Entertainment

अष्टमी के पावन पर्व पर शिल्पा शेट्टी ने बेटी समीशा के पैर चूमकर की कन्या पूजा, बेटी के नन्हे पैरों को धोकर आरती उतारती दिखीं एक्ट्रेस… (‘Celebrating The Auspicious Occasion Of Ashtami Today Starting With The Kanya Pujan With Our Own Devi Samisha’ Writes Shilpa Shetty As She Performs Kanya Puja With Daughter)

आज अष्टमी के मौक़े पर शिल्पा शेट्टी ने पूजा का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो घर पर अपनी बेटी समीशा के साथ अष्टमी सेलिब्रेट करती दिखीं. शिल्पा ने पहले बेटी के पैर चूमे, फिर उसके नन्हे पैरों को धोकर पूजा की शुरुआत की.

एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है- अष्टमी के शुभ अवसर के जश्न में कन्या पूजन की शुरुआत हमारी अपनी देवी समीशा के हो रही है. सर्वोच्च देवी महागौरी सभी को समृद्धि, प्रेम और शांति का आशीर्वाद दें.

शिल्पा का ये वीडियो वायरल हो रहा है. शिल्पा इसमें बेटी की आरती उतारती दिख रही हैं और समीशा के साथ उनका क्यूट पेट डॉग भी है जो काफ़ी उत्सुकता से आरती की थाली देख रहा है.

वीडियो https://www.instagram.com/reel/C50IWHnSGfY/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==

समीशा और डॉगी के गले में देवी की चुनरी भी नज़र आ रही है. समीशा ने वन साइड क्यूट पोनी टेल बना रखी है और वो बहुत प्यारी लग रही हैं. आरती के बाद शिल्पा बेटी को प्रसाद खिलाते भी दिखीं. एक्ट्रेस ने पूजा और प्रसाद की झलकियां दिखाई हैं जिसमें पूरी, हलवा और सब्ज़ी काफ़ी स्वादिष्ट लग रही है.

फैन्स को भी ये वीडियो पसंद आ रहा है और वो कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है कि ये आप क्यों कर रही हैं,आपके पति राज कुंद्रा प्रोड्यूसर साहब को कहें कन्या पूजा करने के लिए.

Geeta Sharma

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः मेट्रो… इन दिनों- रिश्ते और प्यार से जूझती रोमांटिक म्यूज़िकल जर्नी… (Movie Review: Metro… In Dino)

रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…

July 4, 2025

पहला अफेयर- तीन दिवसीय प्यार! (Love Story- Teen Divasiy Pyar)

वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…

July 4, 2025

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025
© Merisaheli