप साड़ी को डिफरेंट स्टाइल में ड्रेप करके अलग लुक क्रिएट कर सकती हैं, क्योंकि आजकल साड़ियों को अलग-अलग तरहसे ड्रेप किया जाता है. वैसे भी साड़ी तो ऑलटाइम फेवरेट है ही, इसलिए अपने फेस्टिव वार्डरोब में डिज़ाइनर साड़ी शामिल करें. लॉन्ग लहंगा टाइप घाघरा फेस्टिवल में इन होंगे. लहंगा-चोली के साथ लॉन्ग ट्रेडिशनल जैकेट पहनें. लहंगे के साथ क्रॉप टॉप पहनकर ऊपर से लॉन्ग ट्रेडिशनल जैकेट पहनकरआप अपना अलग स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं. इस सीजन नियॉन ट्राई करें, क्योंकि वो भी काफ़ी ट्रेंड में रहनेवाले हैं. वैसे भी नियॉन कलर्स सिंपल-सी ड्रेस को भी फेस्टिव लुकदेते हैं. हां, अगर बहुत ज़्यादा ब्राइट कलर्स आपको पसंद नहीं हैं, तो स़िर्फ टॉप्स में एक्सपेरिमेंट करें. लाइट लोअर के साथ नियॉनटॉप्स पहनें. आप ट्रेंडी टॉप को भी चोली की तरह पहन सकती हैं. हाई नेक टॉप, लेसी टॉप, क्रॉप टॉप, ब्लैक कलर टॉप, ब्लिंग या सीक्वेंसका टॉप- इनमें से कुछ भी पेयर कर सकती हैं. इसके अलावा इस सीजन में काऊबॉय बूट्स, पैराशूट पैंट्स और कैप्री कॉलर्स भी ट्रेंड में रहेंगे. अगर आप साड़ी में ही कम्फर्टेबल हैं तो साड़ी के फैब्रिक से लुक क्रिएट करें, क्योंकि फेस्टिवल टाइम ही होता है, जब आप हैवीसाड़ियां पहन सकती हैं. बनारसी से लेकर चंदेरी, सिल्क आदि. डिफरेंट लुक के लिए साड़ी के साथ वेस्टकोट ट्राई करें. ये ख़ूबसूरत लगता है.…
श्वेता तिवारी की लाड़ली बिटिया पलक तिवारी इन दिनों कामयाबी की ऊंचाइयों को छू रही हैं. एक तरफ़ जहां उन्होंने…
अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए रखा जानेवाला व्रत हरियाली तीज (Hariyali Teej) को बस दो दिन रह गए हैं.…
मौसम तो आते-जाते रहते हैं लेकिन आपके स्टाइल का मौसम हमेशा बरकरार और ऑन पॉईंट रहना चाहिए. फ़िलहाल समर सीज़न हैऔर आप दिखना चाहेंगी एकदम कूल, तो समर में फ़ैशनेबल लगना है तो फ़ॉलो करें इन समर ट्रेंड्स को… इस समर शीयर और सी थ्रू ड्रेसेज़ इन रहेंगी. ये काफ़ी लाइट और ब्रीदेबल होती हैं और आपको स्टाइलिश लुक भी देती हैं. वाइट समर का बेस्ट कलर माना जाता है और इस सीज़न वाइट टैंक टॉप ट्रेंड में रहेंगे. स्लिप टॉप्स भी ट्रेंड में रहेंगे. इसके अलावा ट्यूब टॉप्स भी इन होंगे. लॉन्ग जींस, स्लिट डेनिम स्कर्ट, स्लिट-फ़्लेयर्ड़ जींस इस सीज़न के हॉट फेवरेट रहेंगे. इसके अलावा बिना स्लिट के भी फ़्लेयर्डजींस भी समर में कूल लुक देंगी. इन्हें आप टैंक टॉप या शिफ़ॉन टॉप के साथ पेयर कर सकती हैं. मिनी ड्रेसेज़ इस सीज़न के लिए न सिर्फ़ कम्फ़र्टेबल रहती हैं बल्कि वो ट्रेंड में भी रहेंगी. हॉट पैंट्स, शॉर्ट्स और प्ले सूट भी आपको कूल लुक देंगे. बॉडी सूट इस सीज़न में काफ़ी हिट रहेंगे. शर्ट ड्रेसेज़ भी ट्रेंड में रहनेवाली हैं. शोल्डर कट, वन शोल्डर, ऑफ शोल्डरवाली शॉर्ट ड्रेसेज़ भी ट्राई करें. कार्गो पैंट्स और क्रॉप टॉप इस सीज़न का ट्रेंड है. प्लीटेड स्कर्ट भी इन रहनेवाली हैं. आउटफ़िट्स में ढेर सारी पॉकेट्स- ये स्टाइल लेटेस्ट ट्रेंड है इस समर. सुपर वाइड पैंट्स और जींस ट्रेंड में रहेंगी. कटआउट ड्रेसेज़ हाल ही के पॉप्युलर हुई हैं और ये इस सीज़न में भी इन होंगी. बात एक्सेसरीज़ की करें वाइड हेड बैंड्स, कलरफुल फ़ुटवेयर और नीयॉन एक्सेसरीज़ ट्रेंड में रहेंगी. बड़े शोल्डर पैड्स कमबैक करेंगे. ओवर साइज़्ड शर्ट्स भी कूल होंगी. मैचिंग प्रिंट सेट्स का ट्रेंड रहेगा इस समर.…
ऐसा नहीं होना चाहिए कि आप बिना सोचे-समझे अपने वॉर्डरोब को ज्वेलरी और एक्सेसरीज़ से भर दें. सिर्फ़ बेस्ट दिखने केलिए ऐसा करना रॉन्ग चॉइस है, क्योंकि ग़लत ज्वेलरी सिलेक्शन से आप क्लम्ज़ी और अनकम्फ़र्टेबल लगेंगी और आपकी ख़राब फ़ैशनसेंस ही सामने नज़र आएगी. वहीं राइट ज्वेलरी आपके लुक को पलभर में बना सकती है बेहद अट्रैक्टिव. किसी भी आउटफ़िट के लिए येसबसे स्ट्रॉन्ग ऐड-ऑन में से एक है क्योंकि एक राइट पीस से आपके स्टाइल सेंस की झलक मिल जाती है और वो आपके लुक को निखार सकता है. अलग-अलग पीसेज़ के साथ आउटफिट्स को एक्सेसराइज़ करने से आपका लुक पूरी तरह बदल सकता है. लेकिन कभी-कभी सही ज्वेलरी सिलेक्शन थोड़ा मुश्किल लगता है, ऐसे में फैशन और लाइफस्टाइल प्रोफेशनल आतिफ़ा अख्तर बता रही हैं पॉप्युलर नेकलाइनऔर उनके साथ पेयर किए जा सकने वाली एक्सेसरीज़-ज्वेलरीज़ की चीट शीट. क्रू नेक या हाई-राउंड नेकलाइन जब आप राउंड नेकलाइन का ब्लाउज़ पहनती हैं तो हेवी ज्वेलरी आपके आउटफ़िट के लुक को खराब कर सकती हैं, क्योंकि ये नेकलाइन कॉलर बोंस को कवर करती है, इसलिए इन ब्लाउज़ के साथ हार पहनने से बचना बेहतर है, खासकर अगर वो ब्रोकेड से बनेहों. एलीगेंट लुक के लिए बड़े स्टड या हेवी-लंबी बालियां,जैसे- झुमका या चांदबाली पहनी जा सकती हैं. हालांकि, बड़े फ़ंक्शन्स के लिए, नेकलाइन को कॉम्प्लिमेंट करते हुए नेकलेस ट्राई किए जा सकते हैं. अगर ब्लाउज़ सॉलिड कलर का है, तो लॉन्ग चेन आपके ब्लाउज़ की सिम्प्लिसिटी को बढ़ा देगी. बोट नेक, डीप राउंड या स्क्वायर नेक डीप कॉलरबोन या यहां तक कि बोट नेक जैसी नेकलाइन के लिए चोकर्स हैं परफेक्ट चॉइस. वे आपके कॉलरबोन पर फ़ोकस करते हैं, जिससे आप लम्बी नज़र आती हैं. चोकर के साथ स्टड ईयररिंग्स या छोटे हैंगिंग ईयररिंग्स पेयर करें. जब आप बोट नेक पहनती हैं तोझुमके और बड़े ईयररिंग्स परफेक्ट लगते हैं और कभी-कभी पतला चोकर भी कमाल का काम करता है. कॉलर नेक ब्लाउज़ में कॉलर नेकलाइन पिछले कुछ समय से बेहद पॉप्युलर है और ये आज एक ट्रेंड या फैशन बन गया है. टेक्सचर्ड या ब्रोकेडफैब्रिक से बने कॉलर ब्लाउज़ के साथ ज्वेलरी अच्छी नहीं लगती. आपके आउटफिट को और अधिक पंच देने के लिए सॉलिड कॉलरवाले ब्लाउज़ के साथ लंबी चेन पहनी जा सकती है. डीप वी नेकलाइन छोटे, चौड़े नेकलेस या स्टेटमेंट ज्वेलरी डीप वी नेकलाइन्स के साथ पूरी तरह से मेल खाती हैं. वे आपकी नेकलाइन को शेप देती हैं, जिससे आपको और अट्रैक्टिव लुक मिलता है. इसके अलावा, कुछ लॉन्ग-एंग्यूलर पेंडेंट वी-नेक साड़ी-ब्लाउज़ के लिए वॉल्यूम काकाम करते हैं. स्वीटहार्ट नेकलाइन स्वीटहार्ट नेकलाइन पहनते समय हमेशा बैलेन्स करने की कोशिश करें ताकि इस ब्रॉड नेकलाइन का लुक अच्छा लगे. छोटी चेन वालास्टेटमेंट नेक पीस जो नेकलाइन के क्लोज़ हो, उसे ट्राई करें. मेटल या स्टोंस का चंकी और बोल्ड नेकपीस इस नेकलाइन को कॉम्प्लिमेंटकरके आपके पूरे लुक को बेहद अट्रैक्टिव बना देगा.…
ठंडी हवाएं… सर्द सुबह और शामें… गर्मागरम चाय… सर्द मौसम कई लोगों का सबसे पसंदीदा मौसम होता है. इसकी एक वजह ये भी हैकि स्टाइल और फ़ैशन के नज़रिए से भी ही मौसम बेस्ट माना जाता है. ऐसे में बहुत ज़रूरी है कि आप लेटेस्ट ट्रेंड्स के बारे में समय रहतेही जान लें ताकि आप न सिर्फ़ रहें विंटर रेडी बल्कि लगें फैशनेबल और स्टाइलिश. जानें एक्स्पर्ट टिप्स और अपने वॉर्डरोब को बेस्टविंटर आउटफ़िट्स से सजा लें… प्रिंट्स, टेक्सचर्स और निट अगर आपका विंटर वॉर्डरोब सही परफेक्ट है तो सर्द हवाओं और सर्द मौसम से परेशान होने की कोई वजह नहीं. इस सीज़न का न्यूफैशन ट्रेंड प्रिंट और पैटर्न से जुड़ा है, हालांकि टेक्सचर्स और निटेड आउटफ़िट्स को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए, क्योंकि वोलुक में अट्रैक्शन अड्डे करते हैं. टेक्सचर्स और निट विंटर फैशन के स्टेपल हैं और ये आपको स्टाइलिश और एलीगेंट भी बनाते हैं. इसीतरह से फेदर्स और फर के पीसेज़ भी आपके स्टाइल को और भी खूबसूरत बनाते हैं. फ़ॉक्स लेदर फ़ॉक्स लेदर इस सीज़न विंटर के लिए मस्ट हैव है और इसकी पॉप्युलैरिटी को न तो आप बीट कर सकते और न ही नज़रअन्दाज़. लेदरआउटफ़िट्स, जैसे- सूट सेट, पैंट, जेगिंग, जैकेट, कोट और लेयर्स आसानी से किसी भी चीज़ के साथ आप पेयर और कैरी कर सकते हैं. यह किसी भी लुक को कम्प्लीट करता है, इस फैब्रिक को न्यूड, फ्लोरोसेंट, ब्राउन और ब्लैक शेड्स के साथ ऐड करें, ये आपके स्टाइलको बेहद आकर्षक बनाएगा. जब तक इस वर्ल्ड में फैशन का बोलबाला है, लेदर एक क्लासिक स्टाइल के तौर पर बना रहेगा. बाद एकबार महंगे लेदर आउटफ़िट्स में इन्वेस्टकरें और इसे अलग-अलग कपड़ों के साथ लंबे समय तक स्टाइल करें. वेलवेट वेलवेट विंटर्स के लिए बेस्ट ऑप्शन्स में से एक है, यह अपने अट्रैक्टिव और बेस्ट फिट व परफेक्ट फ़ॉल के लिए पॉप्युलर है. चाहे हमवेलवेट टॉप, ड्रेस, पैंट या जैकेट के लिए जाएं, यह हमें हमेशा ठंड से बचाकर गर्म रखता है. यह रॉयल लगता है और किसी भी स्टाइल केसाथ अच्छा लगता है. चाहे लोकल स्टाइल हो, देसी लुक हो या फिर वेस्टर्न ये आपको देता है फ़ेस्टिव लुक और इसीलिए आप इसेत्यौहारों में भी पहन सकते हैं. वेलवेट मोनोक्रोम लुक में डेप्थ ऐड कर सकता है और आपको कुछ ही मिनटों में रेडी कर सकता है. मोनोक्रोम इस ट्रेंड ने पिछले कुछ सालों से फैशन इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है. सिर से पैर तक किसी एक रंग को चुनकर उसे पहनने काअंदाज़ ही कुछ अलग होता है, ये काफ़ी अट्रैक्टिव भी लगता है. अगर आप ब्लैक या फिर वाइट जैसे सिंगल कलर को सिलेक्ट करते होतो फ़ैशन के लिहाज़ से कभी भी ग़लत सहित नहीं हो सकते. एक ही कलर के फ़ुटवेयर, ज्वेलरी, बेल्ट हाँ कोई भी एक्सेसरी आपको देंगेइंस्टेंट शोस्टॉपर लुक. स्टेटमेंट हील्स और बैग्स आपके ओवरऑल लुक को और आकर्षक बनाने में मदद करते हैं. मोनोक्रोम लुक एकबहुत ही क्लीन और अट्रैक्टिव स्टाइल देता है, इसलिए अपने वॉर्डरोब में इसके लिए ज़रूर जगह रखें. ओवरसाइज़्ड आउटर वेयर टी-शर्ट से लेकर पफर्स से लेकर ब्लेज़र और कोट तक, एक बहुत ही क्लीयर फैशन ट्रेंड है. ओवरसाइज़्ड स्टाइल लोकल डिजाइनर्स सेलेकर इंटरनेशनल रनवे तक आजकल ट्रेंड में है और आप इसे विंटर का मेजर फ़ैशन ट्रेंड भी मान सकते हैं. इसकी ख़ासियत ये है कि येस्टाइलिश लगने के साथ-साथ काफ़ी कम्फ़र्टेबल भी होते हैं. आप इसमें बॉक्सी ब्लेज़र, नी कोकून कोट, बॉम्बर जैकेट, पफी और बड़ेशोल्डर्स ट्राई कर सकते हैं ये स्टाइल वाक़ई इस विंटर में आपके लुक को और भी अट्रैक्टिव बना सकता है. टोनल ड्रेसिंग यह स्टाइल अब नेक्स्ट लेवल पर जा चुका है. टोनल ड्रेसिंग एक कलर को सिलेक्ट करके उसी कलर से पूरे आउटफिट को क्रिएट करनाहै. आप इसमें टेक्सचर के साथ प्ले कर सकते हैं ताकि हर पीस दूसरे से अलग हो और हर पीस स्टैंड आउट हो. इसमें आपकिसी भीकलर के साथ प्ले कर सकते हैं, जैसे- कैमल, पिंक, ग्रे, ब्राउन या फिर कोरल. Y2K फ्लैशबैक आपने 90 के दशक की फिल्में और गाने तो देखे ही होंगे, उस ज़माने का फैशन काफ़ी प्लेफुल हुआ करता था. हम सभी जानते हैं किफैशन एक साइक्लिक और सीज़नल होता है. कुछ सालों बाद वही स्टाइल लौटकर आ जाता है, Y2K फैशन इन दिनों मेनस्ट्रीम बनगया है और Gen Z इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. Y2K फैशन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के साथ-साथ रनवे पर भी सबसे प्रॉमिनेंट है. बेबी टीज़, बैंडेज ड्रेसेस, प्लेटेड मिनीस्कर्ट्स, फ़्लेश-फ्लैशिंग यानी रीवीलिंग क्रॉप टॉप्स, लो राइज आदि बेहद पॉप्युलर हैं इस विंटर में. फिटेड आउटफ़िट्स जैसा कि हम सभी जानते हैं कि ओवरसाइज़्ड स्टाइल ट्रेंड में हैं, लेकिन ये भी ध्यान रहे कि फिटेड या टेलर्ड स्टाइल कभी भी आउट ऑफ़ट्रेंड नहीं होते. इन्हें ब्रंच वेयर, पार्टी वेयर या ऑफिस वेयर के लिए भी पहना जा सकता है. इस तरह के आउटफ़िट्स आपकी स्किन केलिए विंटर में फ़र्स्ट या आउटर लेयर की तरह की तरह काम करते हैं और इसीलिए आप विंटर में एक सुरक्षा कवच के तौर पर इनकोसिलेक्ट कर सकते हैं, क्योंकि यह आपके शरीर को गर्म रखने का बेस्ट, ईज़ी और आइडियल तरीका है. लेकिन हां, इस तरह के स्टाइलमें किसी भी तरह के रैशेज़ या स्किन एलर्जी या अन्य परेशानी से बचने के लिए हमेशा सॉफ़्ट आउटफ़िट्स ही सिलेक्ट करें. लेयरिंग…
त्योहारों के मौसम में भारतीय पहनावा, ख़ासकर साड़ी, लहंगा चोली व सलवार सूट आकर्षक और ख़ूबसूरत लगते हैं. आप किसी…
फ़ेस्टिवल का मौसम ही होता है सजने-संवरने का और हमारे त्योहारों की ख़ासियत यही है कि ये जोश, उमंग से भरपूर होने के साथ-साथ संस्कृति व परंपरा से जुड़े होते हैं और यही वजह है कि इस मौक़े पर हम अपने पारम्परिक लिबास यानी ट्रेडिशनल वेयर को हीचुनते हैं. ऐसे में महिलाएं ख़ासतौर से साड़ी ही पहनना पसंद करती हैं, लेकिन आपकी साड़ी परफेक्ट और स्टाइलिश लगे इसके लिएज़रूरी है कि आप उसे सही शेपवेयर और ब्लाउज़ के साथ पेयर करें जो खूबसूरती भी बढ़ाए और सुविधाजनक भी हो. ऐसे में ज़िवामे लाया है ख़ास फ़ेस्टिवल के लिए स्टाइलिंग और गिफ़्टिंग आयडियाज़… जो आपको देंगे इंस्टेंट स्टाइलिश और परफेक्टलुक. साड़ी शेपवियर - इस शुभ मौसम को शानदार साड़ियों से ख़ास बनाएं. आप चाहें तो अपनी मॉम की कोई साड़ी भी पहन सकती हैं. चाहेपूजा में लंबे समय तक खड़े रहना हो या किसी के घर जाना ही, हर मौक़े पर आपको ये साड़ी शेप वेयर देंगे 12 घंटे का आराम. यहपॉलियामाइड स्पैन्डेक्स कपड़े से तैयार किया गया है जो सॉफ़्ट और लाइट होता है और आपकी साड़ी को देता है सही शेप. रिवर्सिबल साड़ी शेपवियर- यह एक ट्विस्ट के साथ आता है. ये उन दिनों के लिए परफेक्ट है जब आपको एक साथ कई इवेंट्स औरफ़ंक्शंस अटेंड करने होते हैं. इसे 2-इन-1 कलर्स के साथ तैयार किया जाता है. इसकी ख़ासियत ये है कि इसकी ब्रॉड बेल्ट स्किन कोइरिटेट नहीं करती और ये आपके मूवमेंट को भी आसान बनाता है. ब्लाउज़ ब्रा- यह एक ब्लाउज़ भी है और यह एक ब्रा भी है, जी हां, यह दोनों है! तो अपनी मनपसंद साड़ी को ब्लाउज़ ब्रा के साथ पेयरकरें और पाएं अल्ट्रा-कूल लुक. इसके पैडेड कप्स आपको देंगे परफेक्ट शेप और इसके भीतर ही ब्रा बनी हुई है जो आपको बेहदसुविधाजनक और सेक्सी लुक देगा. आप अपनी पसंद से चाहें तो वायर्ड या नॉन-वायर्ड ब्रा चुनें. आपके एथनिक लुक में ये दे ऐड करेगाएक्स्ट्रा ओम्फ फ़ैक्टर. तो देर किस बात की हो जाएं दिवाली पार्टी के लिए रेडी. आप चाहें तो अपनी फ़्रेंड को या हसबैंड अपनी वाइफ़ को ये गिफ़्ट भी कर सकते हैं और उनको इस दिवाली व फ़ेस्टिवल सीज़न में देसकते हैं बेहतरीन सरप्राइज़.
इस सीज़न फ़ेस्टिवल की रौनक़ें फिर लौट आई हैं और ऐसे में ज़ाहिर है सभी लोग ज़्यादा ख़ुश और उत्साहित हैं. तो क्यों न आप भी इससीज़न में सजने-संवरने के लिए हो जाएं फ़ेस्टिव रेडी और हम आपके लिए लाए हैं फ़ेस्टिवल फ़ैशन ट्रेंड्स, जो आपके लुक को ट्रेंडीबनाने में आपकी मदद करेंगे… इन स्टाइल टिप्स और कलर ट्रेंड्स के साथ अपने फेस्टिव लुक को को बनाएं स्टाइलिश और फ़ैशनेबल… सबसे पहले हम बात करते हैं कलर ट्रेंड्स की, जो आपके मूड और लुक को बनाएंगे और भी बेहतर… इसके बारे में विस्तार से जानकारीदे रही हैं- द लेबल बार ऑनलाइन फ़ैशन स्टोर की फ़ाउंडर और डायरेक्टर वंदना सिंह पेस्टल पेस्टल और ड्यूल टोन कभी भी फेल नहीं होते हैं और इस फ़ेस्टिवल सीज़न ये सबसे पॉप्युलर कलर ट्रेंड्स होंगे. इसमें भी कोरल औरपीच सबसे ज़्यादा पॉप्युलर होंगे. भले ही कुछ डार्क कलर्स ज़रूर स्टैंड आउट होते हैं, लेकिन पेस्टल कलर्स का अट्रैक्शन कुछ अलग हीहोता है. पेस्टल उन लोगों के लिए बेहतर ऑप्शन भी है, जो सटल, क्लासी लुक पसंद करते हैं और ब्राइट कलर्स के साथ एक्सपेरिमेंटकरना पसंद नहीं करते. ब्राउन्स इसका अलग ही चार्म है और ऑटम/फेस्टिव' कलेक्शन में रस्ट-ब्राउन को बेहद पॉप्युलर और इम्पॉर्टेंट कलर माना जाता है. ये आपकेलुक को एक अलग ही अपील देता है. कंट्रास्ट को बैलेन्स करने के लिए कुछ ज्वेलरी, बोल्ड शूज़ और ब्राइट स्लिंग पर्स ऐड करें. सिल्वरएक्सेसरीज़ आपके आउटफिट को अलग ही चार्म देगी. मरून फ़ेस्टिवल का फ़ेवरेट कलर होता है रेड और मरून. हमारे फ़ेस्टिवल्स और शादियां बिना रेड के टच के अधूरी रहती हैं. बात मैरून की करेंतो वो ये एलीगेंट, ग्रेसफुल और ड्रामैटिक तो है ही, साथ ही उसमें फ़ेस्टिवल का एहसास भी होता है. फ्यूज़न मेकअप और एक्सेसरीज़ केसाथ इसे पावरफुल स्टेटमेंट बनाएं. वाइन वाइन को रॉयल कलर माना जाता है और इंडियन स्किन टोन के लिए ये बेस्ट कलर है, क्योंकि ये हर इंडियन स्किन टोन को सूट करताहै. कपड़ों से लेकर ब्राइडल ट्रूज़ो और मेकअप ट्रेंड तक हर फैशन सेट में वाइन ह्यू फ़ेवरेट रहा है. यदि आप पारंपरिक रंगों से कुछ अलगचाहते हैं, तो डीप वाइन टिंट चुनें, जिसे हाल ही में फ़ेस्टिवल कलर्स की लिस्ट में ऐड किया गया है. इस कलर को पैशन, रोमांस, सोफ़िस्टिकेशन और लग्ज़री से जोड़कर देखा जाता है. हॉट पिंक फ़ेस्टिवल कलर्स की बात हो तो हॉट पिंक को कैसे भूल सकते हैं. अगर आप फैशनेबल दिखना चाहते हैं, तो पिंक कलर के आउटफ़िट्सके साथ अपना फैशन गेम दिखाएं. हॉट पिंक को आप नाइट के साथ-साथ डे-टाइम में भी पहन सकते हैं. ये कलर हमेशा अपना मैजिकदिखाता है. ये कलर हैप्पीनेस और फ़ेस्टिवल मूड को खूबसूरती से बढ़ाता है. ग्रीन ग्रीन के कुछ शेड्स में बहुत ज़्यादा अट्रैक्शन होता है, जिसे आप फ़ेस्टिवल के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. नवरात्रि से लेकर दिवाली पूजनतक, ग्रीन कलर आपके फ़ेस्टिवल मूड को और भी कलरफुल और ब्राइट कर देता है. शिफॉन और एम्ब्रॉयडरी में ए-लाइन मैक्सी ड्रेस यासिर्फ एक सिल्क ग्रीन स्टोन स्टडेड कुर्ती, इस कलर को सिल्वर एक्सेसरीज़, गोल्ड-टोन्ड वॉचेज़ और स्टेटमेंट फ़ुटवेयर के साथ पहनें, इस कलर की और आपके फ़ेस्टिवल लुक की ब्यूटी और बढ़ जाएगी. पीकॉक ब्लू (मोरपंख) आज हम सभी अपने स्टाइल और डिजाइन में कुछ न्यू और डिफरेंट चाहते हैं. अगर आप इस फेस्टिव सीज़न में हेड टर्नर बनना चाहती हैं, तो अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ एक खूबसूरत पीकॉक ब्लू ड्रेस पहनें. ये कलर फ़ेस्टिवल लुक कोऔर भी ब्राइट बनाता है. वाइट वाइट न सिर्फ़ स्टाइलिश लगता है बल्कि इसे टाइमलेस कलर माना जाता है. इसमें क्लास, सोफ़िस्टिकेशन, कामनेस है. ये सूदिंग औररॉयल कलर है. ये सभी कलर्स और स्किन टोन को कॉम्प्लिमेंट करता है और कभी भी आउट ऑफ़ ट्रेंड नहीं होता. यलो-गोल्ड…